Last updated on November 11th, 2023 at 03:24 pm
एमसीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is MCA course? Information related to its subjects, qualifications and fees | MCA Course Details Hindi
अपने छात्रों के लिए पाठ्यक्रम की अवधि को अधिक लचीला बनाने के लिए एमसीए विषयों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष से अधिक है और पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में फैला हुआ है। सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों दृष्टिकोण एमसीए पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम में शामिल हैं।
एमसीए के पाठ्यक्रम में एमसीए विशेषज्ञताओं में नेटवर्किंग, सिस्टम प्रबंधन, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, एआई, संगठनात्मक व्यवहार, व्यवसाय प्रोग्रामिंग आदि शामिल हैं, और पाठ्यक्रम पूरा होने पर स्नातकों के लिए एमसीए नौकरी के दायरे को व्यापक बनाता है। आज की हमारी यह पोस्ट एमसीए के कोर्स से सम्बन्धित है की आप इसे कैसे कर सकते है और इस से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी इसमें दी गयी है |
मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
MCA का पूरा नाम Master of Computer Application है | MCA तीन साल का डिग्री कोर्स है , आज के समय में कंप्यूटर इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है | आज के समय मे कंप्यूटर सीखना तो आम बात हो गयी है लेकिन अब लोग इसमें भी कुछ नया करने के लिए मेहनत करते हए दिखाई दे रहे है | MCA कंप्यूटर और सूचान प्रौद्योगिकी से सम्बंदित ही कोर्स है |
जो छात्र MCA करना चाहते है उन छात्र के पास कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी मे Graduation जो किसी भी Recognized University से पूरा होना जरुरी है | यानी जिन छात्र ने BCA, B.Sc. पूरा किया हुआ है वो MCA में प्रवेश ले सकते है और साथ में उन छात्र के पास 12 th में Mathematics या Statistics Subject होना जरूरी है | MCA के लिए प्रवेश परीक्षा भी होते है जो देने बहुत अनिवार्य होते है | जिसे All India MCA Common Entrance Test कहा जाता है |
MCA मे कुल 6 Semester होते है | First Semester पर आम तौर पर मूल विषय होते है 2nd Semester से 6th Semester तक Deep Knowledge के साथ Last Semester मे Project भी देना होता है | Project बनाने के लिए अलग अलग तरह की प्रोग्रामिंग भाषा जैसे C, C++, JAVA, PHP, MYSQL का प्रयोग किया जाता है |
बीवीएससी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
एमसीए विषय छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान की बुनियादी बातों और उनके अनुप्रयोगों की गहन समझ प्रदान करते हैं। एमसीए में विषय संगोष्ठियों, परियोजनाओं, अनुप्रयोगों और प्रयोगशाला प्रथाओं के साथ कक्षा व्याख्यान का मिश्रण हैं। एमसीए पाठ्यक्रम के विषय न केवल आवेदन अवधारणाओं की एक आधुनिक या उद्योग-उन्मुख समझ प्रदान करते हैं बल्कि छात्रों को नौकरी उद्योग की मांगों के लिए भी तैयार करते हैं। एमसीए पाठ्यक्रम में शामिल होने से पहले, छात्रों को पाठ्यक्रम की मांग के लिए खुद को पहले से तैयार करने के लिए एमसीए पाठ्यक्रम पीडीएफ डाउनलोड करना चाहिए। एमसीए विषयों की सूची नीचे सूचीबद्ध है :
1 . मुख्य विषय
2 . वैकल्पिक विषय
होटल मैनेजमेंट में पीजीडी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
MCA Course करने के बाद छात्रों को बहुत सारी Field में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते है | MCA Course Computer से Related Course है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है | इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है | MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि –
MCA करने के बाद अगर आप की प्लेसमेंट किसी अच्छी कंपनी या किसी अच्छी पोस्ट की जॉब होती है तो आपको अच्छी Salary मिलती है | MCA के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम होगी लेकिन फिर भी आपको लगभग कम से कम 20,000 से 30,000 तक मिल सकते है और कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो जाती है | जैसे जैसे आपकी Promotion होगी आपकी Salary भी बढ़ जाएगी |
पीजीडीएम कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
MCA करने के बाद आपके पास जॉब के बहुत सारे विकल्प होते है जो की आप चुन सकते है और आज की इस पोस्ट में हम उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं | MCA करने के बाद आप को निम्न Sector में जॉब के अवसर उपलब्ध होते हैं :- MCA Course Details Hindi
एमटेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
MCA के बाद आपका एक स्टेटस बन जाता है जो की आपकी जॉब को Represent करता है :
एमबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
यदि आपको यह What is MCA ? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…