Last updated on July 25th, 2024 at 05:00 pm
Pradushan Janch Kendra Kaise Khole प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले
Pradushan Janch Kendra Kaise Khole आज शहर के अन्दर बहुत से प्रदूषण जांच केंद्र मिल जायेंगे क्योकि जब से नया मोटर व्हीकर एक्ट लागू हुआ है तब से सभी मोटर व्हीकल की प्रदूषण जाँच होना जरुरी हो गया है और प्रदूषण लाइसेंस जिसे शॉर्ट में PUC (puc check center) न होने से लोगो को लगभग 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ रहा है इसलिए प्रदूषण जांच केंद्र की डिमांड अच्छी बढ़ गयी है और प्रदूषण जांच केंद्र का बिज़नेस तेजी से बढ़ा है
और बहुत से लोग प्रदूषण जाँच केंद्र ओपन कर रहे है और अच्छी कमाई कर रहे है प्रदूषण जांच केंद्र खोल कर रोज 5000 रुपये तक की कमाई आसानी से की जा सकती है और Pradushan Janch Kendra Hindi आसानी से खोल सकते है इस आर्टिकल में हम आपको प्रदूषण जाँच केंद्र के बारे में बतायेंगे की यदि आप अपने शहर में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र (puc check center) खोलना चाहते हैं उसके लिए क्या नियम व शर्ते हैं, और वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खुलकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं vahan pradushan janch kendra
ये भी देखे :- जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले
Pradushan Janch Kendra क्या है
What Is Pradushan Janch Kendra Hindi :- प्रदूषण जांच केंद्र एक ऐसा पॉइंट है जंहा सभी वाहन का प्रदूषण टेस्ट किया जाता है और उनके प्रदूषण का लाइसेंस दिया जाता है ये केंद्र सरकार द्वारा मान्यत प्राप्त होते है यंहा सभी प्रकार के वाहन की प्रदूषण जाँच की जाती है कोई भी person जो अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है |
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria For Pradushan Janch Kendra Kaise Khole :- भारत सरकार से यदि आप वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सर्टिफिकेट (License for open pollution check center) लेना चाहते है तो इसके लिए कुछ पात्रता मापदंड जिनको पूरा करना पड़ेगा जैसे ;
- आवेदक पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मोटर मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, स्कूटर मैकेनिक्स, डीजल मैकेनिक्स या फिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रमाणित सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- Applicant के पास सभी पर्सनल डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
- आवेदक को गाड़ियों की डिटेल कम से कम एक साल तक का रिकॉर्ड होना चाहिए |
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए दस्तावेज
Documents For Pradushan Janch Kendra :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Qualification Documents
- motor mechanic
- scooter mechanic
- owner have ITI Diploma
- Diesel Mechanic
- Auto Mechanic
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Pradushan Janch Kendra :- प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर थोड़ी सी फीस देनी पड़ती है और कुछ उपकरण की जरुरत पड़ती है इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्मेंट करनी पड़ती है इसके लिए सभी स्टेट के अन्दर अलग अलग फीस है जैसे ;
- दिल्ली में फीस – एप्लीकेशन फीस- 5000 रुपये –
- सालाना फीस – 5000 रुपये
- जम्मू कश्मीर के लिए – सिक्योरिटी डिपॉजिट – 10 हजार रुपये
- फीस – 7 हजार रुपये
- सालाना फीस – 3 हजार रुपये
Total Investment :- Around Rs. 30000 (यदि सभी उपकरण है तो )
प्रदूषण जांच केंद्र के लिए जरुरी उपकरण
- कंप्यूटर
- यूएसबी वेब कैमरा
- इंकजेट प्रिंटर
- पॉवर सप्लाई
- इंटरनेट कनेक्शन
- स्मोक एनालाइजर
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए जरुरी जमीन
Equipment required for Pradushan Janch Kendra :- प्रदूषण जांच केंद्र जमीन लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर, ऊंचाई 2 मीटर होनी चाहिए। वहीं यह पीले रंग के केबिन में होना चाहिए और केबिन के उपर प्रदूषण केंद्र का लाइसेंस नंबर लिखा होना चाहिए और ये केंद्र किसी पेट्रोल पंप या फिर ऑटो मार्किट के पास ओपन कर सकते है
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Online Apply For Pollution Check Center :- यदि आप प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना ( apply for pollution check center online)चाहते हैं तो दो तरीके से आवेदन कर सकते है जैसे ;
परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन :- इसमें परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
1. सबसे पहले परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाये |
2. Home Page पर PUCC का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर register new का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा | (Online Services >> PUCC >> register new )
3. इस फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और register करे |
दूसरा तरीका :- आप कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) से भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! क्योंकि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पोलूशन चेक सेंटर ओपन (how to apply for pollution check center from csc) किए जा रहे हैं दोनों में से आसान लगे वैसे ही आवेदन कर सकते है |
Pollution Check Center Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Pradushan Janch Kendra Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.