Last updated on March 27th, 2024 at 05:50 am
PVC Sheet Banane Ka Business पीवीसी शीट PVC Sheet Manufacturing Hindi
पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) के बारे में बहुत से लोग ऐसे भी है जो इसके बारे में नहीं जानते | आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) के बारे में और इसके बिजनेस से संबंधित जानकारी देंगे | आपको बता दे की पिछले कुछ समय से इसका इस्तेमाल काफी चलन में है | आज के समय में बनाये जाने वाले नये घर और ऑफिस में इसका काफी इस्तेमाल किया जा रहा है |
नये मकान के साथ साथ इसका इस्तेमाल पहले से बने हुए मकान , फ्लैट और ऑफिस में भी किया जा रहा है इसके लिए आपको इस काम के लिए आपको मार्किट में अपनी एक ख़ास जगह बनानी होगी जिस से की आपको इस बिजनेस को शुरू करने में और चलाने में ज्यादा दिक्कत ना आये | आज मार्किट में इसकी एक अलग जगह है और काफी डिमांड भी है |
पीवीसी शीट ( PVC Sheet ) क्या होती है ?
पीवीसी शीट एक प्रकार की प्लास्टिक की बनी हुई Sheet होती है , पीवीसी शीट का इस्तेमाल घर , ऑफिस , दुकान या फिर कोई फ्लैट ही क्यों ना हो इसका इस्तेमाल सभी जगहों पर किया जा सकता है | इसे आपके घर या ऑफिस की अंदर की दीवारों या छत पर आप लगवा सकते है | अगर आप पीवीसी शीट लगवाते हैं तो आपको इस काम को जानने वाले जानकर मिस्त्री को बुलाना होगा |आपको बता दे की इस काम को बारीकी से किया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि इन शीटों को मात्र गिट्टी और पेच ( Screw ) के द्वारा लगाया जाता है | आपको बता दें की पीवीसी शीटों की बनावट ऐसी होती है की जिस में की शीट की चौड़ाई के दोनों तरफ इस प्रकार से खांचे बने होते है की जिस से एक शीट दूसरी शीट में जुड़ जाती है |
PVC Sheet Banane Ka Business के लिए जरूरी चीजें
Requirements for PVC Sheet Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
- जगह ( Shop )
- मशीन ( Machines )
- कच्चा माल ( Raw Material )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी ( Worker )
- GST Number
- मार्केटिंग ( Marketing )
- प्रॉफिट ( Profit )
PVC Sheet बनाने के बिजनेस के लिए मशीन और जगह
Machine and Space for PVC Sheet Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी |बिजनेस में जगह और मशीनों का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए |
आपको मशीन और जगह का निर्धारण करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की आप जो जगह बिजनेस के लिए चुनते है और तैयार करते है | वहाँ पर इतनी जगह तो अवश्य हो जिसमे की आप सभी मशीनों को सही ढंग से लगा कर , उनके पास खड़े होकर आसानी से कम कर सके और इसके लिए जगह की कमी न आने पाए | आपको अपनी फैक्ट्री में बनने वाली शीट को स्टॉक भी करके रखनी होगी , जिसके लिए आपको एक गोडाउन की आवश्यकता होगी | आपको इसमें आने वाले कच्चे माल के लिए अलग जगह , इसमें इस्तेमाल करी जाने वाले मशीनों के लिए रिपेयर संबंधी आवश्यक समान के लिए भी जगह बनानी होगी |
मशीन ( Machine ) :- 20 से 25 लाख रूपये
जगह ( Space ) :- 800 से 1000 Square Feet
PVC Sheet बनाने के बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment for PVC Sheet Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है ,
तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) |करनी पड़ती है | जमीन खरीदते है तो उसके लिए भी निवेश करना पड़ता है और इसके साथ ही बिल्डिंग का निर्माण करने के लिए भी निवेश करना पड़ता है | इसमें आप पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से यह बिजनेस शुरू करते है क्योंकि उसके आधार पर ही आप अन्य आवश्यक मशीन , ट्रांसपोर्ट और इस बिजनेस से सम्बन्धित सभी चीजो पर निवेश करते है |
लागत ( Investment ) :- अनुमानित 45 से 50 लाख रूपये
कॉटन मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें
PVC Sheet बनाने के बिजनेस के लिए कर्मचारी
Worker for PVC Sheet Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो उस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी | जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे | आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी जैसे की 10 से 12 वर्कर और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए 25 से 30 लोगों की आवश्यकता होगी |
पीवीसी शीट बनाने के बिजनेस के लिए GST Number
Documents for PVC Sheet Manufacturing Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Insurance
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registration
- Business pan card
- GST Number
टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें
पीवीसी शीट बनाने के बिजनेस के लिए मार्केटिंग
Marketing for PVC Sheet Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा लोगों को आपके इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल हो |
आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | मार्केटिंग का एक तरीका आप ये भी अपना सकते है की आप अपनी कंपनी की पीवीसी शीट को डेमो (Demo) के तौर पर अपने आस पास की दुकानों पर रखवा सकते है | एक बात का ख़ास ध्यान रखे की आप इसे अलग अलग रंगों और अलग अलग गुणवत्ता में बनाये ताकि लोग अपने बजट के अनुसार इन शीट को खरीद सके |
पीवीसी शीट बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट
Profit in PVC Sheet Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो उसे शुरू करने से पहले हम उसके अंदर होने वाले प्रॉफिट के बारे में अवश्य सोचते है | इसमें आपको इसकी मार्किट के बारे में ज्ञान अवश्य होना चाहिए अगर आप यह बिजनेस करते है तो आपको बता दें की आने वाले समय में इसकी बहुत ज्यादा मांग होगी क्योंकि इसके इस्तेमाल करने से दीवारों पर किसी भी प्रकार के पेंट करने की आवश्यकता नहीं रहती ,
घ्क्योंज्किक्ल’;l यह पूरी तरह से दीवार को ढक लेती है | अब हर कोई इन्ही का इस्तेमाल करते है क्योंकि यह प्लास्टिक से बने होते है और इन पर लगे हुए किसी भी प्रकार के धाग धब्बे को आसानी से साफ़ किया जा सकता है | भविष्य में इसकी बढती मांग को आधार मान कर हम कह सकते है की आप इसमें अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है |
यदि आपको यह PVC Sheet Manufacturing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |