Last updated on December 4th, 2023 at 11:54 am
Photocopy की Shop कैसे ओपन करे How to Open a Photocopy or Xerox Shop Business Hindi
Photocopy shop business plan pdf :- आज किसी भी स्कूल , कॉलेज ,कोर्ट या कोई भी ऑफिस हो सभी के पास फोटोकॉपी की शॉप जरुर मिलेगी क्योकि ऐसे काम जहां लोगों को अपना किसी चीज में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. उसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों की Photocopy को अटैच करने की आवश्यकता होती है |आज बहुत से काम है जिनके अन्दर सभी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी की जरुरत पड़ती है |
जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में सभी चीजे और सभी काम ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से किये जा रहे है | लेकिन फिर भी बहुत से काम और बहुत सी ऐसी चीजे है जिनके लिए हमें फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ती रहती है | आज के समय में हम देखते है की बहुत से लोग फोटोकॉपी की Shop ओपन कर रहे है और कुछ लोग अपनी अपनी दुकानों में निजी रूप में भी Photocopy की मशीन रखते है | vending machine franchise under 10k
वेंडिंग मशीन बिज़नेस कैसे शुरू करें
Photocopy Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,
कोई भी दस्तावेज या कागज जो मूल रूप में हमारे पास सुरक्षित हो उसे हम ज्यों का त्यों नहीं जमा करवा सकते उसके लिए हमें उसकी Copy जमा करवानी होती है और उस Copy को हम मशीन के द्वारा निकलवाते है और उसे Photocopy कहते है | हमारे पास हमारे जरूरी दस्तावेज हमेशा हार्ड कॉपी के रूप में सुरक्षित रखे होते है
लेकिन आवश्यकता होने पर हम उन दस्तावेजों को मूल रूप में ही काम में नहीं ले सकते | हमारे जीवन में बहुत से Official और Unofficial काम होते है जिनके लिए हमें अपने दस्तावेजो की Copy जमा करवानी पड़ती है जैसे की स्कूल , कॉलेज , सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर , बीमा , नौकरी और बैंक इत्यादि | vending machine franchise under 10k
Photocopy Shop Business Hindi फोटोकॉपी के लिए खोली जाने वाली Shop में हम जिन मशीनों को उपयोग में लेंगे उनकी गुणवता अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाली मशीन ही काम को बेहतर कर पाएंगी | Photocopy शॉप के लिए हमें अलग अलग तरह की मशीन की आवश्यकता होती है जैसे कंप्यूटर (लैपटॉप) , प्रिंटर मशीन , लेमिनेशन मशीन |
यहाँ हम आपको बता दे की प्रिंटर भी अलग अलग तरह के होते है लेकिन मुख्यतः दो तरह के प्रिंटर ज्यादा उपयोग में लाये जाते है जो की Coloured और Black & White है | आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाले और जिसको हम बढिया कंपनी के प्रिंटर भी कह सकते है वो 3 ही है :- HP , Epson और Canon etc.
Machine :- Buy Now
Space For Photostate Shop Business :- के लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए क्योंकि फोटोकॉपी करवाना सबकी रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है , इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है जहाँ आस पास में कोई स्कूल , कॉलेज या फिर कोई कोर्ट कचहरी हो
क्योंकि ऐसी जगहों पर Photocopy का काम रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चूका होता है | ऐसी जगह पर Shop करने से आपको इनकम में भी फायदा होगा | इसके साथ साथ आप स्कूल या कॉलेज जहाँ पर आपकी Shop है उनके लिए भी काम कर सकते है क्योंकि एग्जाम या एडमिशन के समय फॉर्म की आवश्यकता होती है | healthy vending machine franchise
इस बिज़नेस के अन्दर निवेश का सम्बन्ध मशीन लेने के लिए किये गये खर्च से है यहाँ हम आपको बता दे की Photocopy मशीन , प्रिंटर मशीन और कंप्यूटर(लेपटॉप) इन तीनो का होना आपकी Shop के लिए अति आवश्यक है और उसके बाद बात आती है खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है
तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और इसके साथ ही सही जगह का चुनाव करना भी उतना ही जरूरी है | इस सब के बाद यह आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार के और कितनी गुणवत्ता वाले सामान का चयन करते है क्योंकि मार्किट में आपको हर तरह के कंप्यूटर और हर प्रकार के प्रिंटर और फोटोकॉपी की मशीन मिल जायेंगे |
एक प्रकार से हम कह सकते है की 2 से 4 लाख रूपये इन्वेस्ट करके एक फोटोकॉपी शॉप खोली जा सकती है
Photocopy शॉप के लिए बिजली की आपूर्ति का होना अति आवश्यक है क्योकि Photocopy की मशीन और वहाँ पर इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बिजली की supply के बिना नहीं चलाये जा सकते तो हमें इस बात का पूर्ण ध्यान रखना होगा की जितने समय तक हम Shop पर काम कर रहे हैं वहाँ पर बिजली की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए आप वहाँ पर इन्वर्टर लगवा सकते है | अतः बिजली आपूर्ति का पूर्ण प्रबंध होना चाहिए |
कंप्यूटर असेम्बलिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे
Document For Mobile Retail Shop Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
बिजनेस Document (PD)
वक्रांगी एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे ले
Profit Margin In Hardware item business :- इस बिज़नेस के अन्दर आप दो से तीन हजार रूपये प्रतिदिन के कमा सकते है और महीने के 35 से 40 हजार रूपये कमा सकते हैं तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी Shop मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है और जितनी ज्यादा काम उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा | और कोसिस करे की ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आये | licence required to start xerox shop?
प्लाईवुड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे
प्रश्न :- फोटोकॉपी क्या होती है ?
उत्तर :- कोई भी दस्तावेज या कागज जो मूल रूप में हमारे पास सुरक्षित हो उसे हम ज्यों का त्यों नहीं जमा करवा सकते उसके लिए हमें उसकी Copy जमा करवानी होती है और उस Copy को हम मशीन के द्वारा निकलवाते है और उसे फोटोकॉपी कहते है |
प्रश्न :-फोटोकॉपी Shop के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है ?
उत्तर :- 2 से 4 लाख रूपये इन्वेस्ट करके एक Photocopy Shop खोली जा सकती है |
प्रश्न :-फोटोकॉपी शॉप के लिए जगह का चुनाव कैसे करें ?
उत्तर :- Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको Shop के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी शॉप ऐसी जगह भी खोल सकते है जहाँ आस पास में कोई स्कूल , कॉलेज या फिर कोई कोर्ट कचहरी हो |
यदि आपको यह Photostate Shop Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये Photocopy Shop Business Hindi
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…