Last updated on November 11th, 2023 at 07:30 pm
पतंजलि आरोग्य केंद्र कैसे खोले Patanjali Arogya Kendra Registration Hindi
पतंजलि आयुर्वेद, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता सामान कंपनी है, जो भारत के हरिद्वार में स्थित है, जिसे रामदेव और बालकृष्ण ने 2006 में शुरू किया था। इसकी निर्माण इकाइयां और मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं, जबकि पंजीकृत कार्यालय दिल्ली में स्थित है कंपनी खनिज और हर्बल उत्पाद बनाती है और पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट) हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी के प्रचार-प्रसार के साथ देश के कोने-कोने तक इस अभियान को ‘स्वदेशी से सम्रद्धि’ के साथ जोड़कर विस्तार दिया जा रहा है |
पीटर इंग्लैंड शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे ले
और इस काम के लिए भारत सरकार के CSC संस्थान द्वारा संचालित केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक जिले, तहसील एवं ग्राम स्तर पर नये पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्रों का स्थापित किये जायेंगे जिस से ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को बहुत सी सुविधा प्रदान की जाएगी तो कोई भी person यदि Patanjali Arogya Kendra खोलना चाहते है तो बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर थोड़े से पैसेमे अच्छे पैसे कमा सकते है | patanjali gramin arogya kendra
ये भी देखे :- डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण 2022
पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए क्या नियम या कंडीशन
- Patanjali CSC Arogya Kendra उन्हीं तहसीलों या कस्बों में खोले जायेंगे जिनकी जनसंख्या एक लाख से कम होगी।
- पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र में वैद्य की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी किन्तु प्रत्येक पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र को नजदीक के पतंजलि चिकित्सालय को ई-परामर्श के माध्यम से वैद्यों से निःशुल्क परामर्श व्यवस्था उपलब्ध की जायेगी।
- Patanjali CSC Arogya Kendra उत्पादों की मांग के अनुसार उन उत्पादों को उपलब्धा कराने का कार्य किया जायेगा patanjali arogya kendra franchise
- Patanjali CSC Arogya Kendra के सम्बन्ध में आवेदन पत्र पतंजलि द्वारा प्रदत्त एक निश्चित प्रारूप में भरकर जमा करना होगा या ऑनलाइन वेब पोर्टल या ई-मेल आई-डी- के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।
- पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र पर दिव्य फ़ार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद एवं आश्रम द्वारा अनुमोदित वस्तुओं के अतिरिक्त कोई भी मिलते-जुलते उत्पाद (आयुर्वेद, फ़ूड, हर्बल, कॉस्मेटिक आदि) विक्रय करना पूर्णतया प्रतिबन्धित है
- Patanjali CSC Arogya Kendra संचालक को स्वदेशी निष्ठा, पतंजलि द्वारा देशहित, सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य, योग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का समर्थक व उक्त कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने की इच्छा रखने वाला होना चाहिए।
- पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र संचालकों को स्वदेशी सम्रद्धि के सदस्य बनाना व उनकी आवश्यकतानुसार उन उत्पाद को अपने केन्द्र पर रखना या मंगवाकर उन्हें उपलब्धा कराना है।
- Patanjali CSC आरोग्य केन्द्र प्रारम्भ करने के लिए CSC केन्द्र संचालक 10 हजार से अधिक मूल्य का सामान डिजिटल पेमेंट या स्वदेशी सम्रद्धि कार्ड से पूर्व भुगतान के आधार पर मंगवा सकेगा तथा 3-5 दिन के अन्तर्गत सामान को उसके केन्द्र पर पहुँचा दिया जायेगा यदि कोई सामान उपलब्ध नहीं है तो उसके स्थान पर अन्य सामान या बाद में आवश्यकता/उपलब्धाता के अनुसार सामान उपलब्ध करा दिया जायेगा।
पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए के लिए पात्रता मापदंड
- 18 वर्ष से ज्यादा का उम्र होना चाहिए।
- एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- पैन कार्ड होना चाहिए। patanjali arogya kendra franchise
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता के रूप में स्किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने चाहिए।
- कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
- आप के center का अन्दर और बहार की दोनों photo होना चाहिए। Patanjali Arogya Kendra Registration 2022
पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए पात्रता या जरुरी दस्तावेज
रेमंड शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
- मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
- न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
- पते का प्रमाण
- पेन कार्ड की कॉपी
पतंजलि आरोग्य केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Online Apply For Patanjali Arogya Kendra :- यदि आप Patanjali Arogya Kendra खोलना चाहते है और उसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल पूछी जाएगी जैसे नाम ईमेल एड्रेस आदि और वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा |
Patanjali arogya kendra online form :- Click Here
बीइंग ह्यूमन शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Patanjali Arogya Kendra Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Patanjali Arogya Kendra Registration Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |