मोतीलाल ओसवाल सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले Motilal Oswal Sub Broker Franchise Hindi

Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am

मोतीलाल ओसवाल सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले Motilal Oswal Sub Broker Franchise Hindi

Motilal  ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक भारतीय विविध financial services फर्म है जो कई प्रकार के वित्तीय Products और सेवाओं की पेशकश करती है। कंपनी की स्थापना मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने 1987 में की थी

मोतीलाल ओसवाल फ्रैंचाइज़ मॉडल कई बिजनेस मॉडल में से एक है, जो इस फुल-सर्विस स्टॉकब्रोकर को संभावित बिजनेस टेकर्स के लिए पेश करना है। ब्रोकर का दावा है कि वह देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 570 शहरों और 2200+ स्थानों पर मौजूद है। इसके अलावा, लगभग 2300 बिजनेस पार्टनर एक बिजनेस मॉडल या दूसरे में गिरने से जुड़े हैं। इसने वर्ष 1999 में फ़्रेंचाइज़िंग के क्षेत्र में प्रवेश किया |

एंजेल ब्रोकिंग सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले

मोतीलाल ओसवाल सब ब्रोकर  फ्रेंचाइजी क्या है

 Motilal Oswal Sub Broker Franchise Franchise Hindi  :-  Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है

इसे  Franchise कहते है इसी तरह  Motilal Oswal  भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने brokerage सर्विसेज  कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |

Motilal Oswal Sub Broker Franchise  Overview

 

Motilal Oswal Sub Broker Full-service

  • Back-office Support
    • Risk Management
    • Business Operation Assistance
  • Stock Market Research and Advice
    • Research Reports
    • Advisory
    • Strategies
  • Business development opportunities
    • Onboarding assistance
    • Mentorship programs
    • Technology support through an exclusive mobile app
  • Technology assistance through trading products
    • Trading platforms
    • Portfolio tools

मोतीलाल ओसवाल पार्टनरशिप मॉडल

Motilal Oswal Partnership Model :- कुल मिलाकर, यह full-service stockbroker इसके साथ काम करने के इच्छुक संभावित व्यवसायों को 4 विभिन्न प्रकार के साझेदारी मॉडल प्रदान करता है। वे हैं:

  • Franchise
  • Remisier
  • Channel Partner
  • Employee to Entrepreneur Program

मोतीलाल ओसवाल फ्रेंचाइजी पात्रता

Motilal Oswal Franchise Eligibility :- मोतीलाल ओसवाल फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • शुरू करने के लिए एक बड़े ग्राहक आधार के साथ वित्तीय क्षेत्र में अच्छी और लगातार प्रतिष्ठा।
  • प्रारंभिक औपचारिकताओं को स्थापित करते समय ₹15k केnon-refundable registration fee का भुगतान करना पड़ेगा
  • फुल-सर्विस स्टॉकब्रोकर को ₹3 लाख की वापसी Refundable deposit। जब भी आप बिज़नेस छोड़ने का चुनाव करेंगे, यह आपको वापस कर दिया जाएगा। हालाँकि, आपको केवल मूल राशि ही मिलेगी और कोई ब्याज नहीं।
  • किसी भी स्ट्रीम में 2 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए – ब्रोकर / सब-ब्रोकर, रिमिसियर, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, फाइनेंशियल प्लानर, इंश्योरेंस एडवाइजर या ब्रोकर / सब-ब्रोकर का कर्मचारी।
  • शुरुआत में ₹5 लाख से ₹10 लाख का न्यूनतम निवेश करना पड़ेगा
  • अपने क्षेत्र में कार्यालय स्थापित करने के लिए कम से कम 150 से 200 वर्ग फुट का स्पेस की जरुँत पड़ती है

ज़ेरोधा सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले 

मोतीलाल ओसवाल फ़्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे

Motilal Oswal Franchise Requirement :- यदि कोई भी Motilal Oswal Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस  बनाना पड़ता है
  • Documentation required : – Motilal Oswal Franchise के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Motilal Oswal Franchise के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी  ​के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For  Motilal Oswal Sub Broker Franchise :-  यदि कोई भी  Motilal Oswal Sub Broker की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक ऑफिस  के लिए करनी पड़ती है  और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दरऑफिस बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |

  • Sub-Broker/Franchise =  ₹5 Lakh to ₹10 Lakh

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर franchise के लिए स्पेस

Land For  Motilal Oswal Sub Broker Franchise :-  इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक office चाहिए

  • Office :- 150 Square Feet To 200 Square Feet

Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले

मोतीलाल ओसवाल सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़

Documents  For Motilal Oswal Sub Broker Franchise

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

मोतीलाल ओसवाल सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे

How To Apply For Motilal Oswal Sub Broker Franchise :- यदि की भी person  Motilal Oswal Sub Broker Franchise  लेना चाहते ही तो  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे ;जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा और इनके Regional Office से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

मोतीलाल ओसवाल फ्रेंचाइजी रेवेन्यू शेयरिंग

जब आप ब्रोकिंग Business  के ब्रांड के तहत काम करते हैं, तो आपको अपने ग्राहक आधार के माध्यम से आपके द्वारा उत्पन्न ब्रोकरेज का एक विशिष्ट प्रतिशत हिस्सा प्रदान किया जाता है।

मोतीलाल ओसवाल Sub Broker Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Motilal Oswal Sub Broker Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top