Last updated on July 24th, 2024 at 03:09 pm
Penny स्टॉक क्या है ? Penny Stock में इन्वेस्ट कैसे करे Penny stocks Meaning in Hindi
Penny stocks Kya Hai यदि आप शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट करते है तो आपको Penny Stock के बारे में पता होगा क्योंकि बहुत से इन्वेस्टर Penny Stock में इनवेस्टमेंट करते है लेकिन यदि आप नए नए है स्टॉक मार्किट में तो आपको शायद ही पता नही होगा की Penny Stock क्या होते है और बहुत से शेयर मार्किट इन्वेस्टर बिना जानकारी इन्वेस्टमेंट कर देते है और पैसे डूबा देते है इसलिए सबसे पहले Penny Stock के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम आपको Penny Stock के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Panny Stock क्या होता है Penny Stock अंदर कैसे इन्वेस्टमेंट कर सकते है और यह क्यों कुछ निवेशकों की पहली पसंद हैं आपको इनमें फंसना चाहिए या बच कर रहना चाहिए सब जानकारी देंगे |
ये भी देखे :- शेयर बाजार के फायदे Share Market Benefits Hindi
Penny Stock क्या है ? Penny stocks Meaning in Hindi
Penny stocks Kya Hai Penny stock उन शेयर को कहा जाता है जो शेयर मार्किट में बहुत ही कम प्राइस पर अवेलेबल होते है और उसका नाम शायद कम प्राइस के कारण ही Penny Stock पढ़ा होगा.अमेरिका में $1 से कम अवेलेबल शेयर को Penny stocks Hindi कहा जाता है और इंडिया में Rs. 10 से कम शेयर को Penny stocks Hindi कहा जाता है. जैसे की आप सब को अभी मैंने बताया Penny Stock बहुत कम वैल्यू पर ट्रेड होने वाले शेयर होते है.और ये शेयर छोटे कंपनी के होते है. जिनका कैपिटल बहुत कम होती है या बहुत बड़े टर्नओवर भी नहीं होते है. और यह ज्यादा पॉपुलर कंपनी नही होती है इसलिए यह ज्यादा प्रॉफिट में नहीं चलती है. ज्यादातर हानि में ही चलती है Penny stocks Kya Hai
ऐसे शेयर में कंपनी के प्रमोटर ज्यादा टाइम ट्रेडिंग में लगे रहते है क्योंकि इन शेयर में लोग ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करते है. और ये सब सारे शेयर कम रेट पर ट्रेड होते है और इसलिए हम ये भी कहे सकते है की इसमें लिक्विडिटी की प्रॉब्लम रहती है कम वैल्यू की वजह से इन्वेस्टर कई बार fush जाते है और उनकी इन्वेस्टमेंट वहीं की वहीं रह जाती है और ये भी ध्यान देने वाली बात है और ये भी ध्यान देने वाली बात है की इन सब सारे शेयर में इन्वेस्ट करना हमेशा खतरा होता है और इन्वेस्टमेंट डूबने का डर रहता है. Penny stocks ke fayde kya hai
डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे निवेश करे What Is Direct Mutual Fund Hindi
Penny Stock में कैसे इन्वेस्ट करे How to Invest in Penny Stock
How to Invest in Penny Stock तो यदि आप Penny stocks Hindi में इनवेस्टमेंट करना चाहते है तो आपको बता दे की पैनी स्टॉक कम कीमत पर मिल जाते है और इनमे इन्वेस्टर भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट करते है लेकिन इनमे टाइम वैल्यू बहुत ज्यादा होती क्योंकि कई बारी कोई भी शेयर कम टाइम में ज्यादा रिटर्न भी दे सकता है और कई शेयर में इन्वेस्टमेंट कई कई दिनों तक पड़ी रहती है लेकिन इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है
तो यदि आप को इन्वेस्टमेंट करना ही है तो आप हमारे हिसाब से आपको किसी ऐसे शेयर को सेलेक्ट करना चाहिए जिसके पीछे का रिकॉर्ड अच्छा हो और उसके रेट में ज्यादा Ups एंड downs न हो जैसे यदि कोई शेयर अपने 10 रुपये में खरीद सकते है और वो शेयर की मार्केट वैल्यू 15 रुपये हो जाती है तो आपका इन्वेस्ट 50% बढ़ जाता है लेकिन आपको टाइम To टाइम सब कुछ करना पड़ता है आप यदि शेयर के रेट के बढ़ने का वेट करते हो तो ज्यादा रिस्क हो सकता है इसलिए आपको थोड़ा बहुत रेट बढ़ता दिखे तो आप उस शेयर को बेच दे Penny stocks ke fayde kya hai
स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे How To Invest In Share Market Hindi
तो आप जिस कंपनी के शेयर खरीद रहे हो तो आपको देखना चाहिए कि जिस कंपनी का पीछे का रिकॉर्ड अच्छा हो लेकिन की प्रॉब्लम के वजह से हानि में चली गयी हो लेकिन कंपनी की पीछे स्टॉक मार्केट में डिमांड हो और अच्छी कैपिटल के साथ अच्छी सेल भी हो तो आपको इन्वेस्टमेंट करने में रिस्क कम रहता है.कई बार बड़ा लोन लेने के बाद कई कंपनी इंटरेस्ट के वजह से हानि में चली जाती है कुछ टाइम बाद लिए गए कुछ टाइम बाद लिए गए लोन अपने प्रोडक्शन करके कंपनी की फिर से प्रॉफिट में आने लगती है ऐसे कंपनी के शेयर को Turnaround stock कह सकते है
क्योंकि इन शेयर का रेट थोड़े समय क्या पता कम रहे लेकिन कुछ दिन बाद अच्छी पोजीशन में भी आ जाते है इसलिए आपको ऐसे शेयर में ही इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए
पैनी स्टॉक्स शेयर कैसे पता करे
How to know penny stocks shares:- पेनी स्टॉक शेयर का पता लगाने के लिए कंपनी का मार्केट Cap देखना जरुरी होता है, पेनी स्टॉक कंपनी का मार्केट कैप Small Market Cap कम्पनी जैसा या उनसे भी कम होता है, और पेनी स्टॉक शेयर का मूल्य भी 25 रूपये से नीचे होता है | Penny stocks me kitna risk hai
2024 में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट15 स्टॉक Best Stocks To Invest In 2024 Hindi
Penny स्टॉक्स के फायदे और नुकसान
Advantages And Disadvantages of Penny Stocks
- पेनी स्टॉक में कम पैसे में बहुत ज्यादा शेयर मिल जाते है इसलिए छोटी अमाउंट के साथ इन्वेस्टमेंट की जा सकती है
- Penny stocks खरीदते समय निवेशक को लगता है कि 10 का शेयर आसानी से 20 रूपये हो सकता है, जबकि 500 रूपये का शेयर 1000 तक जाने में काफी समय लग सकता है,
- नए निवेशक को कम पैसो से शेयर मे निवेश कर सकते है और Penny शेयर मे निवेश करके अच्छा मुनाफा ले सकते है
- इनकी कम समय में कीमत बढ़ने की संभावना भी अधिक रहती है. कोई शेयर कम समय में अधिक रिटर्न भी दे सकता है
Penny Stocks में क्या क्या रिस्क हो सकते है
1. Public के पास Penny stocks Hindi के बारे में इनफार्मेशन बहुत कम होती है
शेयर बाजार के फायदे Share Market Benefits Hindi
यदि कोई भी इन्वेस्टर कंही भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो उसके पास अच्छी इनफार्मेशन होगी तभी वो कोई अच्छा सा स्टॉक को सेलेक्ट करके इन्वेस्टमेंट कर सकता है लेकिन Penny stocks Hindi इतने पॉपुलर कंपनी के तो होते नही है इस लिए पब्लिक के पास इनकी इनफार्मेशन नही होती है इसलिए इनके अंदर इन्वेस्टमेंट करने में बहुत ज्यादा रिस्क होता है Penny stocks me invest kaise kare
2. कोई मिनिमम स्टैंडर्ड्स नही होता है
Penny stocksके अंदर कोई मिनिमम स्टैंडर्ड नही होता है और OTCBB और पिंक शीट्स स्टॉक एक्सचेंज पर बने रहने के लिए मिनिमम स्टैंडर्ड्स की जरुरत नही पड़ती है पर वही स्टॉक कई दिन किसी बड़ी एक्सचेंज पर टिके नहीं रहते है. Penny stocks ke fayde kya hai
3. Lack Of History
किसी कंपनी की हिस्ट्री को जाने बिना उसके शेयर में इन्वेस्टमेंट करना बहुत ज्यादा रिस्की होता है इसलिए Penny stocks Hindi की कंपनी इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं होती है इसलिए उनकी इतनी अच्छी हिस्ट्री भी नही होती है इसलिए इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करना बहुत ज्यादा इसक वाला काम होता है Penny stocks me invest kaise kare
क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं Cryptocurrency In Hindi
4. Liquidity
जब शेयर में ज्यादा लिक्विडिटी नही होती है तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है शेयर को सेल और खरीदने में . क्योंकि इस से शेयर के रेट का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है और इन्वेस्टमेंट करने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम आती है दूसरी बात कम लिक्विडिटी ट्रेडर्स को फ्रॉड करने में आसानी हो जाती है.
Penny stocks Meaning in Hindi FAQ
Q. क्या Penny Stocks लाभदायक है?
Ans. Penny Stocks में निवेश करने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. निवेश के फंडामेंटल्स पर जाएं तो जहां रिस्क होता है वहीं रिवार्ड होता है. हालांकि ऐसे मामलों में निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ता है. भारत में पेनी स्टॉक में सभी निवेशों में सबसे अधिक जोखिम होता है.
Q. क्या आप Penny Stocks से अमीर बन सकते हैं?
Ans. पेनी स्टॉक बेहद जोखिम भरे होते हैं, और लाभांश की गारंटी नहीं होती, लेकिन जब ये प्रॉफिट देने पर आते हैं तो निवेशकों की बल्ले बल्ले हो जाती है. पेनी स्टॉक, डिविडेंड यील्ड, भारी प्रॉफिट. ये तीनों शब्द जब किसी स्टॉक के लिए इस्तेमाल किये जाएं तो समझ लीजिए कि ऐसे स्टॉक के निवेशक अमीर बन गए होंगे.
Q. Penny Stocks कैसे चुने?
Ans. पैनी स्टॉक ट्रेड करते समय वॉल्यूम में पूर्ण महत्व होता है. देखें कि आयतन मूल्य की अस्थिरता को कैसे प्रभावित कर रहा है. दूसरे, औसत दैनिक और मासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम के आधार पर खरीदने वाले स्टॉक की मात्रा पर विचार करें. अगर प्रति माह केवल 65 ट्रेड किए जाते हैं, तो आप 1000 शेयर नहीं समाप्त करना चाहते हैं.
Q. भारत में कितने Penny Stocks हैं?
Ans. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर व्यापार के लिए उपलब्ध कुल स्टॉक का लगभग 4.3% हिस्सा 2 रुपये से नीचे के पेनी स्टॉक का है। इसका मतलब है कि प्रत्येक 23 कंपनियों में से एक बहुत कम शेयर कीमत के साथ पेनी स्टॉक के रूप में कारोबार कर रही है।
तो आपको शेयर मार्किट में Penny Stock मार्किट से बहुत दूर रहना चाहिए और आप हमेशा इक्विटी में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करने. में अच्छा प्रॉफिट ले सकते है. Penny stocks ke fayde kya hai