Last updated on November 11th, 2023 at 07:29 pm
नमकीन होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे Namkeen Wholesale Business Hindi
आज बच्चे से लेकर बूढ़े सभी को नमकीन पसंद है लेकिन नमकीन का डिमांड शादी पार्टी, birth day पार्टी या कोई अन्य पार्टी के अवसर पर बहुत ज्यादा किया जाता है इसलिए नमकीन की डिमांड बहुत ज्यादा है और यह एक ऐसी खाने की चीज है जिसकी डिमांड कभी कम नही होती है क्योकि घर आएं मेहमान को नाश्ता देना हो, शादी की पार्टी हो या बर्थ डे पार्टी हो वहाँ पर नमकीन जरूर दी जाती है , इसलिए नमकीन घर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज है और तभी इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है | business ideas hindi,
बिजली के सामान का होलसेल बिज़नेस Electrical Product Wholesale Business Hindi
और इस डिमांड को देखते हुए आज मार्किट के अन्दर बहुत सी कंपनी है जो नमकीन का प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का कारोबार जमा रखा है जैसे ; Haldiram’s, Bikanervala , Maakhan Bhog , Chhappan Bhog , Kipps Confectioners Pvt , Kaleva India , Anamika., MKS Foods ,आदि इसलिए नमकीन के बिज़नेस एक सफल बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छी कमाई की जा सकती है इस आर्टिकल में हम आपको Namkeen Wholesale Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे | namkeen wholesale supplier
Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Namkeen Wholesale Business Hindi :- जब किसी बड़ी सिटी की मार्किट या फैक्ट्री से सस्ते रेट में Namkeen खरीद कर या किसी कंपनी की नमकीन agency लेकर अपने एरिया के अन्दर रिटेल को बेचना Namkeen Wholesale Business बिज़नेस कहते है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है | namkeen wholesale market in delhi
Types Of Namkeen Wholesale Business :- जूतों का होलसेल बिजनेस को दो प्रकार से शुरु कर सकते है इनमे अपने बजट के हिसाब से बिज़नेस शुरु कर सकते है |
गर्म कंबल होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करें Blanket Wholesale Business Hindi
नमकीन का प्रोडक्शन :- नमकीन बनाकर अपने ब्रांड के नाम से मार्किट के अन्दर सेल कर सकते है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
Local Products Wholesale Business :- यदि आप लोकल Namkeen का होलसेल बिज़नेस करना चाहते है तो इसमें किस बड़ी सिटी जैसे ; Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad की होलसेल मार्किट से Namkeen खरीदकर अपने एरिया के अन्दर होलसेल बिज़नेस या रिटेल का बिज़नेस कर सकते है आज लोकल जूतों की डिमांड बहुत ज्यादा है
Dealership Business :- इस बिज़नेस के अन्दर किसी Namkeen कंपनी के Distributor बनकर होलसेल का बिज़नेस कर सकते है बहुत सी कम्पनी है जैसे :- Haldiram’s, Bikanervala , Maakhan Bhog , Chhappan Bhog , Kipps Confectioners Pvt , Kaleva India , Anamika., MKS Foods , आदि कंपनी डीलरशिप देती है तो इनके Distributor बनकर बिज़नेस कर सकते है |
Namkeen Wholesale Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि Branded Products Wholesale Business करते है तो ज्यादा चीज की जरुरत पड़ती है और यदि Local Products Wholesale Business करते है तो कम चीज की जरुरत पड़ती है ,
मूंगफली होलसेल बिज़नेस कैसे करे Peanut Wholesale Business Hindi
Namkeen Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि Branded Products Wholesale Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और Local Products Wholesale Business बिज़नेस शुरु करते है (Namkeen ka Wholesale Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Namkeen Wholesale Business hindi)और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है | namkeen wholesale supplier
Local Products Wholesale Business
Dealership Business
Land For Namkeen Wholesale Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक shop बनानी पड़ती है और एक गोडाउन बनाना पड़ता है इन दोनों चीज के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |
लेडीज अंडर गारमेंट होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे Ladies Inner Wear Wholesale Busienss Hindi
Branded Products Wholesale Business
Total Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
Local Products Wholesale Business
यदि Namkeen Wholesale Business शुरु करना चाहते है और Namkeen खरीदना चाहते है तो किसी अच्छी कंपनी की डीलरशिप ले सकते है और अपने पास किसी लोकल फैक्ट्री जो Namkeen का प्रोडक्शन करती है या फिर किसी बड़ी सिटी से सस्ते रेट पर सामान खरीद सकते है जैसे Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप Namkeen बहुत सस्ते रेट में खरीद सकते है |
Namkeen Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन किसी कंपनी की डीलरशिप लेते है तो कंपनी उसमे अच्छे प्रॉफिट मार्जिन देती है | namkeen distributorship
दवाईयों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे || Medicine Wholesale Business India Hindi
Marketing of Namkeen Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है Namkeen की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Namkeen ka business kaise shuru kare
Yellow Diamond डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
यदि आपको यह Namkeen होलसेल बिज़नेस Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया
इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…