Last updated on December 4th, 2023 at 04:53 pm
PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले PNB Kiosk Banking Kaise Khole Hindi
PNB Kiosk Banking कैसे खोले :- आज भी इंडिया के अन्दर बहुत सी जगह ऐसी है जहाँ बैंक की सुविधाएँ नहीं पहुँच पाती है जिसके कारण वंहा के लोग बैंकिंग सुविधा से वंचित रह जाते है लेकिन बैंक भी वंहा अपनी ब्रांच ओपन नही कर सकते है क्योकि या तो वंहा कस्टमर बहुत कम है या फिर उन इलाको में ब्रांच ओपन करना मुंकिन नही है और आज ऐसे बहुत से काम है जिनके अन्दर बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ती है और बैंक अकाउंट के बिना वह काम नही बनते है इस समस्या को दूर करने के लिए सभी बैंक द्वारा Kiosk Banking या Customer Services Point ओपन किये जा रहे है ये ऐसे सेण्टर है
जंहा से लगभग सभी जरुरी बैंकिंग ली जा सकती है ये सेंटर दूर दराज के इलाको के साथ उन इअलो के अन्दर भी खोले जायेंगे जंहा कस्टमर बहुत ज्यादा है और बैंक में बहुत ज्यादा भीड़ लगती है ये सेण्टर बैंक के अंतर्गत चलेंगे और Kiosk Banking या Customer Services Point के लिए बैंक और कुछ कंपनी द्वारा फ्रैंचाइज़ी दी तो कोई जो अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो PNB Kiosk Banking ले सकता है अब PNB Kiosk Banking Kaise Le यदि आप भी इस बैंकिंग को लेकर इनकम करना चाहते है तो यह पोस्ट What Is Kiosk Banking In Hindi? शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी जानकारी पूरी तरह से प्राप्त हो पाएगी।
ये भी देखे :- कियोस्क बैंक कैसे खोले SBI Kiosk Banking Hindi
PNB Kiosk Bank Hindi कियोस्क (KIOSK) का अर्थ बूथ, स्टैंड,स्टाल,या काउंटर होता है इसी तरह (Kiosk Banking) कियोस्क एक छोटा सा इंटरनेट सक्षम बूथ हैं जिसके अन्दर कस्टमर, बैंक से जुड़ी बहुत सी सुविधा प्राप्त कर सकता है इसे छोटा या मिनी बैंक भी कहा जा सका है जिसके अन्दर बैंक से सबंधित बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ; कियोस्क बैंकिंग (Kiosk Banking) से आप पैसे निकालने के साथ ही यहाँ से आप किसी के भी Bank Accounts में पैसा डाल भी सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी काम जो कि बैंक से होता है वो सभी यहाँ पर संभव है Kiosk Banking RBI द्वारा शुरू की गई हैं क्योकि आज इंडिया के अन्दर बहुत से ऐसे Area है जिनके अन्दर बैंक की सुविधा नही है तो उन Area के अन्दर Bank का एक Center बना दिया जाता है जिसे (CSP) Customer Services Point या Kiosk Bank कहते है
लेकिन (CSP) Customer Services Point या PNB Kiosk Bank की एक खास बात यह की इसके अन्दर बैंक द्वारा कर्मचारी नियुक्त नही किया जाता है जिस भी Area में कियोस्क बैंकिंग का Center खोलना होता है वहीं का कोई व्यक्ति इसे Open कर सकता है।
BOI बैंक का कियोस्क बैंक कैसे खोले
How Does PNB Kiosk Banking Work Hindi वैसे तो PNB Kiosk Banking बैंक के बिना काम नही कर सकता है क्योकि (CSP) Customer Services Point या PNB Kiosk Bank में लोगों का Zero Balance Bank Account खोलने होते हैं। इस Process में उन्हें Customer का Fingerprint तथा अन्य ज़रूरी Information लेकर Bank को भेजना होता है।
इसके बाद जब Bank द्वारा इस Account को Approve कर दिया जाएगा उसके बाद Kiosk Bank से सभी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है लेकिन कियोस्क बैंकिंग Center पर किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे निकालने और जमा करने की एक Limit निर्धारित की गयी है जैसे ;
नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
What are the facilities offered at PNB Kiosk Bank? कियोस्क बैंक पर बैंकिंग से संबन्धित बहुत सारी सुविधाए दी जाती हैं जो ग्राहक की जरूरत होती है और इन सुविधा के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है ऐसे बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ;
Eligibility Criteria For PNB Kiosk Banking
PNB Kiosk Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा Kiosk Banking दी जाती है |
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
Documents Required For PNB Kiosk Banking यदि कोई भी PNB Kiosk Banking खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी। Kiosk Banking के लिए Apply करने पर आपको निम्न दस्तावेज़ लगाने होंगे। PNB Kiosk Banking Kya Hai
How To Apply For Opening PNB Kiosk Banking यदि कोई भी person PNB Kiosk Banking के रजिस्ट्रेशन करना चाहता है इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है इसके लिए अपने पास की बैंक ब्रांच से कांटेक्ट करना पड़ेगा और वंहा इसके लिए फॉर्म मिलता है वह फॉर्म भरके सभी डॉक्यूमेंट लगाकर वंहा जमा करवाना पड़ता है उसके बाद बैंक मेनेजर से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंही से PNB Kiosk Banking दी जाती हैं
लेकिन आज बहुत सी कंपनी है जो बहुत से बैंक की PNB Kiosk Banking प्रोवाइड करती है हालाकि इनमें कुछ फर्जी कंपनियां भी होती हैं इसलिए थोड़ा सा ध्यान से अप्लाई करना चाहिए कुछ अच्छी कंपनी के नाम निचे दिए गये है आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से PNB Kiosk Banking के लिए अप्लाई कर सकते है |
Profit In PNB Kiosk Banking इसके अन्दर कमाई की बात करे तो इसके अन्दर कोई फिक्स इनकम नही होती है इसमें बैंक द्वारा कमीशन दिया जाता है इसके अन्दर सभी कामों का अलग-अलग कमीशन होता है. जैसे अगर आपने अकाउंट खोला, किसी के पैसे जमा किए, बीमा किया, बैंक अकाउंट को आधार से लिंक किया.( PNB Kiosk Banking Kya Hai)
जैसे बैंक आपको प्रत्येक बचत खाते को खोलने में 10 रुपये की कमीशन देगा. इसी तरह प्रत्येक लेनदेन राशि यानी ट्रांजेक्शन पर 0.5% प्रतिशत की दर से कमीशन दिया जाता है इसके अलावा यदि आप किसी व्यक्ति को लोन देते हैं तो भी आपको लगभग लोन का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है |
इंडियन के सभी बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर
PNB Kiosk Banking Benefits कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नही है और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि कियोस्क बैंकिंग किसी भी बैंक के लिए एक Branch के रूप में काम करता है।
PNB Kiosk Banking Hindi in India की जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
PNB CSP LENA HAI
Mujhe pnb ka csp west Bengal m lena h. My pin code -713346,
9641936524 mob no
Mujhe pnb ka csp west Bengal m lena h. My pin code -713346,
9641936524 mob no
Hii. Hame PNB CSP chahiye please help me. Add. Swaldah Majhwa kanhaili Araria Pin code. 854318
Contact no 8178873589
Hii. Hame PNB CSP chahiye please help me. Add. Swaldah Majhwa kanhaili Araria Pin code. 854318
Contact no 8178873589
Mujhe pnb ka csp west Bengal m lena h. My pin code -743125
Mobile no -9038892939
Mujhe pnb ka csp west Bengal m lena h. My pin code -743125
Mobile no -9038892939
Hii
Sir Ji Namaste,
Sir mera naam Deepak Chaturvedi adress village shivpal post shivpal block-bhiyawan paragana surhurpur tehsil jalalpur district ambedkar nagar state uttar pradesh pin code 224149 hai
Mobile Number-8004980511
Sir ji mai punjab national bank ka CSP lena chahta hu.
Hii
Sir Ji Namaste,
Sir mera naam Deepak Chaturvedi adress village shivpal post shivpal block-bhiyawan paragana surhurpur tehsil jalalpur district ambedkar nagar state uttar pradesh pin code 224149 hai
Mobile Number-8004980511
Sir ji mai punjab national bank ka CSP lena chahta hu.
Sir mujhe PNB ka csp chhiye