पीएनबी (PNB) पर्सनल लोन कैसे ले PNB Personal Loan Process Hindi

Last updated on April 9th, 2024 at 02:58 pm

पीएनबी (PNB) पर्सनल लोन कैसे ले PNB Personal Loan Process Hindi

PNB Personal Loan Process Hindi :- Punjab National Bank भारत का बहुत बड़ा सार्वजनिक बैंक है यह 1894 में स्थापित किया 31 मार्च, 2017 तक इस बैंक की 6,937  से अधिक ब्रांच है और 764 शहरों में 10,681 से अधिक एटीएम हैं। यह 80 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। यह व्यक्तिगत, सामाजिक, कृषि, अंतर्राष्ट्रीय और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है (pnb mudra loan scheme in hindi) पंजाब नेशनल बैंक की यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक बैंकिंग सहायक कंपनी है, जिसे PNB इंटरनेशनल बैंक के नाम से जाना जाता है 

यह बैंक बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और बहुत से प्रकार के लिए देता है जैसे बिज़नेस लोन ,personal लोन ,कार लोन आदि और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के Unsecured लोन  आप्शन देता है और कोई भी person अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के पर्सनल लोन / (Personal Loan) ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको PNB Personal Loan Process Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की PNB Personal Loan कैसे ले सकते है और PNB

Personal Loan Hindi के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है |

ये भी देखे :- एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले

PNB Personal Loan क्या है

PNB Personal Loan details in Hindi :- एक Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आप अपने Credit History और इनकम के आधार पर दिया जाता हैं पर्सनल लोन को कभी-कभी signature लोन या Unsecured Loans कहा जाता है क्योंकि आमतौर पर व्यक्तिगत ऋण को Secured करने के लिए किसी चीज की जरुरत नही पड़ती है।

Personal Loan होम loan and auto loans से काफी आसानी से मिल जाता है पर्सनल लोन लगभग किसी भी चीज़ के लिए का उपयोग कर सकते हैं (PNB Personal Loan for salaried), लेकिन केवल उतना ही उधार लेना बुद्धिमानी है जितना आपको जरूरत है – और केवल उन चीजों के लिए जो आपके वित्त को बेहतर बनाती हैं या आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं।

PNB Personal Loan विशेषताएं

Features of PNB Bank Personal Loan :- पीएनबी इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है  इसके पर्सनल लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;

  • Punjab National Bank 25,000 रुपये की न्यूनतम राशि से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) देता है |
  • पीएनबी पर्सनल लोन (PNB Personal Loan) में 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की भुगतान अवधि दी जाती है जिस से आसानी से loan चूका सकते है
  • यह बैंक पर्सनल लोन पर आवेदकों की योग्यता और मांग के अनुसार, कई लोन ऑफर देता है।
  • पीएनबी बैंक का personal loan आवेदन की पूरी प्रक्रिया आसान है और इसके लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

PNB पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Punjab National Bank Personal Loan :- PNB Bank Personal Loan द्वारा बिज़नेस लोन के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनांये गये है उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा loan दिया जाता है जैसे

  • आवेदक की आयु  कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए  PNB personal loan interest rate
  • केंद्रीय/ राज्य सरकार के स्थायी कर्मचारियों / PSU और स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों / नर्सिंग होम सहित सभी कंपनियों / संस्थानों, जो PNB सैलरी अकांउट के माध्यम से अपनी सैलरी प्राप्त कर रहे हैं सभी लोन ले सकते है
  • सैन्यस्टेशन मुख्यालय, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आदि के सभी स्थायी रक्षा कर्मचारी loan ले सकते है
  • आवेदक के पास नेट वार्षिक आय / वेतन 5 लाख रु. या इससे अधिक होना चाहिए
  • डॉक्टरों को कम से कम पिछले दो वर्षों के लिए टैक्सपेयर होना चाहिए Pensioners लोन स्कीम के तहत लोन लेने के लिए

PNB Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents required for Punjab National Bank personal loan :- पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए दस्तावेज़ अलग-अलग हो सकते हैं। विभिन्न बिज़नेस लोन के आधार पर दस्तावेज़ अलग-अलग होंगे।

  • पहचान प्रमाण : पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण : राशन कार्ड, बैंक अकांउट स्टेटमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बिक्री दस्तावेज / संपत्ति खरीद समझौता (स्वामित्व संपत्तियों के लिए), आधार कार्ड।
  • आय प्रमाण : बैंक अकांउट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप।

PNB Personal Loan की ब्याज दरें

Punjab National Bank Personal Loan Interest Rates 2020

  • ₹ 10 लाख तक के लोन के लिए :-  11.50% से शुरु (रक्षा कर्मी सहित उन व्यक्तियों के लिए जिनका सैलरी अकाउंट PNB शाखा में है)
  • ₹ 5 लाख से ₹ 10 तक के लोन :- 12.50% से शुरु (उन व्यक्तियों के लिए जिनका सैलरी अकाउंट पीएनबी में नहीं है)
  • ₹ 5 लाख तक के लोन के लिए जो चेक ऑफ सुविधा के तहत लोन ले रहे हैं :- 13.50% से शुरु (रक्षा कर्मी समेत)
  • अन्य आवेदकों के लिए 5 लाख तक :-  14.50% से शुरु
  •  पीएनबी डॉक्टर की डिलाईट :-  9.95% से शुरु
  •  पेंशनरों के लिए व्यक्तिगत ऋण/ पर्सनल लोन :-  10.75% से शुरु

SBI से बिजनेस लोन कैसे ले SBI Business Loan In Hindi

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए शुल्क और अन्य फीस

Punjab National Bank Personal Loan Fees And Charges :- PNB पर्सनल लोन के लिए सभी स्कीम अलग अलग चार्जेज लगते है और फीस भी अलग अलग है

जानकारीव्यक्तिगत ऋण/ पर्सनल लोनपीएनबी डॉक्टर की डिलाईटपेंशनरों के लिए पर्सनल लोन
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.80%लोन राशि का 0.90% + GSTशून्य
कागज़ी कार्यवाही शुल्क 450 + GST 500

PNB  Personal Loan  EMI कैलकुलेशन

PNB Personal Loan EMI Calculator :- PNB पर्सनल लोन की EMI  लोन अवधि और ब्याज दरों के हिसाब से अलग अलग होता है

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन कैसे ले HDFC Business Loan Hindi

लोन मूल राशि ब्याजअवधि 
वर्षवर्षवर्ष4 वर्षवर्ष
लाख @ 9.95% 8789 4612 3224 2,534 2,122
लाख @ 12.50% 17,817 9461 6691 5316 4500
लाख @ 13.25% 35,773 19,063 13,525 10,780 9152
लाख @ 13.75% 53,801 28,736 20,433 16,320 13,883

पीएनबी Personal Loan  के लिए ऑनलाइन आवेदन

 How To Online Apply for PNB Personal Loan Hindi :- कोई भी person यदि HDFC Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है ( PNB Personal Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है PNB bank personal loan in hindi,

लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं Loan Detail In Hindi

Official Website :- Click Here

PNB Personal Loan आवेदन के स्टेटस कैसे देखे

How to check PNB Personal Loan Application Status :- यदि आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आवेदन के स्टेट्स देखना चाहते है (PNB Personal Loan application form download) तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे

 1 :  सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

 2 : ‘Online Services’ पर क्लिक करें

 3 :  ‘Online Services’ टैब के बाद ‘Loan’ पर क्लिक करें |

4 : एक नया पेज खुलेगा। अब  “Click Here to Check Your Application Status” पर क्लिक करें

5. फिर डिटेल भरे और और अपने आवेदन के स्टेटस को जानें

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंकों से

विवरणपंजाब नेशनल बैंकHDFC बैंकसिटी बैंकऐक्सिस बैंकICICI बैंकबजाज फिनसर्व
ब्याज दर12% से शुरू11.25% से 21.50%10.99% से शुरू11.49% से 17.49%11.50% से 19.2512.99% से शुरू
अवधि84 महीने तक12 से 60 महीने12 से 60 महीनेइसमें  12 से 60 महीने12 से 60 महीने12 से 60 महीने
लोन की राशि15 लाख40 लाख तक 30 लाख तक50,000 से 15 लाख तक20 लाख तक25 लाख तक
प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 1.80% तकलोन राशि का 2.50% तकLoan amount का 3% तकलोन राशि का 2% + GSTलोन राशि का 2.25% तक + GSTloan राशि का 3.99% तक

SBl Personal लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021 SBl Personal Loan Hindi

पीएनबी (PNB) पर्सनल लोन कैसे ले से संबंधित सवाल :-

प्रश्न. अगर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में मेरा पेंशन अकाउंट नहीं है, तो क्या मैं पेंशनरों की पर्सनल लोन योजना के लिए आवेदन कर सकता हूं ?
उत्तर :
नहीं, पेंशनरों की व्यक्तिगत ऋण योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आपका पेंशन अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में होना चाहिए।

प्रश्न. मैं एक डॉक्टर हूँ। मेरे लिए कौन सा लोन सबसे उपयुक्त है ?
उत्तर: 
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) डॉक्टरों को पर्सनल लोन प्रदान करता है जो कि एक अच्छा लोन विकल्प है।

प्रश्न. यदि मेरा आवेदन खारिज हो जाता है तो क्या पंजाब नेशनल बैंक के पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण के लिए फिर से आवेदन करना संभव है ?
उत्तर :
इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा।

प्रश्न. : मैं पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूं ?
उत्तर :  
आप पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की निकटतम शाखा में जा सकते हैं।

प्रश्न. अगर मुझे पैसाबाज़ार व्यक्तिगत ऋण के बारे में कोई प्रश्न पूछना है तो मुझे किससे संपर्क करना चाहिए ?
उत्तर :
आप 1800 208 8877 पर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

PNB बैंक कस्टमर केयर

PNB Personal Loan Customer Care :- आप पीएनबी बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-180-2222 (टोल फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।आप निम्नलिखित
नंबरों पर कॉल कर सकते हैं: PNB Personal Loan Calculator

  •  1800-180-2222 या 1800-103-2222
  •   care@pnb.co.in

यदि आपको यह PNB Personal Loan 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top