Last updated on March 9th, 2024 at 09:19 am
₹550 टच करेगा ये Power PSU Stock, 2 साल में 385% रिटर्न
पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही. 2 साल में 385 फीसदी से ज्यादा उछल चुके इस PSU Stocks पर ब्रोकरेज हाउस CLSA बुलिश है Power PSU Stock: शेयर बाजार में बुधवार (6 मार्च) को कमजोर शुरुआत के बाद निचले स्तर से जोरदार रिकवरी देखने को मिली. दमदार खरीदारी के दम पर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स पहली बार 74 हजार के बाद बंद हुआ.
जबकि निफ्टी ने भी 22,400 के पार सेटल हुआ. बाजार की जोरदार तेजी के बीच पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही. 2 साल में 385 फीसदी से ज्यादा उछल चुके इस PSU Stocks पर ब्रोकरेज हाउस CLSA बुलिश है |
Power Finance Corporation
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1986 में स्थापित एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण नॉन डिपॉजिट स्वीकार करने वाली NBFC है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है। यह भारतीय बिजली क्षेत्र को वित्तीय सहायता देने में लगा हुआ है।PFC विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है। PFC को जून, 2007 में नवरत्न सीपीएसई तथा 28 जुलाई, 2010 को RBI द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंशियल कंपनी का दर्जा दिया गया था। PFC को अक्टूबर, 2021 में ‘महारत्न CPSE’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था। Best Power PSU Stocks
- MARKET CAP = ₹ 1,36,327.20 Cr.
- ADVANCES = ₹ 4,10,829.15 Cr.
- NO. OF SHARES = 330.01 Cr.
- P/E = 9.93
- P/B = 1.75
- FACE VALUE = ₹ 10
- DIV. YIELD = 3.21 %
- BOOK VALUE (TTM) = ₹ 235.82
- OPERATING REVENUE = ₹ 39,651.75 Cr.
- NET PROFIT = ₹ 11,605.47 Cr.
- PROMOTER HOLDING = 55.99 %
- EPS (TTM) = ₹ 41.59
- SALES GROWTH = 2.87
- ROE = 18.20 %
- ROCE = 9.25%
- PROFIT GROWTH = 15.80 %
PFC Share Price History
PFC का शेयर शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. लॉन्ग टर्म की बात करें, तो बीते 1 साल में यह शेयर 228 फीसदी और 2 साल में 385 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. वहीं, बीते 3 साल में यह शेयर 310 फीसदी और 5 साल में 360 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. दूसरी ओर, 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 106 फीसदी रहा है. जबकि 1 हफ्ते में शेयर करीब 10 फीसदी उछल चुका है. PFC का 52 वीक हाई 477.80 और लो 116.40 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ के आसपास रहा.
यदि आपको ये PSU Share Price Target 2030 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये | Best Power PSU Stocks