Post Office Scheme Hindi 2024 पोस्ट ऑफिस स्कीम हिंदी 2024

Last updated on April 13th, 2024 at 01:39 pm

Post Office Scheme Hindi 2024 पोस्ट ऑफिस स्कीम हिंदी 2024

पोस्ट ऑफिस स्कीम हिंदी 2024 Post Office Scheme Hindi  यदि आप इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे है और एक सेफ जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैपोस्ट Post office स्कीम एक ऐसा स्कीम है इंडियन Govt. खुद चलाती है इसलिए   पोस्ट ऑफिस स्कीम एक बहुत ही सेफ इन्वेस्टमेंट प्लान है जहां पर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी रिस्क नहीं होता है Post office के द्वारा कस्टमर को डिफरेंट टाइप की स्कीम दी जाती है जिसके द्वारा कस्टमर को अच्छा रिटर्न मिलता है इसलिए कस्टमर इस से  संतुस्ट है

Post Offices स्कीम एक बहुत ही सेफ और बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान है और इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो अपने पैसे को Post Offices में इन्वेस्ट करते है अगर आप भी Post Office Scheme Hindi में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको कुछ अच्छी पोस्ट सेविंग स्कीम के बारे बताएंगे जिस से आप अपने हिसाब से कोई भी स्कीम को सेलेक्ट कर सकते है. पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2024

Table of Contents

Post Office Saving Scheme in Hindi पोस्ट ऑफिस स्कीम इन हिंदी 2024

1. Post Office Monthly इनकम प्लान

Monthly Income Plan एक safe और secure monthly  इनकम प्लान है  और यह रिटायर्ड एम्पलाइज और सीनियर सिटीजन के बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान है और यह एक 5 Years प्लान है पोस्ट ऑफिस मंथली प्लान में आपको अपने द्वारा सेलेक्ट किये गए प्लान के हिसाब से हर महीने पैसा जमा करना होता है

आपको 5 साल तक हर महीने पैसा जमा करना होता है. पोस्ट ऑफिस मंथली प्लान में आपको 8.5% रेट ऑफ इंटरेस्ट के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है पोस्ट ऑफिस मंथली प्लान में आप Rs.1500 का और अधिक से अधिक 4 लाख का प्लान सेलेक्ट कर सकते है यदि आप पोस्ट ऑफिस मंथली प्लान आपके Future प्रोटेक्शन के लिए एक बेस्ट सेविंग ऑप्शन है

पोस्ट ऑफिस मंथली प्लान में 8.5% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से अच्छा रिटर्न ले सकते हो. इस प्लान का Maturity पीरियड 5 साल  और इसके अंदर डायरेक्ट क्रेडिट ऑफ़ ऑटो क्रेडिट इन्वेस्टर का ऑप्शन भी मिलता हैइसलिए यदि आप एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन फंड देख रहे है तो आप इसके अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते है यह एक सेफ और रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है|

पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम 2024

 

डाकघर मासिक आय योजना खाता (एम आई एस)​ ब्याज दरें,

1 2022  से ब्याज दरें निम्नानुसार हैं

  • 4.3% वार्षिक​

डाकघर मासिक आय योजना खाता (एम आई एस) के लिए न्यूनतम धनराशि

  • रु. 1500 / – के साथ निवेश शुरू कर सकते है |
  • एकल खाते में अधिकतम निवेश सीमा Rs 7.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते (joint account) में 4 लाख रुपए है। ​
  • एक व्यक्ति MIS में अधिकतम Rs 6.5 लाख रुपए (संयुक्त खातों में उसकी हिस्सेदारी सहित) निवेश कर सकता है। ​
  • संयुक्त खाते में किसी व्यक्ति के हिस्से की गणना के लिए, प्रत्येक संयुक्त खाते (joint account) में प्रत्येक संयुक्त धारक ( joint holder’s) का हिस्सा बराबर-बराबर होता है।​​

डाकघर मासिक आय योजना खाता (एम आई एस) मुख्य विशेषताएं

  • खाता व्यक्तिगत रूप से खोला जा सकता है।
  • Joint account दो या तीन वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है​|
  • एकल खाता संयुक्त (Joint account) खाते में और संयुक्त खाता single account. में परिवर्तित किया जा सकता है​|.
  • प्रत्येक संयुक्त खाते (Joint account) में सभी संयुक्त खाता धारकों का बराबर हिस्सा होता है। ​
  • बालिग (majority,)होने के बाद नाबालिग(minor) व्‍यक्ति को अपने नाम पर खाते के स्थानांतरण के लिए आवेदन करना पड़ेगा​

2. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TDs)

ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में एक व्यक्ति या किसी दो एडल्ट के द्वारा अकाउंट ओपन किया जाता है.यह डिपाजिट स्कीम 1 Years ,2 Years , या 5 Years के लिए हो सकती है और इसके अंदर रेट इंटरेस्ट भी अलग अलग होती है. 7.7%, 7.8%, 8.4%, 8.5  Years के हिसाब से मिलती है है

 

और आपको बता दे कि इसके अंदर यदि आप 5 years प्लान लेते हो तो आपको अच्छा बेनिफिट होगा क्योंकि इसके अन्दर आपको इनकम act.1961 के  sec. 80C के under TD में अच्छा बेनिफिट मिलता है अगर आपका अकाउंट 1,2,3,या  5 Years में मिनिमम इन्वेस्टमेंट Rs. 200 तक इन्वेस्टमेंट कर सकते है और मैक्सिमम के ऊपर कोई लिमिट नहीं है  इस लिए यह एक अच्छी Post Office Scheme Hindi है

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेटर 2022

Share Market In Hindi शेयर मार्केट क्या है

3. Post office Savings Account या डाकघर बचत खाता

जिस प्रकार से आप किसी बैंक में सेविंग्स अकाउंट होता है. उसी प्रकार आप पोस्ट ऑफिस में भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन करके उसमें पैसे जमा कर सकते है. जिस प्रकार से आपके द्वारा जमा किये गए पैसे पर बैंक इंटरेस्ट देता है ठीक उसी प्रकार से पोस्ट ऑफिस भी आपके द्वारा डिपाजिट किये गए

पैसे पर अच्छा इंटरेस्ट देता है पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में आपको 4% इंटरेस्ट ऑफ रेट से इंटरेस्ट मिलता है कोई भी व्यक्ति बिलकुल आसानी से अपना पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ओपन करके अपने पैसे पर 4% का इंटरेस्ट पा सकता है|

post office savings account online opening

Post office  बचत खाता scheme ब्याज hindi दरें

व्यक्तिगत (Individual) / संयुक्त खातों (joint account) पर 4.0% वार्षिक​

डाकघर बचत खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि

खाता खोलने के लिए Rs.20 /- रुपए​

डाकघर बचत खाता की मुख्य विशेषताएँ​

  • डाकघर बचत खाता केवल नकदी के द्वारा खोला जा सकता है|
  • गैर-चेक सुविधा वोले खाते में आवश्‍यक न्यूनतम शेष धनराशि 50 / – रुपए है​​|
  • यदि चेक के साथ अकाउंट ओपन करवाना है तो कम से कम 500 रूपये में ओपन होगा इसलिए ऐसे खाते में न्यूनतम शेष धनराशि रु. 500 /- का होना आवश्‍यक है|
  • किसी मौजूदा खाते में भी चेक सुविधा ली जा सकती है​ यानि आप क़िस्त चेक के द्वारा भर सकते है
  • Nomination की सुविधा खाता खोलने के समय तथा खाता खोलने के बाद भी उपलब्ध है किसी भी समय ले सकते है |
  • यह खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है|
  • संयुक्त खाता (joint account) दो या तीन वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है​|
  • एकल खाता संयुक्त खाते ( joint account) में और संयुक्त खाता (joint account ) एकल खाते (single account) में परिवर्तित किया जा सकता है​|
  • CBS डाकघरों में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से जमा (Deposits) और निकासी (Withdrawals) की जा सकती है|
  • ATM की सुविधा उपलब्ध है​|

4.नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

यह स्कीम Govt. जॉब करने वाले एम्प्लोयी के लिए एक बेस्ट Post Office Scheme Hindi ऑप्शन है यह बताया है Govt. एम्प्लोयी ,मर्चेंट , और दूसरे Salaried Person के लिए है इसके अंदर मैक्सिमम डिपाजिट के ऊपर कोई लिमिट नहीं है और इसमें कोई टैक्स में छूट नहीं मिलती है.

और आप इस सर्टिफिकेट को बैंक से लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट को बिलकुल सेफ रखा जाता है और यदि आप इसमें 1 लाख से ऊपर इन्वेस्टमेंट करते हो तो टैक्स में छूट मिलती है

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट कैलकुलेटर

Top 10 Money Transfer Companies In World

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ब्याज दरें

1.2022  से ब्याज दरें निम्नानुसार हैं :-

  • 8 % वार्षिक चक्रवृद्धि लेकिन परिपक्वता पर देय।.​
  • 5 साल के बाद 100 /- रुपए 14 .93 /- रुपए तक बढ़ते हैं

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए न्यूनतम धनराशि

  • न्यूनतम 100 रुपये और 100 रुपये के गुणकों में कोई अधिकतम सीमा नहीं है।​​​​

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट की मुख्य विशेषताएँ

  • एनएससी (NSC) सर्टिफिकेट एकल होल्डिंग या नाबालिग (minor) की ओर से खरीदा जा सकता है।
  • एनएससी (NSC) की परिपक्वता अवधि (maturity period) 5 वर्ष है। NSC की ब्याज दर 7.9% प्रतिवर्ष है, जो छमाही में मिश्रित है, लेकिन परिपक्वता (आफ्टर मेच्युरीटी) पर देय है।
  • 100 रुपये के निवेश के साथ यह स्कीम ले सकते है निवेश पर कोई अधिकतम सीमा नहीं है आप सरल रूप से रु 500 रु 1,000रु 5,000 और रु 10,000
  • एनएससी (NSC) में निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छुट मिलती है एनएससी (NSC) पर ब्याज की भी धारा 80 सी के तहत पुनर्निवेश माना जाता है और इसलिए एनएससी के अंतिम वर्ष में ब्याज को छोड़कर, कर कटौती योग्य है।
  • NSC प्रमाणपत्रों को बैंक ऋणों की सुरक्षा के लिए गिरवी रखा जा सकता है।
  •  सर्टिफिकेट हस्तांतरणीय हैं। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को निवेश अवधि के दौरान केवल एक बार स्थानांतरण की अनुमति है।

5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) (Post Office Scheme Hindi)

Public Providence Fund अकॉउंट एक बेस्ट पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है. यह किसी Salaried Person या किसी बिजनेसमैन दोनों के लिए लॉन्ग टाइम बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान है. Public Providence Fund Acountमें आप Rs.1,00,000 पैर Year तक इन्वेस्ट कर सकते है यदि आप पब्लिक प्रोविडेंस फण्ड अकॉउंट के तहत हर साल आप Rs.1,00,000 का इन्वेमेंट करते है

तो 80C के तहत टैक्स माफ होता है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकॉउंट की ये स्कीम 15 इयर के लिए है यदि आप एक बढ़िया और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में प्लानिंग कर रहे हैतो उस कंडीशन में पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है यदि आप इसमें पैसे को इनवेस्ट करते है तो इसमें आपको लॉन्ग टाइम तक फायदा मिलेगा.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड ब्याज दरें

1.2022 ​ से ब्याज दरें निम्नानुसार हैं :-​

  • 8 % प्रतिवर्ष (वार्षिक चक्रवद्धि) ​

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लिए न्यूनतम धनराशि

एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 /- रूपए और अधिकतम 1 ,50,000 /- रूपए
जमा एकमुश्त राशि या 12 किश्तों में किया जा सकता है ।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड Post Office Scheme Hindi की मुख्य विशेषताएँ

  • संयुक्त खाता (joint account) नहीं खोला जा सकता है।​
  • कोई व्यक्ति 100 /- रुपए के साथ भी खाता खोल सकता है लेकिन उसे एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 /- रुपए एवं अधिकतम Rs.150,000/- रुपए जमा करना होगा। ​​
  • खाता नकद / चेक द्वारा खोला जा सकता है|
  • Nomination सुविधा खाता खोलने के समय तथा खाता खोलने के बाद भी उपलब्ध है।
  • यह खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।​
  • IT Act की धारा 70C सी के तहत जमा धनराशि आय से कटौती के लिए अर्ह होगी।​
    ब्याज पूरी तरह कर-मुक्त है।​

6. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) (Post Office Scheme Hindi )

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) अकाउंट उन लोगो के लिए है जिनकी उम्र 60 साल है उनके लिए यह एक खास फैसिलिटीज़ है के लिए यह वोलंटरी रिटायरमेंट प्लान है और डिफेंस सर्विस में काम करने वाले व्यक्ति के लिए कोई  उम्र की  लिमिट नहीं होती है यह अकाउंट 3 Months के अंदर ओपन करवाना पड़ता है

और इसमें इनकम टैक्स एक्ट के Sec. 80c के अंडर टैक्स में भी छूट मिलती है Monthly Income Scheme (MIS) and Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में अच्छा इंटरेस्ट बेनिफिट मिलता है. तो यदि आपकी उम्र 60 साल तक है तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हो इसके अंदर सुरक्षित इन्वेस्टमेंट कर सकते है|

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याज दर 2022

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम ब्याज दरें

  1. 2022 ​ से ब्याज दरें निम्नानुसार हैं :-​
  • 6.4% प्रति वर्ष, पहली बार में 31 मार्च/ 30 सितंबर/ 31 दिसंबर को जमा करने की तारीख से देय और उसके बाद, 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को ब्याज देय होगा।​

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के लिए न्यूनतम धनराशि

  • रु. 1000 /- के साथ निवेश शुरु कर सकते  जो कि 15 लाख रुपए से अधिक नहीं होगा। ​​

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की मुख्य विशेषताएँ

  • 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति खाता खोल सकते हैं।
  • 55 साल या उससे अधिक उम्र के, लेकिन 60 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति जो वरिष्ठता अथवा VRS के तहत Retired हो चुके हैं, वे इस शर्त के अधीन खाता खोल सकते हैं|
  • इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है |
  • यदि ब्याज की धनराशि 10,000 /- रुपए वार्षिक से अधिक है तो TDS की कटौती ब्याज के स्रोत से की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत, 1.4.2008 से आयकर अधिनियम, 1971 की धारा 80 C के लाभ के लिए निवेश किया जा सकता है।​
  • SCSS खातों के मामले में, त्रैमासिक ब्याज अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के प्रथम कार्य दिवस पर देय होगा। यह सभी सीबीएस डाकघरों पर लागू होगा।

7. किसान विकास पत्र (KVP ) Post Office Scheme Hindi 2024

देश के ग्रामीण इलाको के किसानो को देखते हुए यह किसान विकास पत्र (KVP ) योजना बनाई गयी है इस स्कीम कोई भी किसान अपने लिया या अपने बच्चों के लिए ले सकता है और दो व्यक्ति मिलकर jointly भी इस स्कीम को ले सकते है इस स्कीम के अन्दर  6.9 % की दर से ब्याज मिलता है और लगभग  124 months (10 years & 4 months) में आपका  पैसा दोगुना हो जाता है|

इस स्कीम को कम से कम 1000 रुपए में ले सकते है और ज्यादा की कोई लिमिट नही है इसके अन्दर सर्टिफिकेट मिलते है और वह आपकी स्कीम के हिसाब से मिलते है  यह 1000, 5000, 10,000 के मूल्यवर्ग के सर्टिफिकेट के रूप में मिलते हैं यानि 20,000 रुपये के साथ स्कीम शुरु की है तो 10,000 – 10,000 रुपये के दो सर्टिफिकेट मिलेंगे और सर्टिफिकेट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है.और जरुरत पड़ने पर 2.5 वर्ष बाद इन्हें भुनाया जा सकता है लेकिन ब्याज बहुत कम मिलेगा |

बेनिफिट्स ऑफ किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र ब्याज दरें

1.1. 2022 से ब्याज दरें निम्नानुसार हैं :-

  • 6.4 % वार्षिक चक्रवृद्धि​
  • 112 महीने (4 वर्ष और 6 महीने) में निवेश की गई धनराशि दोगुनी हो जाती है।

किसान विकास पत्र के लिए न्यूनतम धनराशि

  • ​न्यूनतम रु. 1000 और 1000 रुपये के गुणकों में। कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

किसान विकास पत्र Post Office Scheme Hindi की मुख्य विशेषताएँ

  • यह प्रमाणपत्र किसी वयस्क (adult) द्वारा स्‍वयं के लिए या किसी नाबालिग (minor) की ओर से या दो वयस्कों द्वारा लिया जा सकता है।
  • KVP किसी भी विभागीय डाकघर से लिया जा सकता है।
  • Nomination की सुविधा उपलब्ध है।​
  • किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को तथा एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।

8. नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट (RD) (Post Office Scheme Hindi)

यदि किसी छोटी छोटी किस्तों के साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहता है उसके लिए यह प्लान एक दम सही है क्योकि इस प्लान के अन्दर  कम से कम 10 रुपये का निवेश किया जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा की कोई भी लिमिट नही है यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस के अन्दर हर महीने 15 तारीख से पहले खोले जाते है और इसकी किस्त भी हर महीने 15 तारीख से पहले देनी पड़ती है |

इस अकाउंट में ब्याज  7.2% प्रति वर्ष के हिसाब से मिलता है लेकिन ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि  के हिसाब से जुड़ता जाता है और अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं |

Mahila Pradhan Kshetriya Bachat Yojana

नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट ब्याज दरें

1.1. 2022से ब्याज दरें निम्नानुसार हैं :-​

  • 4.3% वार्षिक (त्रैमासिक चक्रवृद्धि)​
  • परिपक्व होने पर10 /- रुपए का खाता 625.05 / – रुपए प्राप्त करता है। वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 5 वर्ष तक इसे जारी रखा जा सकता है।

नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट के लिए न्यूनतम धनराशि

  • प्रति माह न्यूनतम Rs.10 रुपए या Rs.5 /- रुपए से निवेश शुरु कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नही है

नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट की मुख्य विशेषताएँ

  • कॅश / चेक द्वारा खाता खोला जा सकता है और चेक के मामले में चेक की प्रस्तुति की तारीख ही जमा की तारीख मानी जाएगी​|
  • किसी भी डाकघर में यह खाता खोला जा सकते हैं|
  • संयुक्त खाता (Joint account) दो वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है​|
  • कम से कम 6 किश्तों की अग्रिम जमा पर छूट उपलब्‍ध है यानि कोई भी इन्वेस्टर 6 किस्त पहले जमा करवा देता है तो छुट मिल सकती है |
  • किसी नाबालिग व्‍यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है और १० साल और उससे अधिक आयु के नाबालिग व्‍यक्ति खाता खोल भी सकते हैं और संचालित भी कर सकते हैं​|

Post Office Scheme Hindi 2024 ब्याज दर

Small Savings Scheme Interest Rate Tax Deduction on Investment? Interest Taxable
Post Office Savings Account 4.0% No Yes
Post Office Recurring Deposit 7.2% No Yes
Post Office Monthly Income Scheme 7.6% No Yes
Post Office Time Deposit (1 year) 6.9% No Yes
Post Office Time Deposit (2 year) 6.9% No Yes
Post Office Time Deposit (3 year) 7.1% No Yes
Post Office Time Deposit (5 year)* 7.7% Yes Yes
Kisan Vikas Patra (KVP) 7.6% No Yes
Public Provident Fund (PPF) 7.9% Yes No
Sukanya Samriddhi Yojana 8.4% Yes No
National Savings Certificate 7.9% Yes No
Senior Citizens Savings Scheme 8.6% Yes Yes

Post office Savings Scheme Related FAQs

प्रश्न :- मैं पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना में कैसे निवेश करूं?

उत्तर:। पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना स्थिर आय वाली कम जोखिम वाली योजना है। कोई प्रति माह रु। 4 लाख तक निवेश कर सकता है और प्रति वर्ष 7.7% ब्याज कमा सकता है। डाकघर योजना में निवेश करने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति के पास MIS खाता होना आवश्यक है। कोई भी निवासी व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एमआईएस खाता खोल सकता है। इस योजना के लिए न्यूनतम निवेश 1500 रुपये है।

प्रश्न :- क्या मैं किसी भी डाकघर से पैसे निकाल सकता हूं?

उत्तर:। हां, पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाले जा सकते हैं। साथ ही, खाताधारक कभी भी धन निकाल सकता है, हालांकि सामान्य खाते के मामले में रु। 50 न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव किया जाना चाहिए।

प्रश्न :- मैं पोस्ट ऑफिस के खाते से कितना निकाल सकता हूं?

उत्तर:। पोस्ट ऑफिस अकाउंट से प्रतिदिन अधिकतम 10,000 रुपये नकद निकाले जा सकते हैं। लेकिन, डाकघर के एटीएम कार्ड के उपयोग के साथ, रु .25,000 प्रतिदिन निकाले जा सकते हैं।

प्रश्न :-क्या मैं अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट ऑनलाइन चेक कर सकता हूं?

उत्तर:। हां, भारतीय डाकघर अपने खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके अपने संबंधित खाते के विवरण आदि का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। नेट-बैंकिंग के तहत खुद को पंजीकृत करने के लिए, ग्राहक के पास एक वैध इंडिविजुअल या संयुक्त खाता, केवाईसी दस्तावेज और सक्रिय डीओपी कार्ड होना चाहिए।

प्रश्न :- क्या पोस्ट ऑफिस का निवेश सुरक्षित और कर मुक्त है?

उत्तर:। हां, यह भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस भालू संप्रभु गारंटी के तहत निवेश के रूप में सुरक्षित है। इन सभी योजनाओं पर एक निश्चित सीमा तक कर छूट है और पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कुछ योजनाओं में रिटर्न पर भी कर लाभ है।

प्रश्न :-क्या छात्रों के लिए कोई डाकघर योजना है?

उत्तर:। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को छोड़कर सभी योजनाओं का लाभ 18 वर्ष से अधिक के छात्र उठा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) छात्राओं के लिए एक योजना है, जिसमें माता-पिता को न्यूनतम परिपक्वता या उससे ऊपर की राशि का एक निर्धारित मानक जमा करना होता है और जब वह 21 वर्ष की हो जाती है, तो उसे बालिकाओं को दिया जाता है।

Official website :- https://www.indiapost.gov.in 

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छी लगे तो शेयर और कमेंट करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top