Last updated on April 22nd, 2024 at 01:43 pm
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन MukhyaMantri Rajshree Yojana Hindi
आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे को ध्यान में रखते हुए आज देश के अन्दर बेटियों को सम्मान देने और भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं को कम करने के लिए देश में आज बहुत सी योजना चलाई जा रही है कुछ योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है और कुछ योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा भी चली गयी है जिसका नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना है
कृषि उड़ान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार गरीब परिवारों को लड़कियों को पढ़ाने एवं सही उम्र में शादी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगें मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से 12 वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी इस योजना से लड़कियां आगे बढ़ सके अपने पैरों पर खड़ी हो सके तथा पैसों की कमी उनकी पढ़ाई में मुसीबत पैदा ना करें सरकार का मानना है यदि हम यह छात्रवृत्ति कन्याओं को देते हैं तो इससे कन्याओं का जन्म दर बढ़ेगी इस आर्टिकल में आपको राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojna 2024 Key Highlights
नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
राज्य | राजस्थान |
घोषणा तारीख | मार्च 2016 |
योजना किस अवसर पर आइ | महिला दिवस |
घोषणा की गई | मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे |
योजना की देखरेख | महिलाओं और बाल विकास विभाग |
आधिकारिक साइट | http://wcd.rajasthan.gov.in/Rajshree.aspx |
टोलफ्री नंबर (Helpline number) | 18001806127, 0141-5196302,5196358 |
प्रोत्साहन राशि | 50000/- (6 किश्त में) |
लाभार्थी | लड़कियां (Only girl child) |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है ? MukhyaMantri Rajshree Yojana Hindi
Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana 2022 :- राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना घोषणा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गयी थी मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से 12 वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी इस छात्रवृत्ति को देने का मुख्य उद्देश्य है कि लड़कियां आगे बढ़ सके अपने पैरों पर खड़ी हो सके तथा पैसों की कमी उनकी पढ़ाई में मुसीबत पैदा ना करें सरकार का मानना है यदि हम यह छात्रवृत्ति कन्याओं को देते हैं
मुख्यमंत्री राजश्री योजना घोषणा के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका के जन्म पर एवं उसकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500 रुपए तथा राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर चार हजार रुपए दिए जाएंगे और जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता मापदंड
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2024
MukhyaMantri Rajshree Yojana Eligibility Criteria :-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- राजश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा अपने बैंक खाते में मिले, इसके लिए जन आधार कार्ड से योजना को जोड़ा गया है।
- राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ होना चाहिए
- Applicant के पास अपने सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- आवासीय प्रमाण
- एक महिला बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- बैंक खाता विवरण
राज कौशल योजना 2021 ऑनलाइन पंजीकरण Raj Kaushal Yojana Registration 2021
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How to Apply for For MukhyaMantri Rajshree Yojana Rajasthan :- राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करे
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही तरह से भर कर और मांगे गए दस्तावेज की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करके जमा करानी होगी।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म की जांच होगी और सभी जानकारी सही पाई जाने पर आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
MukhyaMantri Rajshree Yojana rajasthan form pdf :- Click Here
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://suraaj.rajasthan.gov.in/hi/rajshree-yojana
- महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान http://wcd.rajasthan.gov.in/
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें http://ojspm.raj.nic.in/Public/raj_shree.pdf
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना http://ojspm.raj.nic.in/Private/login.aspx
सरल जीवन बीमा योजना 2021 Saral Jeevan Bima Yojana Online Apply
बालिका के अभिभावकों को कितने पैसे मिलेंगे और कैसे
इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ये राशि निम्न चरणों में दी जाती है।
- बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये
- एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
- पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
- कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
- Class 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
- कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपये
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ MukhyaMantri Rajshree Yojana Hindi
- राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका के जन्म पर एवं उसकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500 रुपए तथा राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए दिए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत बेटियों को शिक्षा निरन्तर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एवं बालिका के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश करने पर पांच हजार रुपए और कक्षा 10 में 11 हजार रुपए दिए जाएंगे।
- MukhyaMantri Rajshree Yojana के तहत राजकीय विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
- इस तरह राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
यदि आपको यह MukhyaMantri Rajshree Yojana hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |