प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 PMSYM Yojana Apply Online 2024

Last updated on April 22nd, 2024 at 11:21 am

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 PMSYM Yojana Apply Online

श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन | PM Shram Yogi Mandhan Yojana Apply | पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम फॉर्म | PMSYM Yojana Apply Online 2024 |

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana :- जब से इंडिया के अन्दर नई सरकार आई है तब से नई नई योजना लेके आ रही है अब 15 फरवरी 2019 को एक नई योजना की घोषणा की थी pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 जिसका नाम श्रम योगी मानधन योजना है इस योजना के तहत 60 साल की आयु के पश्चात् 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी जिस से उनको आर्थिक सहायता मिल जाएगी

इस योजना का लाभ घरों में काम कर रहे नौकर , ड्राइवर , रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले , बीड़ी बनाने वाले इत्यादि आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को दिया जायेगा जिस से वह थोड़े थोड़े पैसे जमा करके अपना भविष्य को उज्ज्वल किया जा सके सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इन लोगों के पास इस योजना का लाभ उठाने का मौका है. आंकड़ों के मुताबिक, 6 मई तक करीब 64.5 लाख लोग इसमें अपना पंजीकरण करा चुके हैं.

ये भी देखे :- 2024 कन्या सुमंगला योजना 2024

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 MP Ladli Laxmi Yojna Online Form 2024

Key Points of PMSYM Yojana 2024

Scheme NamePradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana
Launched ByFinance Minister Mr. Piyush Goyal
Launched date1st February 2019
Start date of scheme15th February 2019
BeneficiaryUnrecognized sector Workers
No of beneficiary10 Crore approximate
ContributionRs 55 per month to Rs 200 Per month
Pension amountRs 3000 Per month
CategoryCentral govt. scheme
Official websitehttps://maandhan.in/shramyogi

https://www.youtube.com/watch?v=WzNVXqc6Y2g&pp=ygUcUE0gU2hyYW0gWW9naSBNYW5kaGFuIFlvamFuYQ%3D%3D

श्रम योगी मानधन योजना क्या है ? (PM Shram Yogi Mandhan Yojana )

PMSYM Yojana Hindi :-  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा अंतरिम बजट 1 फरवरी 2019 को की गयी थी PM Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत घरों में काम कर रहे नौकर , ड्राइवर , रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले , बीड़ी बनाने वाले इत्यादि आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को 60 साल की आयु के पश्चात् 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी साथ ही पेंशन पाने के दौरान यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसदी धनराशि उसके जीवनसाथी को पेंशन के रूप में दी जाएगी.

यह योजना इसलिए शुरु की गयी क्योकि ये कामगर लोग इतना पैसे नहीं बचा पाते की भविष्य में काम चल सके  ( PM Shram Yogi Mandhan Yojana Apply )  लेकिन किसी पेंशन स्कीम या अन्य स्कीम में पैसा लगा कर अपना भविष्य सुदृढ़ कर सकते है सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इन लोगों के पास इस योजना का लाभ उठाने का मौका है. आंकड़ों के मुताबिक, 6 मई तक करीब 64.5 लाख लोग इसमें अपना पंजीकरण करा चुके हैं लेकिन इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी ,कर्मचारी भविष्य निधि(EPF) ,नेशनल पेंशन स्किम (NPS)तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम(ESIC) के सदस्य को नहीं मिलेगा |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana :- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड रखे गये जिनको पूरा करना पड़ेगा तभी इस योजना का लाभ उठा सकते है |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List2022 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

  • आवेदक की आयु 18 से  40 चालीस वर्ष के बीच हो |
  • आवेदक पहले से ही किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ न ले रहा हो|
  • असंगठित क्षेत्र के अलावा घरों में काम करने वाले नौकर , रिक्शा चालक, ड्राइवर , मजदूर आदि इस योजना में भाग ले सकते हैं
  • Applicant  की तनख्वाह प्रति माह 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक इनकम टैक्स पेयर्स या कर दाता नहीं होना चाहिए
  • आवेदक  EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए
  • Applicant के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या (Aadhaar Card) होना अनिवार्य है
  • योजना के लिए Applicant के पास बचत खाता (Savings Bank Account) भी अनिवार्य है

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana का लाभ कौन कौन नही उठा सकता

  • Organized sector में काम करने वाले व्यक्ति
  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  • National Pension Scheme के सदस्य
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • टैक्स का भुगतान करने वाले लोग

पीएम निर्यात ऋण विकास निर्विक योजना 2024 Niryat Rin Vikas Yojana 2022

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता

  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले
  • निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले
  • चमड़े के कारीगर
  • बुनकर
  • सफाई कर्मी
  • घरेलू कामगार
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर आदि

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए दस्तावेज

Documents for Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पत्र व्यवहार का पता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 PM Ujjwala Yojana Online Registration 2024

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ

  • इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 60 साल की आयु के पश्चात् 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी ।
  • PM Shram Yogi Maandhan Yojana का लाभ देश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों जैसे ड्राइवर ,रिक्शा चालक ,मोची ,दर्जी,मजदुर ,घरो में काम करने वाले नौकर ,ईट भट्टा कर्मकार आदि को प्रदान किया जायेगा ।
  • PM Shram Yogi Maandhan Yojana में आप जितना योगदान करते हैं, सरकार भी आपके अकाउंट में उतना ही योगदान करती है
  • इस योजना के तहत आवेदक की मृत्यु के बाद पत्नी को आजीवन आधी पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिलेगी ।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 3000 रूपये की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बचत बैंक खाता या जनधन अकाउंट से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से ट्रांसफर किये जायेगे ।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana :- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले  योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा Official website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

2. इस Home Page पर आपको Click here to Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा |

3. नये पेज Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा । फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा ।

4. Proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद के बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डाले फिर “Generate OTP” के आप्शन पर क्लिक करे |

5. अब आप लॉगिन कर जाओगे और डैशबोर्ड खुल जाएगा

6. डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको एनरोलमेंट लिंक पर जाना है और उसके बाद प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करें

 

7. अब अगले पेज में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |

8. इसके बाद पूरा फॉर्म भरना होगा ।JPEG form में दस्तावेज अपलोड करे । फिर Review के बाद आवेदन पत्र Submitted. करे
9. इसके बाद Print Out निकाले

Premium Amount in Shram Yogi Mandhan Yojana

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

निष्ठा विद्युत मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन Nishtha Vidyut Mitra Yojana 2024

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत एग्जिट तथा पेट्रोल

  • यदि Beneficiary 10 वर्ष से पहले इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे अंशदान Saving Bank Account कि दर पर दिया जाएगा।
  • Beneficiary की किसी कारण वश मृत्यु हो गई है तो उसका जीवन साथी इस योजना को जारी रख सकता है।
  • 10 वर्ष या उससे अधिक की अवधि के बाद Beneficiary बाहर निकलता है लेकिन 60 वर्ष की आयु से पहले निकलता है तो लाभार्थी को अंशदान के साथ-साथ संचित ब्याज के रूप में अंशदान या बचत बैंक दर पर जो भी अधिक होता वह दिया जाएगा।

यदि आपको यह PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top