Last updated on November 11th, 2023 at 03:25 pm
एमएससी कोर्स क्या होता है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is MSc course? Information related to its subjects, qualifications and fees | MSc Course Details Hindi
आज हमारा देश बहुत आगे बढ़ता जा रहा है इसका कारण है पढाई में सबको इंटरेस्ट लगना या मज़ा आना क्यूंकि लोगों में अब बहुत ज्यादा जागरूकता आ गया है और हर कोई अब पढ़ने के बारे में सोचने लगा है तो कई लोग का इंटरेस्ट अलग अलग डिग्री करने में होता है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको MSc Course के बारे में बतायेंगे की MSc क्या होता है ? एमएससी कैसे करे और इसकी क्या योगयता होती है ?
एमएमएस कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
एमएससी एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप एक रीसर्च के रूप में जॉब कर सकते है वैसे आप कई सारे चीजों में जॉब कर सकते है और कोई भी जॉब का एक्सपर्ट हो सकते है एमएससी करने के बाद बहुत कुछ कर सकते है जो आगे डिटेल्स में बताएंगे |
एमएससी क्या है ? What is MSc Course?
एमएससी जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ साइंस (Master of Science) है ये एक Post Graduate Degree है जिस में स्टूडेंट को रिसर्च के रिलेटेड कामो के लिए एक्सपर्ट बनाया जाता है यानी की साइंस के फील्ड में आप मास्टर बन सकते हो और आसानी से जॉब पा सकते है और वैसे एमएससी (MSc) कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट Bsc करते है यानी की Bachelor of Science से करते है और वही लोग एमएससी जैसे कोर्स करते है ये भी एक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है जिसे करने के बाद आप आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते है.
वैसे तो एमएससी कोर्स बहुत ज्यादा पोपुलर है हमारे देश में क्यूंकि इससे डॉक्टर,बायोलॉजी रेसेअर्चेर लेक्चरर और बहुत कुछ जो आपको निचे बताएंगे एमएससी 2 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आप Bsc किये हो तो आये जान लेते है एमएससी (Msc) करने के लिए क्या क्या एबिलिटी होनी चाहिए (Minimum Qualification For Msc). MSc Course Details Hindi
एमसीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
एमएससी कोर्स के लिए योग्यता
एमएससी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए , उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा : MSc Course Details Hindi
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार को Qualifying Exam में न्यूनतम कुल 60% प्राप्त करना चाहिए।
- जो उम्मीदवार अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को बीएससी में अपने विषय के आधार पर एमएससी विशेषज्ञता का चयन करना होगा।
एमएससी के सब्जेक्ट What is MSc Course?
एमएससी कोर्स में आपको वही चीज पढ़ाये जाते है जो साइंस के रेलेटेड हो और इसमें भी बहुत ज्यादा डीप नॉलेज मिलती है तो चलो जानते है एमएससी डिग्री में हमलोग क्या पढ़ सकते है.
- बायोलॉजी (Biology)
- बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
- बॉटनी (Botany)
- केमिस्ट्री (Chemistry)
- कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
- इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
- एनवायर्नमेंटल साइंस (Environmental Science)
- मैथमेटिक्स (Mathematics)
- फिजिक्स (Physics)
- जूलॉजी (Zoology)
एमएससी के कोर्स Science Specialisations
- MSc in Chemical Technology
- MSc in Physics
- MSc in Consciousness Studies
- MSc in Engineering Management
- MSc in Finance
- MSc in Management Systems
- MSc in Manufacturing Management
- MSc in Pharmaceutical Operations and Management
- MSc in Software Engineering
- MSc in Telecommunications Software Engineering
- MSc in Accounting
- MSc in Corporate Communication
- MSc in Information Technology
- MSc in Nursing
- MSc in Taxation
एमएफए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
एमएससी करने के बाद जॉब MSc Course Details Hindi
जिन लोगों ने अपने मास्टर ऑफ साइंस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, वे अपने पढाई के सफल समापन के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं। आधुनिक समाज में विज्ञान सबसे आगे है। विज्ञान में एक उच्च डिग्री प्राप्त करने के बाद आप उच्च स्तर पर नौकरी प्रदान करने में सहायक है। जो ईंधन उत्पादन से लेकर अपशिष्ट निपटान तक हर चीज के लिए नए या वैकल्पिक समाधानों में उपयोगी होते हैं.
जीन थेरेपी, तेल की कमी आदि जैसे मौजूदा मुद्दों के साथ, नए संचार समाधान विकसित करने या दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए योगदान करने की जिम्मेदारी लेती है वैसे तो Msc करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते है जिनमे से कुछ का नाम निम्न है : MSc Course Details Hindi
- रोजगार क्षेत्र (Employment Area)
- कृषि उद्योग (Agriculture Industry)
- जैव प्रौद्योगिकी फर्म (Biotechnology Firms)
- रसायन उद्योग (Chemical Industry)
- शैक्षणिक संस्थान (Educational Institutes)
- भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (Geological Survey Departments)
- अस्पताल (Hospitals)
- औद्योगिक प्रयोगशालाएं (Industrial Laboratories)
- तेल उद्योग (Oil Industry)
- फार्मास्यूटिकल्स और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग (Pharmaceuticals and Biotechnology Industry)
- अनुसंधान फर्म (Research Firms)
- परीक्षण प्रयोगशालाएं (Testing Laboratories)
रोजगार क्षेत्र
- रिसर्चर (Researcher)
- केमिस्ट (The Chemist)
- क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट (Clinical Research Specialist)
- डॉक्टर (Doctor)
- जनन-विज्ञा (Geneticist).
- लेक्चरर (Lecturer)
- लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician)
- मरीन भूवैज्ञानिकों (Marine Geologists)
- ओसानोग्राफर्स (Oceanographers)
- फार्मासिस्ट (Pharmacist)
- प्लांट बायोकेमिस्ट (Plant Biochemist)
- साइंस एडवाइजर (Science Adviser)
- टक्सॉनॉमिस्ट (Taxonomist)
मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
एमएससी डिग्री कैसे करे पूरी जानकारी –
1 . 12वीं पास करे एमकॉम कोर्स के लिए :- अगर आपको एक Researcher बनना हो या फिर साइंस के Related कुछ भी मास्टर बनना हो तो आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा साइंस (Science Subject) सब्जेक्ट से इसके बाद जैसे ही 12th पास कर लेते हो इसके बाद BSc (Bachelor of Science) में Admission लेना है | MSc Course Details Hindi
2 . बीएससी (BSc) की पढाई पूरी करे एमएससी में एडमिशन लेने के लिए :- बीएससी कॉलेज में Admission लेने के बाद आपको बीएससी कोर्स की पढाई पूरी करनी होगी जो पुरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढाई पूरी करनी है तभी आपको एंट्रेंस एग्जाम में बैठने दिया जायेगा लेकिन MSc में Admission लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पढता है | अगर आपको अपने देश के टॉप कॉलेज से एमएससी करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा और अगर ऐसे ही किसी भी कॉलेज से करना चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे ऐसे कॉलेज है जो आपके मार्क्स को देखर Admission दे देते है लेकिन टॉप कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा |
3 . एमएससी के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे :- अब आपको BSC पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है एमएससी करने के लिए जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुसार आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको एमएससी में Admission लेना होगा तो आप Admission ले |
एमएससी करने के फायदे –
एमएससी कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है जिनमें से कुछ निम्न है :-
- MSc Course करने के बाद आप अच्छे जानकार और एक्सपर्ट हो जाते है।
- एमएससी करने के बाद आप एक Post Graduate कहलाते है |
- ये एक Science Post Graduation Degree है जिसे करने के बाद आपके पास हर चीज का नॉलेज हो जाता है |
- एमएससी करने के बाद आप NET या SET एग्जाम देकर एक प्रोफेशनल टीचर में करियर बना सकते है
- एमएससी करने के बाद विदेश में जॉब आसानी से कर सकते है
- एमएससी करने बाद आप UPSC CBI CID जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
- अगर आप अपना MSC की पढाई केमिस्ट्री से किये है तो आप रिसर्च इंस्टिट्यूट में आवेदन कर सकते है और DRDO भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसे जगह पर आसानी से जॉब पा कर अपना करियर बना सकते है
यदि आपको यह What is MSc Course ? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | MSc Course Details Hindi