Last updated on April 18th, 2024 at 01:09 pm
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप कैसे ले MFC Car Dealership Hindi
Mahindra First Choice भारत में एक यूज्ड कार कंपनी है जो सभी कंपनी की पुरानी कार खरीदने और बेचने का काम करती है यह महिंद्रा की ही एक सहायक कंपनी है जो यूज्ड कार की नंबर 1 कंपनी है और यह कंपनी पिछले कुछ से ज्यादा ग्रोथ कर रही है और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस भारत में 270+ शहरों में 500+ आउटलेट के साथ भारत का सबसे बड़ा कार मार्ट बन चुकी है |
Exide Batteries डीलरशिप कैसे ले Exide Batteries Dealership Hindi
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप कैसे ले Mahindra First Choice Franchise
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सफल होने का सबसे बड़ा कारण यह कंपनी Mahindra Group का part है Mahindra Group conglomerate holding company दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में अपना बिज़नेस कर रही है और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस कंपनी की भी स्कीम है की आने वाले कुछ सालो में भारत में 1800 से अधिक महिंद्रा फर्स्ट चॉइस आउटलेट ओपन किये जाये तो यदि कोई भी MFC Car Dealership Hindi की डीलरशिप लेना चाहता है तो इस artical में आपको महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप के बारे में बतायेंगे |
Hero Bike Dealership कैसे ले How to Start Hero Moto Corp Dealership
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप क्या है ? Mahindra First Choice Dealership
What Is Mahindra First Choice Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Mahindra First Choice भी अपनी नई नई यूज़ कार एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है |
Philips डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बनें Philips Dealership Hindi
Mahindra First Choice Dealership के अन्दर पुरानी कार खरीदने और बेचने के उपर कमीशन दिया जाता है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती है क्योकि आपको एजेंसी ओपन करनी है कस्टमर कार बेचने और खरीदने आपके पास आएंगे आपको सभी कार की रिपेयरिंग करके उनको अच्छी कीमत पर बेचनी है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक बहुत बड़ी कंपनी के साथ बिज़नस करने का मौका और अच्छे पैसे कमा सकते है |
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस Franchise के प्रकार (MFC Car Dealership Hindi)
Mahindra First Choice Franchise Options यदि कोई महिंद्रा फर्स्ट चॉइस कार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो आपको बता दे की कंपनी दो प्रकार की महिंद्रा फर्स्ट चॉइस फ्रेंचाइजी देती है जैसे :-
महिंद्रा फर्स्ट Choice Wheels:- Mahindra First Choice इस Franchise में पुरानी कार खरीदनी है और बेचनी है इसमें कंपनी कार के हिसाब से कमीशन देती है जैसे कार की कीमत के उपर कुछ % कमीशन कंपनी द्वारा दिया जाता है इसमें यदि चाहे तो सर्विसेज की सुविधा दे सकते है |
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप कैसे ले Mahindra First Choice Franchise
Mahindra First Choice Services (MFCS) :- Mahindra First Choice Services (MFCS) Mahindra Group की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है यह भारत भर में स्थित मल्टी-ब्रांड सर्विस सेंटर चलाती है इसकी भी Franchise Mahindra First Choice कंपनी द्वारा दी जाती है इसमें सभी कंपनी की कार सर्विसेज सुविधा प्रदान की जाती है |
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस Franchise के लिए जरुर जमीन
यदि कोई भी व्यक्ति महिंद्रा फर्स्ट चॉइस Franchise लेना चाहता है तो उसको ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर छोटी एजेंसी ओपन करनी पड़ती है लेकिन उसके अन्दर कस्टमर के बेठने के लिए अच्छी जगह होनी चाहिए और अच्छी पार्किंग की सुविधा भी होनी चाहिए ताकि कोई कस्टमर आये तो उसको उसको किसी चीज की कोई समस्या न आये और आसानी से डील कर सके
Sony डीलरशिप कैसे ले Sony Dealership In India Hindi
- Lounge = 200 Square Feet. To 700 Square Feet
- Work Area = 700 Square Feet. To 1000 Square Feet
- Parking Area For Car = 500 Square Feet. To 1000 Square Feet
- Total Space =2000 Square Feet. To 3000 Square Feet
जमीन से सबंधित Company Rule
- जमीन के उपर कोई भी Government Objections नही होना चाहिए |
- land On Road होनी चाहिए |
- गाँव के अन्दर कंपनी Franchise Dealership नही देती है
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप के लिए जरुरी Investment
Investment Required to Start Mahindra First Choice Franchise कोई भी व्यक्ति जो Mahindra First Choice Franchise लेना चाहता है तो उसके इन्वेस्टमेंट भी जरुरी है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कोई भी बिज़नस करना नामुनकिन के बराबर है तो इसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के उपर निर्भर करती है जैसे यदि किसी सिटी के अन्दर MFC Car Dealership Hindi लेकर बिज़नस करना चाहते है तो जमीन बहुत महंगी और वंहा किराया भी बहुत ज्यादा देना पड़ेगा और यदि जमीन खुद की है तो बहुत बहुत सरे पैसे बच जायेंगे |
Samsung डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले || Samsung Distributorship Hindi
Fixed Investment :-
- Land Cost = Around Rs.20 Lakhs To Rs.50 Lakhs
- Agency Building Cost = Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.1 Lakhs To 2 Lakhs
Variable Investment:-
- Staff Salery = Around Rs.1 Lakh To 2 Lakhs Per Month
- Other Charge = Minimum Rs. 2 Lakhs
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप के लिए जरुरी Document
Document Requirement of Mahindra First Choice Franchise :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
JSW Steel डीलरशिप कैसे ले JSW Steel Dealership Hindi
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस फ्रेंचाइज के लिए पात्रता (MFC Car Dealership Hindi)
Eligibility for Mahindra First Choice Franchise यदि कोई Mahindra First Choice Franchise लेना चाहता है तो कंपनी के कुछ पात्रता Eligibility criteria है जैसे ;
- Minimum age of applicant: 21 years.
- Maximum age of applicant: 55 years.
- Minimum employment: कम से कम 3 साल
- Minimum annual income: 60000.
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस फ्रेंचाइज के लिए Application Process
Mahindra First Choice Franchise Application Process महिंद्रा फर्स्ट चॉइस फ्रेंचाइज के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है यदि ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम निचे स्टेप To स्टेप आपको बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Lazer Distributorship कैसे ले Lazer Distributorship Hindi
- सबसे पहले आप Mahindra First Choice को ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahindrafirstchoice.com/पर जाये
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप कैसे ले Mahindra First Choice Franchise
2. Website के होम पेज पर आपको एक आप्शन मिलेगाPARTNER WITH US उसके उपर क्लिक करे
3. उसके बाद दो आप्शन खुलेंगे Contact Us For Franchise और Franchise Advance इसमें से Contact Us For Franchise के उपर क्लिक करे
4. फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
महिंद्रा फर्स्ट चॉइस डीलरशिप कैसे ले Mahindra First Choice Franchise
5. इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद Submit कर दे उसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट कर लेगी |
MFC Car Dealership Hindi Contact Number
Mahindra First Choice Customer Care यदि आप Mahindra First Choice से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 102 4800.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Website: http://mahindrafirstchoice.com/partner-with-us
http://www.mahindrafirstchoiceservices.com/franchise
Microtek डीलरशिप कैसे ले Microtek Distributorship Hindi
Mahindra First Choice Wheels Ltd.
10th Floor, DLH Park, S.V. Road,
Near Goregaon West Telephone Exchange,
Goregaon (West).
Mumbai – 400062.
Phone: 1800 102 4800 (Toll Free)
Mobile: 5757555 (SMS)
Email: help.mfcw@mahindra.com
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
very nice
Hm mhindra company Ki agency lena chahte hai kaise le.. plzzz hme bathe.. guide kre .
Mai ballia uttarpradesh Ka rhne wala hu. 7800058591