How To Start Business With Indian Railways रेलवे के साथ बिजनेस कैसे करे

Last updated on July 20th, 2024 at 12:32 pm

How To Start Business With Indian Railways रेलवे के साथ बिजनेस कैसे करे

Railways Ke Sath Business Kaise Kare In Hindi यदि आप रेलवे के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपको बता दे की आज रेलवे बहुत से प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट देता है और कोई भी व्यक्ति जो रेलवे के साथ बिज़नेस करना चाहते है उनके लिए एक अच्छी Opportunity प्रोवाइड कर रहा है और रेलवे ने स्माल बिजनेसमैन के लिए वेंडर रजिस्ट्रेशन सिस्टम बहुत आसान कर दिया है आज कोई भी व्यक्ति यदि रेलवे के साथ बिज़नेस करना चाहता है वो ऑनलाइन अप्लाई करके रेलवे का वेंडर बन सकता है

और कोई भी व्यक्ति यदि रेलवे का वेंडर बनना चाहता है तो उसको सबसे पहले उसको RDSO (Research, Design and Standard Organization) के अंदर अप्लाई करना पड़ेगा उसके बाद ही कोई रेलवे का वेंडर बन सकता है. क्योंकि इसके अंडर में ही रेलवे के सारे काम होते है और यही ही प्राइवेट कॉन्ट्रेक्ट देता है इसलिए इसलिए यदि कोई भी यदि रेलवे के साथ कोई बिज़नेस करना चाहता है तो उसको पहले RDSO से परमिशन लेनी पड़ेगी

ये भी देखे :- फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग कंपनी कैसे खोले 

RDSO में रजिस्ट्रेशन करे RDSO Registration Process

यदि रेलवे के साथ बिजनेस करना है तो सबसे पहले RDSO के अंदर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप रेलवे के कोई बिज़नस कर सकते है और आज RDSO में रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है और आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकतेऔर आप रेलवे में किसी भी काम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और आपके इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी काम को सेलेक्ट करे क्योंकि रेलवे में कोई एक काम नहीं होता है आज हम आपको बताएँगे की आप रेलवे में कौन कौन से काम कर सकते है.

जॉब वर्कर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. Railways Ke Sath Business Kaise Kare In Hindi

आप रेलवे में मैन्युफैक्चरिंग के साथ जॉब वर्क और सप्लायर के रूप में भी काम कर सकते है रेलवे के अंदर बहुत से टूल्स होते है जिनकी जरुरत रेलवे को डेली वेज में पड़ती हैतो आप रेलवे में नट्स-बोल्ट्स, फिश प्लेट्स, इलेक्ट्रिकल आइटम्स, फैब्रिकेटेड आइटम्स के सप्लायर का काम कर सकते है.
और आप ट्रैक डिज़ाइन ब्रिज और स्ट्रक्चरल आइटम  Signal and Tele-communication आइटम्स भी सप्लाई कर सकते है. और रेलवे अपने सप्लायर को पैसा बहुत देता है और यह सेंट्रल Govt. का काम होता है इसके अन्दर पैसे की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है इसलिए आप यह काम कर सकते है आप जितना काम करेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे

पॉलीहाउस के लिए लोन कैसे ले

Small Businessman के रूप में भी काम कर सकते है.

आज रेलवे बहुत सी सर्विसेज है जो रेलवे बहार से लेता है रेलवे प्राइवेट कॉन्ट्रेक्ट से बहुत सी सर्विसेज लेता है और बहुत से छोटे छोटे बिज़नेस यह सर्विसेज रेलवेज़ को प्रोवाइड करते है.और इसके लिए रैलवे बहुत से कॉन्ट्रेक्ट निकलता है.

और सेंट्रल गवर्नमेंट के रूल के हिसाब से PSU को अपनी टोटल खरीद का 20% स्माल ट्रेडर्स से खरीदना करना पड़ता है इस लिए छोटे बिजनेसमैन के लिए रेलवे के अंदर बहुत से काम मिलते है.

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना 2021

New Businessman Railway में बिज़नेस के लिए कैसे न्यू रजिस्ट्रेशन करे

यदि कोई भी बिजनेसमैन नया बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो सबसे पहले उसको डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेण्टर में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा उसके बाद ही कोई भी बिजनेसमैन RDSO के अंदर बिजनेस करने लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है

और पहले बिजनेसमैन को यह सेलेक्ट करना पड़ेगा कि उसे कौन सी बिज़नेस करना है.फिर उस बिज़नेस को उस डारेक्शन में काम करना पड़ेगा. और किसी भी व्यक्ति को बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आप यहाँ क्लिक करे. rdso.ggn.rcil.gov.in

रेलवे में कोई कॉन्ट्रेक्ट कैसे ले Railways Ke Sath Business Kaise Kare In Hindi

वेंडर के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद कॉन्ट्रेक्ट लेने पड़ते है जिस से आप काम कर सको और आज रेलवे के अंदर सबकुछऑनलाइन हो गया है जिस से कोई भी काम या कॉन्ट्रेक्ट लेना है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते है आपको रेलवे की वेबसाइट के ऊपर सब मिलता है.http://www.ireps.gov.in/

और कॉन्ट्रेक्ट लेने के लिए यहाँ क्लिक करे https://eprocure.gov.in/cppp/tendersearch आपको यह सब जानकारी मिलती है और आप रेलवे में मिलने वाले कॉन्ट्रेक्ट को ले सकते है. लेकिन रेलवे उन कॉन्ट्रेक्टर को कांट्रेक्टर को कॉन्ट्रैक्ट देता है जो अच्छे प्राइस कॉन्ट्रैक्ट लेते है.

यदि आपको यह Railways Ke Sath Business Kaise Kare In Hindi in India  की जानकारी पसंद आईया कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top