Last updated on November 11th, 2023 at 06:41 pm
मेहंदी कोन बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करे Mehandi Cone Manufacturing Business Hindi
मेहंदी की बात करे तो इंडियन संस्कृति में मेहंदी का बहुत बड़ा योगदान है क्योकि इंडिया के अन्दर महिलाएं सबसे ज्यादा मेहंदी लगाती है कोई भी त्यौहार या कोई प्रोग्राम हो सभी महिलाएं मेहंदी लगाती है लगभग सभी आयु वर्ग की महिलाएं हाथों और पैरों को सुंदर बनाने के लिए मेहंदी या मेहंदी का उपयोग करती हैं। साथ ही मेंहदी पाउडर एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर है। और यह बालों को कलर करने में भी मदद करता है। तो, यह एक हर्बल हेयर डाई भी है
इसलिए मेहंदी की अच्छी डिमांड होती है और इसकी डिमांड का कोई सीजन नही है यह सालभर चलती है क्योकि सालभर कोई न कोई त्यौहार या कोई प्रोग्राम आते है और इनकी डिमांड को देखते हुए आज बहुत से लोग मेहंदी का बिज़नेस करते है और अच्छे रुपये कमा रहे है मेहंदी का बिज़नेस कई प्रकार से शुरु किया जा सकता है जैसे मेहंदी का पाउडर बनांते है या मेहंदी कोन बना सकते है ऐसे कई प्रकार से बिज़नेस शुरु कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Mehandi Cone Making Business के बारे में बतायेंगे जिसे थोड़े से पैसे के अन्दर शुरु किया जा सकता है
ऐक्रेलिक बटन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
मेहंदी कोन बनाने का बिजनेस के मार्किट स्कोप
Mehandi Cone Making Business के मार्किट स्कोप की बात करे आज इस बिज़नेस के अच्छे स्कोप क्योकि आज कोई भी प्रोग्राम हो तो सभी महिलाये Mehandi Cone से Mehandi लगवाती है पहले powder को सीधा घोलके लगवाती थी लेकिन आज डिजाईन के लिए अच्छे Mehandi Cone का इस्तेमाल करती है इसलिए यह बिज़नेस बहुत अच्छा चलता है |
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Mehandi Cone Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Mehandi Cone Making project report
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Mehandi Cone Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Mehandi Cone banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Mehandi Cone banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है
मेहंदी कोन बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Mehandi Cone Manufacturing Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर आप घर से शुरु कर सकते है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
मेहंदी कोन बनाने के बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Mehandi Cone Manufacturing Udyog कोई भी Business शुरु करते है और उसे किसी ब्रांड के नाम से बेचना चाहते है तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती है |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- Business Registeration
- GST Number
- Business pan card
मेहंदी कोन बनाने के बिज़नेस के लिए कच्चा माल या मशीन
Required Machinery and Raw materials :- Mehndi Manufacturing के लिए प्रयुक्त होने वाला मुख्य Raw Material मेहँदी के पत्ते अन्य हर्बल एवं सुगर है | जहाँ तक मशीनरी एवं उपकरणों की बात है उनकी लिस्ट निम्नवत है।
- पल्वराईज़र मोटर इत्यादि के साथ (Pulveriser with Motor and Other Accessories)
- Grinding machine
- चलनी (Sieves)
- Pouch Sealing Machine
- Weighing Balance
Raw Materials की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है ।
- मेहंदी के पत्ते (Mehndi Leafs)
- अन्य हर्ब एवं Sugar
- पैकेजिंग सामग्री |
मेहंदी कोन बनाने के बिज़नेस के लिए मार्केटिंग
Mehandi Cone Manufacturing Business Marketing :-मार्केटिंग के लिए आप रिटेल और होलसेल दोनों तरह से मार्किट में बेच सकते है जब प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाता है तो सबसे पहले उसकी मार्केटिंग करे क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है प्रोडक्ट के कुछ सेम्पल लोगों को बिना पैसे के देने होंगे ताकि वो आपके प्रोडक्ट को उपयोग में लेकर खरीदने के लिए संतुष्ट हो सके |
मेहंदी कोन बनाने के बिज़नेस के अन्दर कमाई
इस बिज़नेस के अन्दर आपको एक कोन के उपर 5 रुपये खर्चा करना पड़ता है और उसे 7 से 8 रुपये में रिटेल को बेच सकते है इस हिसाब से एक कोन के ऊपर 2 से 3 रुपये बचा सकते है है तो दिन में 1000 कोन बनांते है तो आराम से प्रतिदिन 2000 से 3000 रुपये कमा सकते है |
यदि आपको यह Mehandi Cone Manufacturing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Mehandi Cone Banane ka business