पौधों की नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start Plant Nursery Business

Last updated on November 13th, 2023 at 07:05 am

पौधों की नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start Plant Nursery Business | Plant Nursery Business Hindi

Plant nursery business in india :- नर्सरी का बिजनेस करने के लिए सबसे पहली बात यह है की आपकी इस बिजनेस को करने में रूचि होनी चाहिए | नर्सरी में कई तरह के पेड़ों जैसे सजावट के पेड़ , फलों के पेड़ , फूल के पेड़ पौधों आदि को तैयार किया जाता है और बेचा जाता है | नर्सरी में पौधों को तैयार करने का एक मुख्य कारण यह भी है की इस से पौधो को गुणवत्ता के हिसाब से अलग अलग किया जा सकता है |

कृषि उपकरण बनाने का बिजनेस 

आज बहुत से लोग अपने घर और ऑफिस के आँगन में  पौधे रखने का स्थान अवश्य बनाते हैं | पौधों से वातावरण खुशनुमा और स्वच्छ बना रहता है। Plant Nursery में तरह तरह के स्थानीय , इम्पोर्टेड एवं विदेशी इत्यादि पौधे मिलते हैं। वर्तमान में हर छोटे बड़े घर एवं कार्यालय में आपको गमले देखने को मिल जायेंगे और इन गमलों में अनेकों देशी विदेशी नस्ल के पौधे भी उगते हुए देखे जा सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पौधों के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है- जैसे कौन सा पौधा किस समय उगाया जाए , किस पौधे में कितनी मात्रा में और कौन सा उर्वरक डालें, कौन से पौधे इंडोर और आउटडोर उगाये जाए आदि।

पौधों की नर्सरी से आप क्या समझते है ?

उपजाऊ जमीन का एक छोटा सा हिस्सा जहां बीज या अन्य साधनों के माध्यम से पेड़ो को तैयार किया जाता है उसे नर्सरी कहते है | इन बीजों से तैयार पौधों पेड़ो को किचन , बगीचे या अन्य व्यापारिक उद्देश्य से बाजार में बेचा जाता है | यहाँ अच्छी गुणवत्ता के बीजों से पेड़ों को तैयार किया जाता है, और तब तक उनका ध्यान रखा जाता है, जब तक की वे घरों में या खेतों में लगाने लायक ना हो जाए |

बिजनेस कि सही योजना बना कर आप इसे सही दिशा में अग्रसर कर सकते है, समय-समय पर अपनी योजनाओं का आकलन करना भी आवश्यक होता है। आपको इनकी देखभाल अच्छी प्रकार से करनी होगी क्योंकि इनको हम नर्सरी के अंदर तैयार करते है तो इनका मौसम भी एडजस्ट करना पड़ता है कितना पानी , कितनी धुप और कितनी हवा होनी चाहिए |Plant Nursery Business Hindi

इसके अलावा एक Plant Nursery में वे सभी प्रकार की वस्तुएं एवं उपकरण होते हैं जो इस बिज़नेस में आवश्यक रूप से चाहिए होते हैं इनमें पौधों के बीज एवं उनके प्रकार, मिटटी मिश्रण, खाद, कीटनाशक, बागबानी में काम आने वाला केमिकल, गार्डन टूल इत्यादि की आवश्यकता होती है। इसके अलावा आप किसी ग्राहक द्वारा पौधों के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब देने में भी समर्थ होने चाहिए। कुल मिलाकर विभिन्न प्रकार के पौधों को उगाकर उनको बेचकर कमाई करना ही Plant Nursery Business कहलाता है।

नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप कैसे खोले 2022

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए जरूरी चीजे

Requirements for Plant Nursery Business :- आप जानते है की जैसे किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए उसमे , उसके कुछ जरूरी कारक होते है ठीक उसी प्रकार इस बिजनेस में भी आप को इसके कुछ जरूरी बातो का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है | तो आप इस बात के लिए अगर आप कोई समस्या नहीं चाहते है तो यह शुरू करने से पहले आपको इस से संबंधित ज्ञान होना अति आवश्यक है | इसमें इस्तेमाल होने वाली खाद , मिटटी और अगर आप किसी मशीन का इस्तेमाल करते है तो उस से संबंधित जानकारी होनी चाहिए :

  • इन्वेस्टमेंट ( Investment )
  • जगह ( मिट्टी )
  • पौध की वैरायटी
  • रसायनिक और जैविक खाद
  • मशीन और उपकरण
  • मज़दूरों की आवश्यकता
  • दैनिक रख – रखाव
  • प्रॉफिट ( Profit )

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट Plant Nursery Business Hindi

Investment forPlant Nursery Business :- आज की हमारी पोस्ट प्लांट नर्सरी बिजनेस से संबंधित है तो आपको इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के बारे में निर्धारण करते समय इस बिजनेस में आपके द्वारा ली गयी जमीन जहाँ पर आप बीज लगाकर पौधो को तैयार करेंगे | उन पौधों को तैयार कर के बेचने की जितनी भी लम्बी प्रक्रिया होगी वह आपके द्वारा पौधो के लिए की गयी इन्वेस्टमेंट है |

इसमें आपको सबसे पहले उपजाऊ और बेहतर जमीन लेने के लिए इन्वेस्टमेंट करनी होगी | उसके बाद इस से संबंधित खाद , मशीन , कीटनाशक , मजदूर आदि के उपर भी आपको इन्वेस्टमेंट करनी होगी क्योंकि आप इसे अकेले नहीं कर पाएंगे | इसके साथ साथ  इस बिजनेस का स्तर आपको निर्धारित करना होगा की आप बड़े स्तर से शुरू करते है या छोटे स्तर से | Plant Nursery Business Hindi

ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप कैसे ले

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए जगह ( मिट्टी )

Space ( Soil ) for Plant Nursery Business :-

कोई भी बिजनेस हो उस से संबंधित सबसे पहली बात सामने यह आती है की आप उस बिजनेस को किस स्तर पर शुरू कर रहें है | उसके लिए आप जमीन लेते है तब कोनसी जगह आपके बिजनेस के लिए सही रहेगी इस बात का भी आपको पूर्ण ज्ञान होना चाहिए | पौधो की नर्सरी के लिए आपको जगह का चयन बहुत ही सोच समझ के करना होगा | इसके लिए आपको ऐसी मिटटी की जरुरत होगी जहाँ पर सभी प्रकार के पौधो को तैयार किया जा सके |

आपको मिटटी की गुणवत्ता के बारें में भी अपने पास की लेबोरेटरी में चेक करवा लेनी चाहिए | मिटटी की गुणवत्ता की परख होने के बाद आपको पता चल सकेगा की आप के द्वारा ली गयी जमीन पर कोनसी पौध लगानी बेहतर होगी | और जमीन के उपचार के लिए आप क्या करते है | आप को इस बात का ध्यान रखना होगा की आप जो भी जमीन ले उस जमीन को खरीदने से पहले उसकी मिटटी में गुणवत्ता चैक अवश्य करवा ले |

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए पौधों की वैरायटी

Plant Variety for Plant Nursery Business :- हम देखते है की आज हमारे आस पास भिन्न भिन्न प्रकार के पौधे है उन सब की वैरायटी अलग अलग है जिन्हें हम देखते है | फिर चाहे वह खाने से संबंधित कोई फल या सब्जी का पौधा हो फिर कोई छाँव दार वृक्ष हो सबकी अलग अलग वैरायटी होती है | आप को आपके बिजनेस मिस बात का ध्यान रखना होगा की आप के पास सभी प्रकार के पौधे होने चाहिए |

आज के समाय में बढ़ते तकनीकों ने फल सब्जियों के पेड़ पौधो पर भी असर डाला है | पहले प्राक्रतिक रूप में तैयार हुए फल और सब्जियों आती है लेकिन पिछले कुछ समय से सभी चीजो में रासायनिक दवाईयों से तैयार की हुई सब्जी और फल आते है जो की सेहत के लिए भी नुकसान दायक है | आपके पास फलों , सब्जियों और छाँव दार वृक्ष के भी पेड़ पौधे होने चाहिए | Plant Nursery Business Hindi

खिलौने शॉप बिजनेस कैसे शुरू करे

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए रसायनिक और जैविक खाद

Chemical and Organic Fertilizers for Plant Nursery Business :- खेती और पेड़ पौधों से संबंधित कोई भी बिजनेस हो या फिर खेती ही क्यों ना हो उसके लिए हम बेहतर खाद का इस्तेमाल अवश्य करते है | आज की इस पोस्ट में हम पौधों की नर्सरी से संबंधित जानकारी दे रहें है | आप जब यह बिजनेस शुरू करते है तो आपको इस से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए | जैसे हम खेतों में फसल की बेहतर पैदावार के लिए उसमें रासायनिक और जैविक खाद डालते है ठीक उसी प्रकार पौधो की नर्सरी के लिए भी खाद जरूरी है |

मार्किट में बहुत सी प्रकार की रासायनिक खाद उपलब्ध है जो की केमिकल के द्वारा तैयार किया जाता है और दूसरी तरफ जैविक खाद होती है जिसे हम देशी खाद भी कहते है | रासायनिक खाद और जैविक खाद में भी अंतर होता है | पौधों का अच्छे ढंग से विकास के लिए जैविक खाद एवं रासायनिक खाद का संतुलित उपयोग होना चाहिए।

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए मशीन और उपकरण

Machine and Equipment for Plant Nursery Business :-  किसी भी बिजनेस में मशीनों का और उपकरणों का एक अहम् हिस्सा होता है , उसी प्रकार इस बिजनेस में भी कुछ जगहों पर भी मशीन की आवश्यकता होती है | आपको वहाँ पर पौधो को गमलों में भरना पड़ेगा , जगह की साफ़ सफाई के लिए आपको कस्सी कुदाल की आवश्यकता होगी | इसके साथ ही आप अगर मार्किट से पता करेंगे तो आपको इस से संबंधित मशीन के बारे में जानकारी और मशीन दोनों आसानी से मिल जाएँगी | प्लांट नर्सरी के लिए के लिए प्रयोग में आने वाली कुछ वस्तुओं के नाम इस प्रकार है :

  • बागवानी उपकरण सेट
  • बागवानी कैंची
  • मृदा परीक्षक
  • घास कतरनी
  • झाड़ियाँ काटने वाली कैंची
  • गार्डन सुतली और ट्विस्ट संबंध , बागवानी ट्विस्ट संबंध , उद्यान सुतली
  • बोनसाई उपकरण
  • बागवानी ट्रॉवेल्स

पौधों की नर्सरी का बिजनेस करने के लिए मज़दूरों की आवश्यकता

Labour for Plant Nursery Business :- कोई भी बिजनेस हो वह कभी भी किसी एक अकेले इंसान के द्वारा नहीं चलाया जा सकता | अगर हम कोई बिजनेस शुरू करते है तो उसमे हमें सहायक या लेबर की आवश्यकता होती है | यह बात हमारे काम / बिजनेस पर निर्धारित करती है की हम बिजनेस को किस स्तर पर शुरू कर रहें है |

अगर हमारे द्वारा शुरू किया जाने वाला बिजनेस छोटे स्तर का ह तो कम लेबर में काम चल जायेगा यकीन अगर बड़े स्तर पर प्लांट नर्सरी का बिजनेस करते है तो इसमें ज्यादा लेबर की आवश्यकता होगी , तो आपको इस बात का निर्धारण करके ही लेबर चुननी चाहिए की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू कर रहें है | आपके द्वारा लेबर के रूप में रखे गये मजदूरों को पौधो से संबंधित ज्ञान का होना अति आवश्यक है |

डुलक्स पेंट डीलरशिप कैसे ले

पौधों की नर्सरी के बिजनेस में दैनिक रख – रखाव Plant Nursery Business Hindi

Daily Maintenance of Plant Nursery Business :- आप को इस बारे में ज्ञान होना चाहिए की आप जो बिजनेस करने जा रहें है वह बहुत ही संवेदनशील कार्य है | दैनिक रख रखाव के कार्य में आपको पौधो की देखभाल करनी होती है जिसमे आप पौधो से संबंधित बातो को बारीकी से देखे और उनमे आवश्यकता अनुसार खाद और पानी डाले और साथ ही दवाईयों का छिडकाव करें |

आप को पता होना चाहिए की किन पौधो में किस समय कितना खाद और पानी की आवश्यकता है | पौधो में समय समय पर कीट नाशक भी डालने पड़ते है जिस से की पौधों को घास और प्राक्रतिक और अप्राकृतिक  बिमारियों से सुरक्षा की जा सके | आप अपने पौधो में दवाईयों का छिडकाव करने से पहले द्वइयो के बारे में पूर्ण जानकारी अवश्य ले ले | पौधो में समय – समय पर कितना पानी देना चाहिए और इसके लिए आप दिन निर्धारित कर सकते है और समय भी |

पौधों की नर्सरी के बिजनेस में प्रॉफिट

Profit in Plant Nursery Business :- आप जो बिजनेस कर रहे है वह प्रक्रति के लिए काफी फायदेमंद है और इसके साथ ही आप इस से मुनाफा भी कमा सकते है | मुनाफा कमाने के लिए आपके पास सभी तरह के पेड़ पौधो होने चाहिए और उनको उच्चतम quality के बीज और दवाई की देख रेख में तैयार किया हुआ होना चाहिए , जिस से की आपके पौधे मौसम के अनुकूल खुद को तैयार कर सके |

आज के समय में हर कोई अपने घर और ऑफिस में पौधे लगाते है | आज हर कोई प्रक्रति के हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए , किसी ख़ास मौको पर पौधारोपण , जन्मदिन , शादी या फिर किसी अवसर पर पौधारोपण करते है | इस से आप यह समझ सकते है इसमें आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

यदि आपको यह Plant Nursery Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Plant Nursery Business Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *