Pidilite डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Pidilite Distributorship Hindi

Last updated on December 4th, 2023 at 12:29 pm

Pidilite डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Pidilite Distributorship Hindi

Pidilite Agency Kaise Le :- Pidilite Industries Limited एक इंडियन Adhesives प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है पिडिलाइट का कॉर्पोरेट कार्यालय अंधेरी (पूर्व), मुंबई में स्थित है यह कंपनी फेविकोल प्रोडक्शन में इंडिया की टॉप कंपनी है और इसके छोटे छोटे बहुत से से ब्रांड है जैसे ;FeviKwik, Dr. Fixit, Roff, Cyclo, Ranipal, Hobby Ideas, M-seal and Acron. आदि  इस कंपनी ने आज इंडिया के अन्दर बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है और ये इंडिया के साथ साथ 41 देशो के अन्दर भी बिज़नेस करती है |

British Paints डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले British Paints Distributorship Hindi

और इंडिया के अन्दर कंपनी के पास कई प्रोडक्शन प्लांट है जंहा से कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है और कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपने 850+ डिस्ट्रीब्यूटर बना रखे है और जैसे जैसे कंपनी नेटवर्क बढ़ा रही है वैसे वैसे नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी person यदि Pidilite agency लेना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है इस आर्टिकल में Pidilite Distributorship Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

ये भी देखे :- MDH मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले 

Pidilite डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ? ( What Is Pidilite Distributorship Hindi)

Reliance सीमेंट एजेंसी कैसे ले Reliance Cement Dealership (Agency) Hindi

Pidilite Distributorship Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है

इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह Pidilite भी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपनी Distributorship देती है तो कोई  भी person यदि फेविकोल का बिज़नेस करना चाहता है तो Pidilite Distributorship Hindi ले सकता है और अच्छे पैसे  कमाए जा सकते है | Pidilite agency kaise le 

पिडिलाइट डिस्ट्रीब्यूटरशिप  के लिए जरुरी चीजे

Pidilite Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Pidilite Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Pidilite Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – Pidilite Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Pidilite Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

SEL TMT Bars डीलरशिप कैसे ले SEL TMT Bars Dealership Hindi

पिडिलाइट एजेंसी के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट ( Pidilite Distributorship Cost)

Investment For Pidilite Distributorship Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह Shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि Shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

  • Security Fees :-  Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs
  • Shop & Storage/Godown Cost  :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 15  Lakhs To Rs. 20 Lakhs

Pidilite डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन ( Land For Pidilite Agency Hindi )

Land For Pidilite Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक ऑफिस के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है

  •  Office :- 100 Square Feet To 200 Square Feet
  • Godown :- 500 Square Feet To 1000 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet

Dalmia सीमेंट एजेंसी कैसे खोले Dalmia Cement Agency Hindi

Pidilite डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज

Document For Pidilite Dealership Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Pidilite एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Pidilite Dealership :- यदि आप Pidilite की डीलरशिप लेना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

Syska LED डीलरशिप कैसे ले Syska LED Dealership Hindi

1. सबसे पहले Pidilite की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

2. Home Page पर Contact  का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर contact details पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. Form को पूरा भरने के बाद submit के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ  दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |

Pidilite डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Pidilite Distributorship Hindi :- Pidilite Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Pidilite Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है Pidilite agency kaise le

PepsiCo डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले PepsiCo Distributorship Hindi

Pidilite Distributorship Contact Number

Consumer Service Cell

1800-266-6066

WhatsApp

+917718871208*

  • Please add our Whatsapp number to your contact list to connect with us. This number is only available for Chat.
  • Do not send unsolicited advertising, promotional or marketing messages on this number.

Operations

Working Days – Monday to Saturday

Working Hours – 10:00 AM to 6:30 PM

Email

csc@pidilite.com

Pidilite Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

Eicher ट्रेक्टर एजेंसी कैसे खोले Eicher Tractor Dealership Hindi

यदि आपको ये Pidilite Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

0 thoughts on “Pidilite डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Pidilite Distributorship Hindi”

  1. My brother recommended I may like this website. He used to be entirely right. This publish truly made my day. You can not consider simply how much time I had spent for this info! Thanks!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top