Last updated on April 5th, 2024 at 06:20 am
मुर्गी पालन कैसे शुरू करें Murgi Farm,Poultry Farm Business Loan कैसे ले, | Murgi Palan business hindi
Murgi Palan business hindi :- मुर्गी पालन एक ऐसा बिज़नेस बिज़नेस है जिसकी आज डिमांड बहुत ज्यादा है क्योकि देश के अन्दर जैसे जैसे अंडे और चिकन खाने वाले बढ़ेंगे वैसे वैसे चिकन और अंडे की डिमांड भी बढ़ेगी और मुर्गी पालन का बिज़नेस भी बढेगा और इंडिया के अन्दर वित्त वर्ष 2012 तक किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से, सरकार किसानों को वैकल्पिक आजीविका और कृषि स्रोतों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है |
जिस से किसानो की आये को दोगुनी की जा सके और इसलिए सरकार मुर्गी पालन पे अच्छी सब्सिडी के साथ लोन जैसी सुविधा दे रही है तो कोई भी person यदि अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो Murgi Farm,Poultry Farm Business शुरू कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है |
Poultry Farm Business :- पोल्ट्री फार्म एक ऐसा Business.है. जिसमे हम एक जगह पर मुर्गी को पालते है. ताकि हम मुर्गी के अंडे और मुर्गी को बेच कर पैसे कमा सके. खेतों में पाले जाने वाले पक्षी आमतौर पर भोजन के लिए चिकन, टर्की, बत्तख और गीज़ होते हैं। हालांकि, चिकन का एक सार्वभौमिक बाजार है जहां मांस के लिए ब्रॉयलर और अंडे के लिए परतें उगाई जाती हैं। Murgi Palan Kaise Karen
कुक्कुट पालन क्षेत्र, जिसका मूल्य रु। 80,000 करोड़, कृषि क्षेत्र का सबसे तेजी से बढ़ने वाला वर्ग है जो 8% से 10% वार्षिक वृद्धि के साथ है। यह लगभग 3 मिलियन लोगों को रोजगार देता है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 1.2% योगदान देता है। हालांकि मुर्गी पालन एक प्रतिस्पर्धी Business है, लेकिन सही योजना और हर पहलू की पूरी जानकारी के साथ मुर्गी पालन Business लाभदायक हो सकता है।
मुर्गी पालन एक ऐसा बिज़नेस है जिसको शुरू करना बिलकुल आसान है यदि आपके पास घर में थोड़ी सी जगह है तो वंहा से भी यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता है इस बिज़नेस के अन्दर न ज्यादा स्किल की जरुरत पड़ती और न ही पैसे की लेकिन मुर्गियों को पलने के लिए एक सुरक्षित जगह होना बहुत ही जरुरी है. जिस से अच्छे से मुर्गी रह सके और उनको कोई समस्या न हो |
जैसा कि उल्लेख किया गया है, पोल्ट्री उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण पोल्ट्री फार्मिंग तेजी से बढ़ता हुआ Business है। Business के कुछ लाभ इस प्रकार हैं:
यदि आप मुर्गी पालन करना चाहते है तो बहुत सारी चीज देखनी पड़ती है जैसे ;
कृषि से जुड़े टॉप 10 बिजनेस आइडिया
इस बिज़नेस के अन्दर लागत मुर्गियों की संख्या और मुर्गियों की नस्ल पर निर्भर करता है क्योकि ज्यादा मुर्गी के साथ बड़ा बिज़नेस शुरू करते है अतो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और कम मुर्गी के साथ छोटा फार्म बनांते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है यदि आप अच्छे लेवल पर बिज़नेस शुरू करते है तो आपको मुर्गी पालन शुरू करने के लिए सबसे पहले जगह लेनी होगी। आपको बुनियादी ढांचे में कम से कम 5-6 लाख रूपये की लागत लगेगी। Murgi Palan business hindi
चीज
| मात्रा | मूल्य (लगभग रूपए) |
पोल्ट्री फीडर | 5-10 | 500-1,000 |
एग इन्क्यूबेटर | 2-3 | 8,000-12,000 |
चिकन ड्रिंकर | 5-10 | 350-700 |
बेबी चिक फीडर | 5-10 | 450-900 |
पोल्ट्री वैक्सीनेटर | 10-20 | 3,500-7,000 |
डीबीकर | 1-2 | 3,000-6,000 |
चिकन पिंजरा | 10-20 | 1,000-2,000 |
कुल (लगभग)
| 17,000-34,000 |
मुर्गी नस्ल काफी प्रकार के होते है या नस्ल इस बात के ऊपर निर्भर करती है की आप किस चीज के प्रोडक्शन के लिए मुर्गी पालन कर रहे है उसी हिसाब से नस्ल सेलेट करनी पड़ती है अगर कोई अंडे के लिए मुर्गी पालन करना चाहता है तो उनके लिए लेयर नस्ल बेहतर होगा. अगर कोई मांस के लिए मुर्गी पालन करना चाहता है ब्रायलर नस्ल का चुनाव करे. इंडिया में 2 तरह के मुर्गी के नस्ल सबसे अधिक पसंद किये जाते है |
Layer Breed: यदि आप अंडे के बिज़नेस के लिए मुर्गी पालन करना चाहता है तो लेयर नस्ल के तरफ जा सकते है. यह मुर्गी 5-6 महीने पुरे होने के बाद अंडे देना शुरू कर देती है और एक साल में 300 अंडे तक दे सकती है. इस मुर्गी को मांस के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है |
Broiler Breed: अगर आप मांस के लिए मुर्गी पालन करना चाहते है तो ब्रायलर मुर्गी रख सकते है इस मुर्गी का मांस काफी स्वादिष्ट और मुलायम होता है जिस वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है. यह 1.5 से 2 महीने में ही 2 से 2.5 किलो वजन के हो जाते है यह भी एक कारण है इसे मांस के लिए अधिक पसंद किया जाता है. Murgi Palan business hindi
Murgi पालन में सबसे जरुरी चीज होती है फीड क्योकि जितना अच्छा फीड आप मुर्गी को डालोगे उतने अच्छे से मुर्गी बनेगी और अंडा देगी क्योंकि मुर्गी के अंडे और मुर्गी का मांस दोनों ही बाजार में सबसे ज्यादा बिकते है. तो अगर आप मुर्गी के बच्चों को सही पोषण देंगे तो वो ज्यादा अंडे देंगे और उनका बजन भी बढेगा
मुर्गी के लिए मार्किट में प्री स्टार्टर, स्टार्टर और फिनिशर मिलता है जो उनके लिए प्रमुख माना जाता है. इसके अलावा आप उन्हें मक्का, सूरजमुखी, तिल, मूंगफली, जौ और गेूंह आदि भी दे सकते हो और इसके साथ आप इसके साथ ही आप मूंगफली की खली एवं सरसों की खली भी आहार के रूप में दे सकते है ऐसे आप जितना अच्छा फीड अपनी मुर्गी को डालोगे उसी हिसाब से आपको रिजल्ट मिलेगा |
गियर बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे करे
Murgi Palan Ki Training :- आज सरकार द्वारा मुर्गी पालन जैसे स्माल स्केल बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए बहुत ज्यादा कदम उठाये जा रहे है इसके लिए बहुत सारी संस्थानों में इसके लिए ट्रेनिंग दी जाती है इंडिया के सभी स्टेट के अन्दर आज मुर्गी पालन की ट्रेनिंग दी जाती है आपको murgi palan कि training लेने के लिए अपने जिला या राज्य के मुर्गी पालन सहायता विभाग से संपर्क करना होगा.
Murgi Palan Per Loan Kaise Milega :- इस बिज़नेस के लिए आज सरकार द्वारा लोन की सुविधा दी गयी है और अच्छी सब्सिडी भी दी जाती है इसमें General category में आने वाले लोगो को 25% तक कि सब्सिडी तथा SC/ST (एससी एसटी) में आने वाले लोगो को 35% तक कि सब्सिडी प्रदान कि जाती है आप किसी भी बैंक से कांटेक्ट करके लोन ले सकते है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है | Murgi Palan Loan Subsidy
Murgi farm ready :- यदि आप मुर्गी पालन का बिज़नेस करना चाहते है तो एक अच्छा फार्म बनाना पड़ता है जिसके अन्दर सारी सुविधा हो और फार्म का नक्सा जरुर बनवाए आपको गूगल के ऊपर बहुत सरे नक्से मिल जायेंगे उनको देख कर आप अपना फार्म ready कर सकते है और उसके बाद मुर्गी पालन शुरू कर सकते है |
यदि आप मुर्गी पालन करना चाहते है तो इसका रजिस्ट्रेशन जरुर करवाना चाहिए जिस से आप आसानी से बिज़नेस शुरू कर सके और बिज़नेस चलाने में कोई भी समस्या न आये poultry farm को MSME के द्वारा एक कंपनी के रूप में या MSME के ज़रिये पंजीकृत करें. एमएसएमई की सहायता से उद्योग आधार का पंजीकरण आसानी से हो जाता है
क्योकि रजिस्ट्रेशन होगा तो लोन आसानी से मिलेगा और सब्सिडी भी मिलेगी इसलिए ऑनलाइन पंजिकरण के लिए वेबसाईट http://udyogaadhar.gov.in पर विजिट करें MSME से पंजीकृत करने पर लोन आसानी से मिलने में मदद होती है |
गोल्ड इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस कैसे शुरू करें
Q. Poultry Farming Meaning in Hindi
Ans. पोल्ट्री फार्मिंग का मतलब ” मुर्गी पालन” होता है.
Q. मुर्गी के बच्चे कहां मिलते हैं
Ans. आप किसी भी नजदीकी chicken hatchery से मुर्गी के बच्चे खरीद सकते है जो की आपको कम दाम में मिल जायेंगे.
Q. मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्च आता है
Ans. मुर्गी फार्म बनाने में 1,00,000 से लेकर 1,12,000 रूपए तक का खर्चा आता है.
Q. कड़कनाथ मुर्गी के चूजे कहां मिलेंगे
Ans. कड़कनाथ मुर्गी के चूजे आप कड़कनाथ मुर्गी फार्म से खरीद सकते है आपके pass में देख सकते है कोई फार्म
Q. पोल्ट्री फार्म रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
Ans. आप मुर्गी फार्म को MSME की सहायता से उद्योग आधार में ऑनलाइन बहुत सरलता से पंजीकरण करा सकते हैं. ऑनलाइन पंजिकरण के लिए https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm वेबसाईट पर विजिट करें.
Q. पोल्ट्री फार्म लाइसेंस कैसे ले ?
Ans. जब आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाते है तो वही से आपके रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक licence मिलता है जिसके बाद ही आप मुर्गी पालन कर सकते है |
Q. मुर्गी का बच्चा कितने दिन में तैयार होता है?
Ans. देशी मुर्गी का बच्चा 50-60 दिन में 2kg का हो जाता है ब्रायलर मुर्गी का बच्चा 30-45 दिन में 2kg तक हो जाता है |
यदि आपको यह Agriculture Business Ideas Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…