अजवायन का तेल बनाने का बिज़नेस Ajwain Oil Kaise Banaye Business Hindi

Last updated on April 6th, 2024 at 02:51 pm

अजवायन का तेल बनाने का बिज़नेस Ajwain oil making Business Hindi | Oregano Oil Manufacturing Business

Ajwain का तेल अजवायन की पत्ती के पत्तों का उपयोग करके प्राप्त किया जाता है। यह विभिन्न औषधीय मूल्यों और स्वास्थ्य भुगतान के कारण लोकप्रिय है। विश्व बाजार प्रमुख निर्यातक तुर्की से अजवायन का तेल और सूखे अजवायन की पत्ती प्राप्त करता है। कार्वाक्रोल अजवायन की जैविक क्रियाओं और विभिन्न दवाओं में इसके उपयोग के उद्देश्य के लिए एक रासायनिक जवाबदेह है।

अजवायन के तेल की पहचान इसके बहुउद्देशीय गुणों के लिए की जाती है, जिसमें एंटीट्यूमर एंटीमाइक्रोबियल, एंटीमुटाजेनिक, एंजियोजेनिक, एनाल्जेसिक, एंटीस्पास्मोडिक, एनाल्जेसिक एंटीजनोटॉक्सिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीपैरासिटिक, दर्द निवारक, एंटीप्लेटलेट, एंटी-इलास्टेज, कीटनाशक, एंटीहेपेटोटॉक्सिक आदि शामिल हैं। अजवायन का तेल भी कार्यरत है। एक फ़ीड योज्य और मधुमक्खी प्रजनन में उपयोग पाता है। इसलिए, विभिन्न अनुप्रयोगों से बाजार की मांग बहुत अच्छी है और तेजी से बढ़ रही है।

Ajwain का तेल बाजार सौंदर्य प्रसाधन, फार्मास्यूटिकल्स, भोजन में किया जाता है। अजवायन का तेल आवश्यक तेलों के बाजार में महत्वपूर्ण योगदान देता है क्योंकि यह व्यापक रूप से दवा उत्पादों में उपयोग किया जाता है।

अजवायन का तेल बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Ajwain oil making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे 

अजवायन का तेल  बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Ajwain oil  Making  Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Steel Scrubber  banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Steel Scrubber banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है Ajwain oil Manufacturing Business

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;-

Land and building construction on a rental basis: Rs. 3,00,000

  • Cost of Machinery: Rs. 2,39,500
  • Pre-operative expenditure: Rs. 29,500.

Fixed capital investment:

  • Machinery: Rs. 2,39,500
  • Pre-operative expenses: Rs. 29,500
  • Total: Rs. 2,69,000

Working capital analysis:

  • Oregano leaves: Rs. 1,20,000
  • Scented Oregano seed oil 500 lit. @ 60/lit.: Rs. 30,000
  • Packing materials (plastic containers, cartons, etc.): Rs. 20,000
  • Total: Rs. 1,70,000

Utilities:

  • Wood 30 quintals @ Rs. 120/qtl.: Rs. 3,600
  • Electricity 300 KWH @ Rs. 3.00: Rs. 900
  • Total: Rs. 4,500

Staff and Labour:

  • Skilled labour: Rs. 10,000
  • Unskilled labour: Rs. 7,500
  • Salesman: Rs. 3,000
  • Accountant: Rs. 2,500
  • Peon: Rs. 2,000
  • Total: Rs. 25,000

Other expenses:

  • Rent: Rs. 2,500
  • Transport and travel: Rs. 2,000
  • Telephone: Rs. 400
  • Stationery: Rs. 100
  • Publicity: Rs. 1,000
  • Sale tips: Rs. 1,000
  • Other miscellaneous expenses: Rs. 2,000
  • Taxes and levies: Rs. 500
  • Total: Rs. 9,500

Total working capital per month = 1,70,000 + 4500 + 25,000 + 9,500 = Rs. 2,09,000.

Total Capital Investment:

  • Fixed capital: Rs. 2,69,000
  • Working capital: Rs. 2,09,000
  • Total: Rs. 4,78,000

Cost of production (per annum):

  • Depreciation on machinery and equipment @ 10%: Rs. 22,950
  • Depreciation on furniture @ 20%: Rs. 2,000
  • Recurring expenditure (per annum): Rs. 25,08,000
  • Interest on total cap. Investment @ 14%: Rs. 66,920
  • Total: Rs. 25,99,870

अजवायन का तेल बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन

 Land ForAjwain oil Manufacturing  Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही  पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए   

Total Space :- 1000 Square Feet To   3000   Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

अजवायन का तेल बिज़नेस शुरू करने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस

  • Register your business identity
  • MSME registration
  • GST registration
  • ROC
  • Get the PAN Card
  • Registration of firm
  • Shop Act License
  • FSSAI License
  • IEC Code
  • Export License
  • Fire and Safety
  • ESI
  • PF
  • No Objection Certificate from pollution board
  • Trade license from local municipal authority

अजवायन का तेल बनाने का रॉ मटेरियल

Ajwain oil बनाने के लिए आपको Raw Material के रूप में इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी.

अजवायन में ऐसे पत्ते होते हैं जो तेल सामग्री से भरपूर होते हैं जो तेल निकालने के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल होते हैं।

अजवायन का तेल बनाने की मशीन Ajwain oil Making Machine

  • Condenser
  • Evaporate vessel
  • Pump (condensate)
  • Florentine flask
  • Pump (cooling water)
  • Steam boiler
  • Cooling tower

Machine Buy :-  Click Here

अजवायन का तेल बनाने के business में लाभ

Turnover of Oregano Oil Manufacturing Business

Oregano seed oil turnover 92.4 MT @ Rs. 30,500/ton: Rs. 28,18,200 (Say Rs. 28,20,000).

Profit = Rs. 28,20,000 – Rs. 25,99,870 = Rs. 2,20,130

Net profit ratio = Profit x 100/Turnover = 7.8%.

अजवायन का तेल  बनाने का बिजनेस करने के लिए मार्केटिंग

Marketing in Oregano Oil Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको  बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | Oregano Oil Business hindi

यदि आपको यह Oregano Oil Manufacturing Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top