Last updated on December 4th, 2023 at 05:04 pm
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Parle Distributorship Hindi
Parle Products Private Limited एक भारतीय Food Product कंपनी है यह कंपनी दुनिया सबसे प्रसिद्ध बिस्किट ब्रांड Parle-G का प्रोडक्शन करती है और एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला बिस्कुट ब्रांड था सन 2012 तक Indian biscuit market का 35% पार्ट इस कंपनी के पास था Parle ने 1939 में बिस्कुट का प्रोडक्शन शुरू किया उसके बाद धीरे धीरे इस कंपनी ने मार्किट में अपनी पहचान बनाई क्योकि यह कंपनी सस्ते और स्वादिष्ट बिस्कुट बनाती है जिस से सभी वर्ग के लोग बिस्कुट का आनंद ले पाते है|
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
आज यह बहुत सी चीजो का प्रोडक्शन करती है जैसे Biscuits Confencery Rust Snacks Forest Pulse सभी प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है और आज इंडिया के अन्दर बहुत लेवल पर बिज़नेस करती है और कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए और अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है जिस से एक तो कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा और दूसरा कंपनी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक आसानी से पहुंचा सकती है तो यदि कोई भी Parle की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते है तो आज इस artical हम आपको Parle distributorship के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले
Parle distributorship Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Parle भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती है
यह कंपनी अपने डीलर को अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देती है और अपने डीलर्स की अच्छी हेल्प करती है तो कोई भी person यदि Parle distributorship लेकर एक अच्छा सा बिज़नेस कर सकते है |
Investment For Parle Distributorship Hindi यदि Parle distributorship के लिए investment की बात करे तो इसके अन्दर Investment जमीन ,लोकेशन और के ऊपर निर्भर करती है क्योकि इसके अन्दर खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है और जमीन किराये पर ले रहे है या जमीन खरीद रहे है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है उसके बाद कंपनी को डीलरशिप की फीस देनी पड़ती है तो कंपनी लोकेशन के हिसाब से Distributorship Fee लेती है तो सभी चीज के लिए अलग अलग लागत आती है
Total Investment :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 12 Lakhs
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
Land For Parle Distributorship Hindi यदि कोई भी Parle distributorship लेना चाहता है तो इसके अन्दर अच्छी जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए और Parle distributorship में जमीन business के ऊपर निर्भर करती है जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा business उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और इसमें सभी काम के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है जैसे office के लिए अलग से जमीन और ,Storage/Godown के लिए अलग से जमीन की जरुरत पड़ती है |जैसे
Document Requirement for Parle Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
How To Registration For Parle Distributorship यदि कोई भी Parle Distributorship के लिए रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन करने के इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर इनका टोल फ्री नंबर मिलगा उसके ऊपर कॉल करे फिर वंहा आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी वो डिटेल उनको बता दे और वंहा से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
Profit Margin In Parle Distributorship Hindi इसके अन्दर डीलर का प्रॉफिट मार्जिन प्रोडक्ट के हिसाब से होता है इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है |
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
डिस्ट्रीब्यूटर
Hansraj Bishnoi Jodhpur city state rajasthan pin342311
Village parulia simlapal dish Bankura pin code 7 22151
Distributorship please distributorship Tahsil amarwada Chhindwara pin code 48 0221
Parle dilship kise milega?
Mein Parle G company ka distributor Banna chahta hun sar location Jhajha Jamui Bihar pin code 811308 distributed
I want to join distributor ship
I want to join distributor ship call me 9752197756