Last updated on November 11th, 2023 at 07:24 pm
एमजी कार एजेंसी कैसे खोले MG Car Dealership Hindi
MG Motor Company एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो विश्व स्तरीय ऑटोमोबाइल कंपनी में आती है एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी है एम.जी. कार कंपनी लिमिटेड ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता थी जिसने मार्के को प्रसिद्ध बनाया एमजी कारों का प्रोडक्शन सन 1920 में विलियम मॉरिस ने शुरु की थी और आज दुनिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है |
ब्लू स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Blue Star Electronics Distributorship…
1952 में मॉरिस के नफ़िल्ड संगठन ने ब्रिटिश मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMC) बनाने के लिए ऑस्टिन के साथ विलय कर दिया। इसकी गतिविधियों को 1967 में BMC के MG डिवीजन का नाम दिया गया था आज कंपनी के पास दुनिया के अन्दर अच्छा नेटवर्क है जंहा से कंपनी अपनी कार को कस्टमर तक पंहुचाते है और धीरे धीरे कंपनी नई नई कार मार्किट के अन्दर लेके आ रही है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है तो कोई भी person यदि कार एजेंसी खोलना चाहते है तो MG Car Dealership (Agency) ले सकते है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है |
ये भी देखे :- Maruti Suzuki डीलरशिप कैसे ले
MG Motors Dealership Hindi :- What Is MG Motors Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह MG Motors भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है |
कामधेनु स्टील डीलरशिप कैसे ले Kamdhenu TMT Bars Dealership Hindi
Car सेल और स्पेयर Part और Car सर्विसेज के लिए डीलरशिप देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यह कंपनी आज दुनिया में बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है और बहुत सी जगह यह कंपनी अपनी एजेंसी ओपन करवाती है |
MG Motors Car franchise Type Hindi : MG Motors Car franchise डीलरशिप के साथ और भी डीलरशिप प्रोवाइड करता है जैसे MG Motors Service Center dealership hindi और MG Car spare parts dealership.सभी प्रकार की franchise ली जा सकती है यह सभी एक साथ भी ले सकते है और सभी अलग अलग भी ले सकते है |
Note:- कोई भी व्यक्ति यदि सभी चीज की डीलरशिप एक साथ लेना चाहे तो कंपनी से एक साथ सभी चीज की डीलरशिप ले सकता है |
Investment Required For MG Motors Car Dealership Cost यदि कोई भी MG Motors की Car की डीलरशिप लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा |
GS Caltex Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GS Caltex Lubricants Distributorship India Hindi
तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-
Fixed Investment :-
Variable Investment:-
Note:- MG Motors Car Dealership Cost उसके उपर निर्भर करती है की आप किस प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है उपर आपको सभी डीलरशिप एक साथ लेते है उसकी लागत के बारे में बताया है ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |
एवरेडी इलेक्ट्रिक बैटरी डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Eveready Battery Distributorship India Hindi
MG Motors Car Agency Area Requirement Hindi यदि MG Motors की डीलरशिप लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड करती है जैसे आप किसी भी कार एजेंसी के अन्दर देखते है सब चीजे मिलती है जैसे ; पार्किंग सर्विस सेण्टर ,Customer के बेठने की जगह सेल्स एरिया आदि तो MG Motors की car की एजेंसी के अन्दर भी यही चीजे होती है और company इन सभी चीजो के लिए जगह देखती है जिस से कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान कर सके तो यदि अच्छी जगह सही लोकेशन के उपर है तभी MG Motors car Dealership मिल सकती है
जमीन से सबंधित Company Rule
हॉकिन्स कुकवेयर डीलरशिप कैसे ले Hawkins Cookware Dealership Hindi
Document Requirement of MG Motors Car Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
Savsol Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Savsol Lubricants Distributorship India Hindi
How to Apply for MG Motors Car Agency Dealership यदि MG Motors डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए online और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे स्टेप by स्टेप बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
1.सबसे पहले आप MG Car की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
2. Home page के ऊपर आपको Dealership Application का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
3. फिर Form को पूरा भरने के बाद submit के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |
MG Car अपने डीलर को सभी मॉडल पर अलग अलग जैसे MG Hector, MG Gloster, MG Hector Plus, MG ZS EV, पर लगभग 8 से 8.5 प्रतिशत लाभ मार्जिन दिया जाता है उसके बाद सभी मॉडल पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है तो आपको लाभ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको हम इनका टोल फ्री नंबर निचे दे रहे है कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है |
यूनिमार्ट कैसे खोले Unimart Franchise Hindi
GENERAL ENQUIRIES 020 3917 5821
2008 – present UK only:
Tel: 020 3917 5821
Email – Please fill in the blanks as follows.
For Non-UK, please visit: classic.saicmg.com/global
1991 – 2007:
Technical and Parts Support – xpart.com
MG Key / Radio / Emergency Access Code – mgrccservices.com
Pre 1991:
Please visit: www.mgcc.co.uk OR mgownersclub.co.uk
इंडो फार्म ट्रैक्टर डीलरशिप कैसे ले Indo Farm Tractors Dealership Kaise Le Hindi
यदि आपको ये MG Motors Car Agency Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…