Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
12वीं के बाद पार्ट टाइम बिजनेस Part Time Business After 12th india
Part time jobs after 12th with good salary :- बिजनेस के बारे में अगर बात करें तो दोस्तों आपको बता दें की यह एक ऐसा कार्य है जिसमे आपको अपना पूरा दिमाग लगाना पड़ता है जिस से की आप बिजनेस में अधिक मुनाफा कमा सकें | अगर आप एक जॉब करते हैं तो आप को सिर्फ एक निर्धारित समय तक काम करना होता है और उसे करके अपने घर चले जाते हैं लेकिन जब आप अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको समय की चिंता किये बिना पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करना होता है |
1 लाख रूपये में शुरू करें यह बिजनेस
बिजनेस को आप स्तर के आधार पर भी विभाजित कर सकते है इसके मुख्यतः दो ही स्तर है जिनके अनुसार बिजनेस शुरू किया जाता है जैसे की अगर आपका बजट कम है तो आप छोटे स्तर से बिजनेस शुरुर करें और बजट अधिक है तो उसी हिसाब से अपने बिजनेस के स्तर को निर्धारित करें | दोस्तों आज की हमारी पोस्ट 12वीं के बाद स्टूडेंट्स अपने समय का सदुपयोग पार्ट टाइम बिजनेस करके कैसे कर सकते हैं के बारे में है | आप जानते ही होंगे की बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो की अपने घर वालों से पैसे ना लेकर आत्मनिर्भर बनना चाहते है |
जिस वजह से वे या तो कोई पार्ट टाइम जॉब ढूंढते है या फिर अपना खुद का बिजनेस शुरू करते है | आजकल लोग जॉब से ज्यादा बिजनेस में यकीन रखते है। हर किसी को खुद का एक स्टार्टअप शुरू करने की चाह होती है और कई लोग यह करने में सक्षम व सफल भी होते हैं। कई लोग खुद का बिजनेस इसीलिए शुरू करते हैं क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत होती है | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 12 वीं के बाद आप क्या बिजनेस शुरू कर सकते है और उसके लिए जिन बातों का ध्यान रखना होगा उस से सम्बंधित बातों के बारे में बतायेंगे | Part Time Business india
पार्ट टाइम बिज़नेस क्या है ?
What is Part Time Business ? :- पार्ट टाइम बिजनेस एक ऐसे प्रकार का काम है , जिसमें एक व्यक्ति अपने दैनिक काम या पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम के तौर पर एक अन्य बिजनेस शुरू कर उसे चलाता है। यह बिजनेस फुल टाइम बिजनेस की तरह नहीं होता। फुल टाइम बिजनेस में एक व्यक्ति को पूरा दिन व हर समय समय केवल इसी बिज़नेस पर आधारित रहना होता है। किसी और कार्य को करने के लिए उनके पास बिल्कुल भी वक्त नहीं रहता।
लेकिन Part Time बिजनेस का अर्थ यह होता है कि कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस के साथ-साथ एक अन्य कार्य भी कर सकता है। जैसे कि पढ़ाई या कुछ और। हमारी रोजमर्रा के जीवन में आसपास ऐसे कई लोग हैं, जो पार्ट टाइम बिजनेस करते हैं अर्थात पढ़ाई या अन्य काम भी संभालते हैं और उसके साथ-साथ अपना व्यवसाय भी संभालते हैं।
कई लोग इस पार्ट टाइम व्यवसाय की शुरुवात स्वयं को busy रखने के लिए करते है और कुछ लोग यह कार्य इस लिए करते हैं। क्योंकि उन्हें पैसों की गरज होती है और उन्हें बाहर कोई जॉब नहीं मिलती या जॉब ढूंढने का समय नहीं मिल पाता या फिर उस जॉब के टाइमिंग्स उनके फ्री टाइमिंग के हिसाब से मेल नहीं खाते। Part Time Business india
50,000 के अंतर्गत शुरू करें यह बिजनेस
पेपर क्राफ्ट बिजनेस Paper Craft Business
Paper Craft Buisness :- यह बिजनेस आपके द्वारा शुरू किए जा सकने वाले सबसे कम खर्चीले बिजनेस में से एक है। इसके लिए कच्चे माल और डिजाइनिंग तकनीक किफायती हैं और आपको किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं है। आपको जिस चीज की आवश्यकता है वह है आपकी रचनात्मकता। Craft Items को गोंद के साथ मिश्रित लुगदी कागज से बने होते हैं , और अन्य सामग्री या कागज की परतों से चिपके और एक साथ दबाए जाते हैं। नम होने पर डिज़ाइन को ढाला जाता है ताकि विभिन्न आइटम बनते हैं जो सूखने पर सख्त हो जाते हैं।
Paper Craft Buisness में कटोरे , लटकन रोशनी , सजावटी फूल , और अन्य घरेलू सजावट और उपहार देने वाली वस्तुएं शामिल हैं।आप सोशल मीडिया चैनलों के साथ-साथ ईटीसी इंडिया जैसे ई कॉमर्स पोर्टल्स के माध्यम से अपनी रचनाओं को बेच सकते हैं। इन शिल्प वस्तुओं को उपहार बुटीक और शिल्प भंडार में भी बेचा जा सकता है। जहाँ से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है |
सोशल मीडिया मार्केटिंग Social Media Marketing
Social Media Marketing :- सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति के बिना आज कोई भी व्यवसाय चलाना मुश्किल सा हो जाता है | इसने उत्तम सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के लिए रास्ता दिया है जो आपकी Full Day नौकरी के अलावा किया जा सकता है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग व्यवसाय शुरू करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है यदि आप इस बात से परिचित हैं कि Facebook , Whatsapp और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म कैसे काम करते हैं और SEO करना जानते हैं। इसके अलावा , यदि आपके पास एक निजी लैपटॉप है, तो आप मार्केटिंग टूल खरीदने के लिए 5,000 रुपये से 10,000 रुपये की छोटी पूंजी के साथ शुरुआत कर सकते हैं। इस छोटे निवेश के साथ अपने बिजनेस को कुछ ही समय में बड़े स्तर पर ले जा पाएंगे |Part Time Business india
15 से 30 हजार रूपये में शुरू करे ये बिजनेस
पकाना Baking
Baking :- अगर आप को बेकिंग आती है तो आप इस के माध्यम से अपना पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकते हैं | दोस्तों आप को बता दें की रिपोर्टों के अनुसार , प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में बेकरी उद्योग तीसरा सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाला उद्योग है। आप अपने स्वादिष्ट केक , कुकीज और बेक को व्यापक दर्शकों को बेचने का सपना देख रहे हैं तो आप यह सपना अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू करके पूरा कर सकते हैं |
बेकरी बिजनेस एक आशाजनक व्यवसाय है जिसे कम निवेश के साथ अपनी रसोई से शुरू किया जा सकता है। अपनी Cooking Skills और अपने प्रोडक्ट्स को व्यापक स्तर तक पहुँचाने के लिए अपने सोशल मीडिया का उपयोग करें | कुछ ही समय में आप इस से अच मुनाफा कमा पाएंगे |
हाथ से पेंट किया हुआ लिनन Hand Painted Linen
Hand Painted Linen :- यदि आप Artistic हैं , तो एक और अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आप्शन हाथ से पेंट करने वाला लिनन , वस्त्र , स्टोल , शॉल और बहुत कुछ है। यह बिजनेस आप आपके घर से आराम से शुरू कर सकते है | यह एक इस प्रकार का रचनात्मकता पूर्ण पार्ट टाइम बिजनेस आप्शन है जो की आप रचनात्मकता को निखार कर दुनिया के सामने लाता है और आप इस से अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं |
प्रारंभिक बिक्री शुरू करने के लिए आप अपने हाथ से पेंट किए गए उत्पादों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ईकॉमर्स पोर्टल पर आसानी से सूचीबद्ध कर सकते हैं। शुरुआत में आप इसे छोटे स्तर से ही शुरू करें जिस से आप को अपनी रचनात्मकता के लिए सही खरीददार मिलने पर आपका मुनाफा बढ़ा देगा | Part Time Business india
सौंदर्य सेवाएं Beauty Services
Beauty Services :- दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा घर या परिवार होगा फिर चाहे वह शहर हो या गाँव हो जहाँ पर मेकअप से सम्बन्धी किसी ना किसी प्रोडक्ट की डिमांड रहती ही है या मेकअप के लिए कोई ऐसा आप्शन देखतें है जिस से कोई घर जाकर सौन्दर्य सेवाएं प्रदान कर सकें | Makeup , Hairdressing से लेकर Skin Care Treatment तक, Grooming और Beauty Services Segment में तलाशने के लिए ढेर सारे विकल्प हैं।
आप अपने घर पर एक सुविधा स्थापित कर सकते हैं या एक छोटी सी जगह किराए पर ले सकते हैं या एक फ्रीलांसर के रूप में शुरुआत कर सकते हैं। प्रारंभिक सेटअप के लिए एक छोटे से निवेश के साथ, आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। विस्तार करने के लिए, आप लंबे समय में विभिन्न सौंदर्य ब्रांडों के साथ भी सहयोग कर सकते हैं।
10 से 15 हजार रूपये में शुरू करे ये बिजनेस
स्वतंत्र लेखन Free Writing
Free Writing :- यदि आप लिखने के शौकीन है और आपका स्वभाव एक लेखक जैसा है तो आप स्वतंत्र लेखन शुरू कर सकते है | आप लेखन के लिए फ्रीलांस विकल्पों की खोज करें | स्वयं लेखन के अलावा , फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर एक प्रोफ़ाइल स्थापित करने के अलावा इसके लिए बहुत कम प्रयास की आवश्यकता होती है।
एक स्वतंत्र लेखन व्यवसाय शुरू करने के लिए, आपके पास आप्शन भी होता है जिसे चुनने का विकल्प भी होता है जिसमें आप लिखना चाहते हैं। काम की इस लाइन के लिए निवेश बहुत कम या कुछ नहीं है। इसे एक बेहतर पार्ट टाइम बिजनेस कहना गलत नहीं होगा | Part Time Business india
मोबाइल कवर Mobile Cover
Mobile Cover :- स्मार्टफोन अब भारत में एक लक्जरी नहीं हैं , सस्ते हैंडसेट यह सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई आज इस से जुड़ा है। यही कारण है कि मोबाइल एक्सेसरीज़ व्यवसाय सबसे अधिक लाभदायक व्यवसायों में से एक है। मोबाइल कवर में डील करने के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है और यह आपको अच्छे रिटर्न का आश्वासन देता है।
बाजार में कई तरह के मोबाइल कवर उपलब्ध हैं और आप चुन सकते हैं कि आप क्या डील करना चाहते हैं। इसे आप शुरुआत में कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है जिस से की आप धीरे धीरे एक बड़े स्तर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
वेब डिजाइनिंग Web Designing
Web Designing :- आज लगभग हर व्यवसाय की ऑनलाइन उपस्थिति है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक व्यवसाय व्यापक बाजारों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं , उन्हें असाधारण वेबसाइट बनाने में मदद करें। इन दिनों कई Web Designing एजेंसियां हैं जिन्होंने छोटी और कुछ ने Freelancers के रूप में भी शुरुआत की।
इसलिए , यदि आपके पास कौशल सेट है , तो आप वेब डिज़ाइनिंग कार्य से अच्छी कमाई कर सकते हैं, जिसके लिए केवल एक कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर टूल खरीदने के लिए कुछ हज़ारों की आवश्यकता होती है।
जीरो इन्वेस्टमेंट के 10 बिजनेस आइडियाज
मिट्टी के बर्तनों Pottery
Pottery :- सप्ताहांत में थोड़ी सी शांतिपूर्ण गतिविधि के लिए मिट्टी के बर्तन बनाना एक बारीक और महत्व पूर्ण या महान कौशल कह सकते हैं , लेकिन यह एक व्यवहार्य व्यवसाय विकल्प भी है। आप घर से ही मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उत्पादों को या तो प्रदर्शनियों में या अपने घर या बाहर पॉप-अप में प्रदर्शित कर सकते हैं। Part Time Business india
यदि आप बड़े पैमाने पर जाना चाहते हैं, तो आप इन हस्तनिर्मित वस्तुओं को ई-कॉमर्स पोर्टल और सोशल मीडिया पर भी बेच सकते हैं। मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय शुरू करने के लिए मिट्टी , काओलाइट , रंग आदि जैसे कच्चे माल की खरीद के लिए निवेश की आवश्यकता होती है, जिसमें बहुत अधिक खर्च नहीं होगा। इसे पार्ट टाइम के तौर पर अच्छा बिजनेस कह सकते है |
खानपान Food and Drink
Food and Drink :- टिफिन या छोटे स्तर की केटरिंग सेवा शुरू करना पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर काफी लाभदायक हो सकता है | आज के समय में हर कोई अच्छे काम की तलाश में रहता है और इसी लिए वह अपने घर को छोड़ कर बाहर जाना पड़ता है और उन जगहों पर अच्छे और घरेलू विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। आप भारत में कई ऐसे खाद्य व्यवसाय देख सकते हैं जो शुरुआत में छोटे स्तर से शुरू हुए थे।
एक छोटे स्तर के टिफिन सेवा बिजनेस के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं होती है और इसे आसानी से कम निवेश में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने ग्राहक निर्धारित करने होंगे जो की आपके लिए प्रतिदिन के कार्य को बढ़ाने में मदद करेगा | इसके लिए आपको थोड़े से प्रचार की आवश्यकता है। आपको इसमें एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा जो की Quality है | यह एक साधारण सी बात है की किसी भी सेवा या सर्विस की क्वालिटी ही उसके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करता है |
गवर्नमेंट टेंडर कैसे लें ई टेंडर (E – Tender) क्या है
ट्यूशन Tution
Tution :- दोस्तों शिक्षा का जितना विस्तार हो उतना कम है | ज्ञान में वृद्धि का सबसे उत्तम साधन शिक्षा है | आज के युग में शिक्षा के बिना जीवन की कामना करना मुश्किल है | आज हम आपको 12 वीं कक्षा के बाद पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर क्या क्या काम शुरू कर सकते हैं उसके बारे में बता रहे हैं तो दोस्तों अगर आप Tution शुरू करते हैं तो सबसे पहले यह देखा जाता है की आप किस विषय में अधिक रूचि और ज्ञान रखते हैं जिस से की आप अपना काम सुचारू रूप में बढ़िया तरीके से कर सकें |
यदि आप किसी भी विशेष शैक्षणिक विषय फिर वह चाहे Grooming , Sport Activity , Designing और अगर Mathematics में आप शानदार हैं | तो आप वयस्कों और बच्चों को पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप पर निर्भर करता है की आप इसे कैसे शुरू करते है | इसके लिए आप अपने घर से भी क्लास शुरू कर सकते है या ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं | इसके माध्यम से आप एक अच्छी इनकम का स्रोत तैयार कर लेते हैं | Part Time Business india
यदि आपको यह Part Time Business After 12th 2024 in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |