Last updated on July 25th, 2024 at 04:23 pm
पानी पूरी बिज़नेस कैसे शुरू करें Pani Puri Making Business Hindi
Pani Puri Making Business Hindi :- पानी पूरी या गोल गप्पे एक ऐसी चीज है जो आज सभी को बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए आज कंही भी चले जाओ गोल गप्पे की स्टाल तो जरुर मिल जाएगी और इसको एरिया के हिसाब से अलग अलग नाम से जानते है जैसे ; गोलगप्पा, फुचका, फुल्की आदि. और पानी पूरी बिज़नेस आज कोई छोटा बिज़नेस नही रहा है क्योकि इनकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है |
पानी पूरी बिज़नेस को कई प्रकार से किया जा सकता है एक तो पानी पूरी की स्टाल लगा सकते है और दूसरा पानी पूरी बनाकर उसे होलसेल रेट पर बेच सकते है दोनों प्रकार के बिज़नेस बहुत अच्छे चेलेंगे और इनके अन्दर थोड़े से पैसो में अच्छा मुनाफा ले सकते है यह Low Investment Business जो थोड़े से पैसे में शुरु किया जा सकता है (golgape ka business kaise kare) तो कोई भी person छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो Pani Puri Making Business Hindi शुरु कर सकता है यह बिज़नेस थोड़े से पैसे में आसानी से शुरु किया जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Pani Puri Making Business Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे | Pani Puri Making Business Hindi
ये भी देखे :- सेवई और नूडल्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Pani Puri Making Business Hindi
पानी पूरी (गोल गप्पे ) बनाने का Business के मार्किट अवसर
Pani Puri Making Business Requirements :-पानी पूरी बिज़नेस के मार्किट स्कोप की बात करे तो यह बिज़नेस किसी भी समय शुरु करे अच्छा ही चलेगा क्योकि यदि पानी पूरी की स्टाल लगाते है तो लोगो को एक बार आपकी पानी पूरी अच्छी लगी तो वह फिक्स कस्टमर बन जाता है और कभी गोल गप्पे खाने का मन करता है तो उसी स्टाल के ऊपर आयेगा और यदि पानी पूरी का होलसेल का बिज़नेस शुरु करते है तो बहुत से ऐसे रेस्टोरेंट स्टाल वालो से कांटेक्ट कर सकते है क्योकि उनके पास बहुत ज्यादा डिमांड रहती है | Pani Puri Making Business Hindi
पानी पूरी (गोल गप्पे )बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Pani Puri Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है ((golgape ka business kaise kare) ) लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Pani Puri Making Business Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
यदि यह Business छोटे लेवल पर शुरु करते है तो जल्दी से इस बिज़नेस को शुरु किया जा सकता है और इतनी बड़ी प्रोसेस की जरुरत नही पड़ती है |
पानी पूरी (गोल गप्पे )बनाने का बिज़नेस की लागत
Investment For Pani Puri Making Business :- यह बिज़नेस थोड़े से पैसे में शुरु किया जा सकता है लेकिन थोडा सा बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है इस बिज़नेस के अन्दर इन्वेस्टमेंट इस बात पर निर्भर करती है की दिन भर में कितनी पानी पूरी बनाते है लेकी सुरुआत में सभी चीज बनवानी पड़ती है जैसे स्टाल या फिर shop कुछ सामान लेना सभी चीज को मिलकर यदि 10,000 रुपये है तो आसानी से Investment For Pani Puri Making शुरु कर सकते है |
Pani Puri बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Pani Puri Making Business इसके अन्दर थोड़ी सी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर शॉप बनानी पड़ती है ((golgape ka business kaise kare) ) जिसके अन्दर पानी पूरी बनाई जाती है उसके बाद उसे होलसेल या स्टाल के ऊपर बेच सकते है Pani Puri banane ka business
- Shop :- 100 Square Feet To 150 Square Feet
पानीपूरी बनाने के रॉ मटेरियल
Pani Puri Making Raw Material :- पानीपूरी बनाने के लिए बहुत अधिक कच्ची सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है पानी पूरी बनाने के लिए जो कच्ची सामग्री की जरुरत पड़ती है वह सस्ती और आसानी से मिल जाती है |
- आटा : रू 22 प्रति किलोग्राम
- सूजी : रू 78 प्रति किलोग्राम
Pani Puri Business के लिए मशीन
Pani Pur Making Machine :- इस बिज़नेस के अन्दर मुख्य दो मशीन की जरुरत पड़ती है एक मैदा अथवा आटा मिक्सर के लिए और दूसरी मशीन से पानीपूरी बनने के लिए होगी इन दो मशीन के साथ अच्छे लेवल पर बिज़नेस किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
- मिक्सर मशीन :- 27,000 रूपए.
- पानीपूरी मेकिंग मशीन :- 55,000 रूपए.
इन मशीन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हृद सकते है ऑफलाइन के मार्किट के अन्दर shop से खरीदनी पड़ी और ऑनलाइन के लिए निचे लिंक दिया गया है
- https://www.indiamart.com/
पानीपूरी बनाने में कुल समय और सामग्री
Pani Puri Making Time :- 1 किलोग्राम सूजी में लगभग 100 से 110 पीस पानी पूरी बनाई जा सकती है और एक घंटे में कुल 4000 पीस पानीपूरी बना सकते हैं जिसके लिए कम से कम 38 किलोग्राम सूजी की आवश्यकता होगी इस तरह से से यदि पानी का होलसेल का बिज़नेस करते है और 8 घंटे पानी पूरी बनाते है तो लगभग 30 से 35 पानी पूरी बना सकते है
Pani Puri Business में लाभ
Pani Puri Making Business Profit :– इस बिज़नेस के अन्दर 4000 पानी पूरी पर लगभग 750 से 800 का प्रॉफिट होता है इस हिसाब से अगर आप 8 घंटे काम करते हैं तो आप लगभग 5000 से ₹6000 तक कमा सकते हैं और जितने ज्यादा गोल गप्पे बनाये जाते है उतनी ज्यादा कमी की जा सकती है |
यदि आपको यह Pani Puri Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Artificial Jewellery Making ka business