Last updated on November 13th, 2023 at 04:37 am
PLI Scheme 3500 करोड़ रुपये सरकार करेगी इन्वेस्ट | PLI Scheme News Hindi
प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव, या पीएलआई भारत सरकार की योजना प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन का एक रूप है PLI कंपनियों को घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पादों से वृद्धिशील बिक्री पर प्रोत्साहन देती है। इसका उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और आयात को कम करना है प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव, या पीएलआई, भारत सरकार की योजना प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन का एक रूप है,
PLI कंपनियों को घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पादों से वृद्धिशील बिक्री पर प्रोत्साहन देती है। इसका उद्देश्य manufacturers क्षेत्र को बढ़ावा देना और आयात को कम करना है इन स्कीम का उद्देश्य मेक इन इंडिया है भारत सरकार ने 13 क्षेत्रों के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये (यूएस $ 28 बी) पीएलआई योजनाओं की शुरुआत की है।
केंद्र सरकार घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI Scheme) के तहत खिलौना सेक्टर शामिल कर सकती है क्योकि सरकार घरेलू उद्योग को बड़े लेवल पर लाना चाहती है
और 3,500 करोड़ रुपये का उत्पादन से जुड़ा पीएलआई का फायदा देने की योजना बना रही है इस से उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, निवेश आकर्षित करना और निर्यात बढ़ाना है |
जिस से घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और खिलौना उद्योग ( Toys Industry) के लिए सरकार द्वारा क्वालिटी कंट्रोल आदेश लागू करने और सीमा शुल्क को 20 से बढ़ाकर 60% करने के बहुत सारे उद्देश्य है जैसे इस से कम क्वालिटी वाले आयात को कम करने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी |
होर्डिंग बिजनेस क्या है? और कैसे शुरू करें।
इन्वेस्टमेंट स्लैब के हिसाब से दिया जा सकता PLI बेनिफिट PLI Scheme News Hindi
इसमें खिलौनों के लिए PLI का विस्तार से लाभ केवल उनको मिलेगा जो बीआईएस (BIS) नियमों का अनुपालन करेगा क्योकि BIS देश का नेशनल स्टैंडर्ड्स बॉडी है. यह भारतीय मानकों का विकास और उनका प्रकाशन करता है.
इसमें निवेश स्लैब के अनुसार बेनिफिट की बात करे तो 25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये या 100-200 करोड़ रुपये तक हो सकता है 35 हजार करोड़ की PLI Scheme से भारतीय खिलौनों की आपूर्ति न केवल वैश्विक ब्रांडों में होगी इस से इंटरनेशनल लेवल तक डिमांड होगी और बिज़नेस भी बढेगा
और आपको बता दे खिलौनों के साथ साथ साइकिल, जूते, कुछ टीका सामग्री, शिपिंग कंटेनर और कुछ दूरसंचार उत्पादों तक विस्तार करने की सोच रही है जिस से बहुत सारे घरेलू उद्योग को इंटरनेशनल लेवल तक बढ़ावा मिलेगा |
बाइक रेंटल बिजनेस कैसे शुरू करें
यदि आपको यह PLI Scheme hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये