Last updated on April 11th, 2024 at 04:48 pm
PNB Net Banking Hindi ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Pnb Net Banking Hindi PNB (Punjab National Bank ) भी एक बहुत बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और इस बैंक की इंडिया के अंदर 7000+ ब्रांचेज और 10,700 ATMs है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है यह बैंक सेविंग अकाउंट के साथ बहुत सी फैसिलिटीज़ देता है जैसे; Credit card ,debit card या इंटरनेट बैंकिंग etc.और बहुत अछी नेट बैंकिंग सर्विसेज देता है और PNB इंटरनेट बैंकिंग आज कस्टमर्स की जरूरत है क्योंकि मोबाइल बैंकिंग से हम cashless payment, send and receive money, transaction, bill payment, अकाउंट चेक कर सकते है|
इंटरनेट बैंकिंग से आप किसी भी बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं भले ही वो, ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank या Vadodara Bank हो,कहने का मतलब हैं आप किसी भी बैंक में पैसे भेज सकते हैं और पा सकते हैं.और जितनी जरुरत आज इंटरनेट बैंकिंग की हैं उतनी ही मोबाइल बैंकिंग की भी मोबाइल बैंकिंग बहुत से मामलो मे इंटरनेट बैंकिंग से अच्छा हैं. क्यूंकि इंटरनेट बैंकिंग के नेट कनेक्शन की जरुरत होती हैं लेकिन मोबाइल बैंकिंग के लिए ऐसा कुछ नहीं हैं और यदि आप इंटरनेट बैंकिंग से चाहते है तो आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते है और बैंक में जाकर भी रजिस्टर कर सकते है|
Canara बैंक नेट बैंकिंग की जानकारी
नेट बैंकिंग के बारे में तो आज सभी जानते है क्योकि यदि आज कोई भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाता है तो नेट बैंकिंग जरुर इस्तेमाल करता है यह एक सर्विसेज है जिस से कोई भी अकाउंट होल्डर अपने घर बेठे अपने अकाउंट के साथ बहुत सी एक्टिविटी कर सकता है जैसे किसी अकाउंट में पैसे भेज सकता है अपने अकाउंट की स्टेटमेंट चेक कर सकता है और भी बहुत से काम नेट बैंकिंग से कर सकते है इसलिए आज समय की बचत के लिए नेट बैंकिंग बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती है |
Punjab National Bank internet banking से जुड़े होने से आपको कई फायदे होते हैं. अगर आप इस पर अकाउंट बना लेते हैं तो आपको छोटे-छोटे कामो के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसकी मदद से आप अपने घर बेठे बेठे Money transfer कर सकते हैं, Mobile Recharge कर सकते हैं, cheque book ,Passbook के लिए Apply कर सकते हैं, अपना Balance और Statement चेक कर सकते हैं. और इसके साथ ही इसकी मदद से अपने अकाउंट पर निगरानी रख सकते हैं, Online PNB Retail Banking से Transaction करने पर Reward पा सकते हैं. अपने अकाउंट में छोटे-मोटे बदलाव कर सकते हैं.
Pnb Net Banking Hindi से ग्राहक वास्तव में बिना बैंक जाये विभिन्न वित्तीय सर्विसेज को ऑनलाइन कर सकते हैं। इनमें से अधिकांश सर्विसेज को कुछ ही सेकंड में चलाया जा सकता है।
ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग
Bill Payments:
Top 10 Money Transfer Companies In World In Hindi शीर्ष 10 मनी ट्रांसफर कंपनियां
कर भुगतान(Tax Payments):
खाता विवरण (Account Details):
Cheque Related सुविधा :
SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में
यदि कोई भी pnb इन्टरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए तभी नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है जैसे :
PNB customers PNB में इंटरनेट बैंकिंग के लिए कई प्रकार से रजिस्टर कर सकता है जैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है जैसे;
कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग सम्पूर्ण जानकारी
यदि आपको ऑनलाइन रजिस्टर नहीं करना आता है तो आप ब्रांच में जाकर रजिस्टर कर सकते है इसके लिए www.netpnb.com se PNB – 1085 form डाउनलोड करें और उसे पूरा fulfil करके बैंक ब्रांच में सबमिट करवा दे.
Contact Call Centre;- PNB में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए PNB कॉल सेंटर कॉल कर सकते है.
यदि आप अच्छा इंटरनेट चलाना जानते है तो आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है आपको कोई बैंक ब्रांच में जाने की जरुरत नही पड़ती है.देखिये आपको स्टेप To स्टेप बताते है की आप कैसे ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है
1.सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउज़र में https://www.netpnb.com ओपन करे
2. Retail User के बटन पर क्लिक करे
3. पेज के राइट साइड लास्ट में New User का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे.
4. अब आप अपने PNB Account Number, Date of Birth या PAN Card नंबर Enter करे.सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करे.
5.अब आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है और Registration Type टाइप (Register For Internet Banking ) सेलेक्ट करना है
6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करे.
7.नई पेज में आप अपने डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पासवर्ड टाइप करना है.
8. अगले पेज आएगा उसमे आपको User ID दिया जायेगा. User ID के New password टाइप करे,फिर पासवर्ड को कन्फर्म करे.
9.कम्पलीट रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करे,आपका इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर हो चूका है.
10.लॉगिन करने के लिए होम पेज पे जाये और रिटेल यूजर पर क्लिक करे अपना user ID टाइप करके user ID पर क्लिक करे. फिर पासवर्ड टाइप करे.
Note: ध्यान रहे यह दोनों पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे.
IDBI Net Banking Activate और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
कॉर्पोरेट उपयोगकर्ता केवल बैंक ब्रांच के माध्यम से नेट बैंकिंग सुविधाओं के लिए activate या register कर सकेंगे। उन्हें पीएनबी – 1212 फॉर्म डाउनलोड करना होगा और नेट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंचने के लिए बैंक में जमा करना होगा। एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद, आपको तुरंत कॉर्पोरेट आईडी, एडमिनिस्ट्रेटर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा
तो आप इस तरह से आसानी से इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते है और अपने अकाउंट में कुछ भी एक्टिविटी कर सकते है और यदि आप इंटरनेट बैंकिंग नहीं मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहते तो निचे बताएँगे की आप कैसे मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते है.
पीएनबी नेट बैंकिंग पोर्टल पासवर्ड को रीसेट करने के लिए स्टेप तो स्टेप प्रक्रिया नीचे उल्लिखित है:
Post Office Scheme Hindi 2021 पोस्ट ऑफिस स्कीम हिंदी 2021
IMPS
एनईएफटी
Amount that is transferred | Charges |
A maximum of Rs.10,000 | Rs.2.50 plus GST |
Above Rs.10,000 to Rs.1 lakh | Rs.5.00 plus GST |
Above Rs.1 lakh to Rs.2 lakh | Rs.15.00 plus GST |
Above Rs.2 lakh | Rs.25.00 plus GST |
RTGS
Time of Transfer | Time-varying charges per transaction | Charges | ||
From | To | From Rs.2 lakh to Rs.5 lakh | Above Rs.5 lakh | |
8:00 | 11:00 | No charges | Rs.25 plus GST | Rs.50 plus GST |
After 11:00 | 13:00 | Rs.2 | Rs.27 plus GST | Rs.52 plus GST |
After 13:00 | 16:30 | Rs.5 | Rs.30 plus GST | Rs.55 plus GST |
After 16:30 | Rs.10 | Rs.30 plus GST | Rs.55 plus GST |
गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम 2021 Gold Monetization Scheme Hindi 2021
मोबाइल बैंकिंग की भी बहुत से मामलों में Pnb Net Banking Hindi से अच्छा हैं. क्यूंकि इंटरनेट बैंकिंग के नेट कनेक्शन की जरुरत होती हैं. लेकिन मोबाइल बैंकिंग के लिए ऐसा कुछ नहीं हैं.
1. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड डिवाइस में PNB mBanking apps डाउनलोड और इनस्टॉल करे Download
2. एप्प डाउनलोड करने के बाद बैंकिंग एप्प ओपन करे.
3. आपके फ़ोन के स्क्रीन पर User ID का ऑप्शन दिखाई देगा. यहाँ अपना PNB इंटरनेट बैंकिंग का User ID एंटर करे. और Continue ऑप्शन पर क्लिक करे.
4. अब आपको जो नंबर रजिस्टर्ड है उस मोबाइल नंबर पर SMS OTP जायेगा OTP कोड एंटर करने के एक्टिवटे पर प्रेस करे.
5. अगले पेज में 4 डिजिट का कोई भी MPIN Enter करे. और फिर MPIN को कन्फर्म करने के लिए दोबारा Enter करे. इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर प्रेस करे.
6. अब आपके यूजर एकाउंट successfully activate और register हो चुका है
7. अब लोगिन ऑप्शन में जाएं और अपना user ID और MPIN सही-सही एंटर करे.फिर लोगिन ऑप्शन पर क्लिक करे.
तो आप इस तरह से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है और आज इनकी बहुत जरुरत है क्योंकि आप घर बैठे सबकुछ कर सकते अपने अकाउंट के अंदर कोई भी एक्टिविटी कर सकते. इस से आपके टाइम की बहुत बचत होती है इस आर्टिकल में हमने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के बारे में बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है.
इंडियन के सभी बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर
Net Banking क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे
IDBI Net Banking Activate और रजिस्ट्रेशन कैसे करे
HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
प्रश्न :- क्या मैं पीएनबी में इंटरनेट बैंकिंग Pnb Net Banking Hindi सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं, अगर मेरे पास बैंक में खाता नहीं है ?
उत्तर . नहीं, आपको इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए पीएनबी के साथ खाता होना आवश्यक है।
प्रश्न :-PNB इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए मेरी User ID क्या होगी ?
उत्तर .पीएनबी की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए User ID आपकी ग्राहक आईडी है, इस सुविधा के लिए आपका खाता रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद। ustomer ID आपके बैंक की पासबुक पर पाया जा सकता है।
प्रश्न :-इंटरनेट बैंकिंग के लिए मेरा पासवर्ड प्राप्त करने में कितने दिन लगेंगे ?
उत्तर .इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड के लिए अनुरोध करने के बाद, शाखा तक पहुँचने में लगभग छह दिन लगते हैं। खाते के रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है। यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनकर रहे हैं, तो आप पासवर्ड को स्वयं सेट कर सकते हैं।
प्रश्न :-मैं वर्तमान में भारत के बाहर यात्रा कर रहा हूं, मैं पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं ?
उत्तर .यदि आप भारत से बाहर यात्रा कर रहे हैं, तो आप पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रश्न :-एक NRI ग्राहक के रूप में, क्या मैं पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए पात्र हूं ?
उत्तर .हां, यहां तक कि एनआरआई ग्राहक भी पीएनबी की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए पात्र हैं।
तो आप इस तरह से ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है हमने इस आर्टिकल में पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे :- Net Banking PNB , पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे करें , PNB Net Banking New User , पंजाब नेशनल बैंक का पासवर्ड क्या है , पीएनबी नेट बैंकिंग लेनदेन पासवर्ड रीसेट , PNB Net Banking app , PNB mobile banking etc.
उम्मीद है की हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Cialis Caida Cabello AscenceRaisa - buy cialis daily online Crirmzot Pak For Sale Tobbiveses generic 5 mg cialis econrycine Amoxicillin And Throat Hoarseness
Customer care number 7461829425 any problem solved in 24×7 hours opening...
Customer care number 7461829425 any problem solved in 24×7 hours opening.