Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
पीएम वय वंदना योजना 2023 | PMVVY Scheme 2024 | PMVVY Scheme in Hindi
पीएम वय वंदना योजना एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम तथा पेंशन स्कीम है जो भारत सरकार के द्वारा लांच की गई है लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का संचालन LIC के द्वारा किया जाता है । प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा को 15 लाख रुपए कर दिया गया है जो पहले 7.5 लाख रुपए तक था ।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन को उनके भविष्य को सिक्योर करने के लिए एक बहुत अच्छी योजना मानी जाती हैं , और आज हम आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं , जिसमें PMVVY Scheme आवेदन, आवश्यक दस्तावेज ,पात्रता ,दिशानिर्देश इत्यादि जानकारी है |
केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा इस योजना के अंतर्गत निवेश की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2023 तक कर दिया गया है जो पहले 31 मार्च 2022 ही थी । Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 का संचालन जीवन बीमा निगम LIC के द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन को पेंशन उपलब्ध कराना है । प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत खरीद मूल्य सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन दिया जाता है ।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना |
लॉन्च किया गया | भारत सरकार के द्वारा |
संचालन किया जा रहा है | भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) के द्वारा |
लाभार्थी | भारत का हर एक नागरिक |
योजना का प्रकार | सोशल सिक्योरिटी स्कीम तथा पेंशन योजना |
लाभ | सीनियर सिटीजन को वार्षिक या मासिक पेंशन उपलब्ध कराना |
उद्देश्य | सभी के भविष्य को सुरक्षित करना तथा उन्हें एक निश्चित पेंशन राशि जरूरत पर उपलब्ध कराना । |
Official Website | Click Here |
निवेश किया जा सकता है | 31 मार्च 2023 तक |
Objectives of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana :- पीएम वय वंदना योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन उपलब्ध कराना है साथ ही इस योजना के तहत नागरिकों द्वारा किए गए निवेश पर उन्हें एक अच्छा ब्याज के साथ पेंशन दिया जाता है जो Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 की खासियत है ।प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ लेकर देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे साथ ही उन्हें किसी दूसरे पर आश्रित होने की भी आवश्यकता नहीं है , इस योजना का लाभ लेने से वरिष्ठ नागरिकों में वित्तीय स्वतंत्रता की स्थिति उत्पन्न होगी और आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा ।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश करने का अधिकार प्रदान है पहले पीएम वय वंदना योजना के तहत पहले एक परिवार साडे सात लाख तक ही निवेश कर सकते थे लेकिन इसे अब बढ़ाकर 15 लाख रुपए प्रति सीनियर सिटीजन कर दिया गया है यानी अगर एक परिवार में पति और पत्नी अलग-अलग 15-15 लाख रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो इसकी अनुमति भी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत नए नियम के अनुसार दी गई है ।
How much and how pension is received in PM Vaya Vandana Yojana 2022 :- Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 के अंतर्गत नागरिकों को ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का पेंशन प्रतिमाह मिल सकता है । यदि पीएम वय वंदना योजना के अंतर्गत 10 वर्षों तक 8% की निश्चित सालाना रिटर्न दी जाए तो निवेश बढ़ाने से सीनियर सिटीजन को Maximum ₹10000 प्रति माह पेंशन तथा Minimum ₹1000 प्रति माह पेंशन देने की गारंटी मिलती है ।
दरअसल इस योजना के तहत पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है । चलिए उदाहरण से समझते हैं :- मान लेते हैं आपने 15 लाख रुपए इस योजना के तहत निवेश की है इस हिसाब से आपका 1 साल में ₹1,20000 का ब्याज बनेगा और इसे मासिक में तोरा जाए तो आपको 10-10 हजार प्रति माह या तिमाही 30-30 हजार रूपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे । या अगर पेंशन धारक साल में दो पेमेंट लेना चाहता है तो उसे 60-60 हजार रुपए 6 महीने पर दिए जाएंगे ।
Benefits of leaving PMVVY Scheme midway :- यदि कोई वरिष्ठ नागरिक PMVVY Scheme को बीच में छोड़ना चाहता है या इस स्कीम से बाहर निकलना चाहता है तो योजना की मैच्योरिटी से पहले भी अपनी रकम निकाल सकता है । यदि इस योजना के मैच्योरिटी से पहले पेंशनर को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है और उसे पैसे की आवश्यकता है तो ऐसी स्थिति में उसके द्वारा जमा किए गए कुल रकम का 98% उन्हें वापस मिल जाएगा ।
साथ ही यदि आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 3 साल अपने खाते को चला देते हैं तो आप लोन लेने के लिए भी पात्र होंगे । इस योजना के तहत 3 साल में आपने जितनी धनराशि जमा की उसके 75% रकम को आप लोन पर ले सकते हैं इस योजना के तहत लोन पर लगने वाला ब्याज तिमाही तय किया जाएगा । प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आप जब तक लोन की रकम नहीं चुका देते हैं आपसे हर 6 महीने पर ब्याज वसूला जाएगा और यह ब्याज आपके पेंशन खाते से काट ली जाएगी । PMVVY Scheme in Hindi
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 Application form :- पीएम वय वंदना योजना के तहत पेंशन किस्त की रकम जमा करने के 1 साल , 6 महीने , 3 महीने या 1 महीने बाद मिलेगी यह निर्भर करता है कि आपने PMVVY Application Form में किस ऑप्शन का चयन किया है । देश के जो इच्छुक लाभार्थी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 के तहत आवेदन करना चाहते हैं
वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से पीएम वय वंदना योजना में जुड़ सकते हैं । पीएम वय वंदना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं , यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो LIC के ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करने से पहले एक बार आप सभी टर्म्स और कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी अपना योगदान करें ।
PMVVY Scheme New Update 2023 :- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत सरकार के द्वारा ₹1000 पेंशन पाने वालों के लिए संशोधन किए गए हैं इस योजना के तहत 1 लाख 62 हजार 162 रुपए तक का न्यूनतम निवेश करना होगा तब जाकर उन्हें ₹1000 प्रति माह पेंशन मिल पाएगा । साथ ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पॉलिसी की अवधि 10 वर्षों की होती हैं
और इस योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक बेची गई हर पॉलिसी के लिए 7.40% सालाना ब्याज दर सुनिश्चित किया गया है और इसी हिसाब से पेंशन धारकों को उनके चयन किए गए ऑप्शन मासिक , तिमाही , छमाही या सालाना के हिसाब से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। PMVVY Scheme के तहत हर महीने अधिकतम पेंशन लगभग 9250 रुपए , हर तिमाही पर ₹27750 तथा हर छमाही पर ₹55500 और हर साल में ₹111000 तक पेंशन भुगतान करने का प्रावधान किया गया है ।
पेंशन का विकल्प | तय ब्याज दर |
मासिक | 7.40% |
तिमाही | 7.45% |
छमाही | 7.52% |
वार्षिक | 7.60% |
PMVVY Scheme Payment :- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पेंशन लेने तथा भुगतान करने दोनों की प्रक्रिया लगभग समान ही है । पीएम वय वंदना योजना के तहत आप भुगतान मासिक, तिमाही ,छमाही या फिर सालाना रूप में कर सकते हैं , यह भुगतान या तो आप NEFT के माध्यम से कर सकते हैं या फिर Aadhaar Enable Payment System ( AEPS) का प्रयोग करके ।
Pension Receiving Options :-
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 Maturity Benefits :-
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Loan Facility :- इसके अंतर्गत अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इस पॉलिसी के अंतर्गत इसका भी प्रावधान किया गया है बस आपने-अपने खाते को 3 वर्षों तक चला लिया हो । खाते के 3 वर्ष हो जाने पर आपके द्वारा भुगतान की गई कुल राशि का 75% लोन के रूप में ले सकते हैं और इस पर आपको ब्याज दर 10% तक चार्ज करनी हो सकते हैं ।
PMVVY Scheme Surrender Value :- यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पैसे के भुगतान नहीं कर पा रहा है या वह किसी कारण से इस पॉलिसी को छोड़ना चाहता है तो वह छोड़ सकता है । ऐसी स्थिति में पेंशनर के द्वारा भुगतान की गई कुल राशि का 98% उन्हें लौटा दिया जाएगा,साथ ही इस योजना के तहत अगर आप इसके टर्म्स और कंडीशन से संतुष्ट नहीं है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी ऑफलाइन खरीदने के बाद 15 दिनों के भीतर आप इसे रिटर्न कर सकते हैं और आपका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा अन्यथा अगर आपने इस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदा है तो 30 दिनों के भीतर आप इस पॉलिसी को वापस कर सकते हैं और आपके द्वारा की गई भुगतान की संपूर्ण राशि आपको वापस हो जाएगी ।
Prime Minister Vaya Vandana Yojana 2024 Main Reality :-
Note :- अगर आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । PMVVY Scheme in Hindi
Documentation and suitability of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana :-
PMVVY Scheme Online Application Process :-
यदि आपको यह PMVVY Scheme 2024 in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | PMVVY Scheme in Hindi
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…