Last updated on December 18th, 2023 at 03:52 pm
श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2024 Rajasthan Toolkit Yojana Apply Form Rajasthan Toolkit Yojana hindi
श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना, राजस्थान टूलकिट सहायता योजना, Labour ToolKit Yojana, श्रमिक औजार सहायता योजना, ToolKit Yojana Rajasthan, श्रमिक टूलकिट योजना, Labour Card ToolKit Yojana Online Apply Form, श्रमिक टूलकिट सहायता योजना आवेदन फॉर्म, टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आज देश के अन्दर मजदूरो का बुरा हाल है कोई काम न होने की वजह से उनको आर्थिक समस्या का सामान करना पड़ रहा है और उनका गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा है इसके लिए सरकार बहुत कोसिस कर रही है की उनकी कुछ सहायता की जाये ताकि उनकी समस्या कम हो इसे लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई गयी है जिस से उनको लाभ मिले
ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मजदूरो के लिए के लिए चलाई है जिसका नाम Labour ToolKit Yojana श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना,है इस योजना के तहत 2000 रूपये कि सहायता राशी श्रमिक को औजार टूलकिट खरीदने के लिए दी जाएगी इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Toolkit Yojana के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
Rajasthan Toolkit Yojana Highlights
- योजना :- श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना
- राज्य :- राजस्थान
- लाभार्थी :- प्रदेश के मजदुर
- योजना का उदेश्य :- मजदुर को औजार टूलकिट खरीद पर सहायता प्रदान करना
- लाभ क्या है :- 2000 रूपये सहायता राशी
- आवेदन प्रिकिर्या :- ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों
- अपडेट :- 2021
- ऑफिसियल वेबसाइट :- https://sso.rajasthan.gov.in/
श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2024 क्या है
What Is Labour Card ToolKit Yojana 2021 :- श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है जिसके तहत मजदुर को अपने काम करने के ओज़ार खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना के तहत औजार टूलकिट खरीदने के लिए 2,000 रूपये कि सहायता राशी दी जाती है
इस योजना का लाभ हर 5 साल में श्रमिक को दिया जायेगा यानी अब कोई श्रमिक इसका लाभ लेता है तो अगले 5 बाद दुबारा इसका लाभ दिया जायेगा एक बार आवेदन करने के बाद आवेदक फिर से 3 से 5 साल के बाद आवेदन कर सकता है.
श्रमिक औजार सहायता योजना कि पात्रता 2024 :-
Labour Card ToolKit Yojana 2024 :-
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
- मजदुर की आयु 18 से 60वर्ष होनी चाहिए
- लेबर कार्ड बना हुआ होना चाहिए
- आवेदक के पास ओजार खरीदने का पक्का बिल होना चाहिए
- मजदुर सिर्फ मजदूरी वाले ओजारो पर इस योजना का लाभ ले सकता है
श्रमिक टूलकिट योजना के दस्तावेज(डाक्यूमेंट्स):- Rajasthan Toolkit Yojana hindi
- मजदुर का आधार कार्ड
- श्रमिक का बैंक खाता
- आवेदन का निवास प्रमाण पत्र
- मजदुर का श्रमिक कार्ड
- श्रमिक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पहचान पत्र
- श्रमिक का जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- योजना का भरा हुआ आवेदन फॉर्म आदि.
श्रमिक टूलकिट योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे:-
Rajasthan Toolkit Yojana Offline Apply Form –
- सबसे पहले राजस्थान SSO पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- Home page पर
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है आपको फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है. Download – Form Download
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसके अन्दर सभी डिटेल भरे जैसे श्रमिक का नाम, जिले का नाम, श्रमिक के आधार कार्ड कि सख्या, लेबर कार्ड नंबर और बैंक खाते का विवरण को दर्ज करना है.
- इसके बाद फॉर्म के साथ में आर्टिकल में दिए गये सभी दस्तावेज कि फोटो कोप़ी अटेच करे
- इसके बाद आपको अपने जिले के श्रमिक विभाग कार्यलय में फॉर्म को जमा करा देना है जिसके बाद अगर आप योजना के पात्र होते है तो योजना में दी जाने वाली सहायता राशी अकाउंट में डाल दी जाएगी |
श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Rajasthan Toolkit Yojana Online Apply Form:-
- सबसे पहले राजस्थान SSO पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको login करना है अगर आपके पास लॉग इन आयडी है तो आपको लॉग इन करना है.
- यदि लॉग इन आयडी नही है तो आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके लॉग इन आयडी बना लेनी है इसके बाद आपको लॉग इन करना है लॉग इन का फॉर्म आपको इस तरह से दिखाई देगा.
- इस लॉग इन फॉर्म में सबसे लॉग इन आयडी और पासवर्ड को दर्ज करना है इसके बाद निचे दिए गये केप्चा कोड को इसमें दर्ज करना है और लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है.
- इस पेज में आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जिसमे आपको LDMS का ओपसन दिया गया है आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- नये पेज में BOCW Welfare Board के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आप्शन ओपन हो जायेगे जिसमे से आपको Apply For Scheme के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में BOCW Welfare Board के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आप्शन ओपन हो जायेगे जिसमे से आपको Apply For Scheme के आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- नये page पर आपके सामने राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिको के लिए शुरू कि गई योजनाओ कि लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आपको श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का ओपसन दिया गया है.
- फिर इस पेज में श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा
- आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है इसके बाद फोर्मं में दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- इस तरह से आप श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते है.
श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना लिस्ट कैसे देखें Rajasthan Toolkit Yojana hindi
Rajasthan Toolkit Yojana List:-
- सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाये |
- आपको वेबसाइट के होम पेज में योजनाओ के लाभार्थी के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा
- इस पेज में Labour Cardholder Information का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर पर क्लिक करे |
- फिर इस पेज में Know about Labour cardholder Information in your area का आप्शन मिलेगा |
- इस नये पेज में सबसे पहले एरिया सेलेक्ट करे फिर ग्रामीण क्षेत्र या शहर से है इसके बाद जिला का नाम, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत का नाम module के ओपसन में आपको Scheme Registration के आप्शन पर क्लिक करना है फिर सर्च के आप्शन पर क्लिक करे |
- नये पेज में आपकी ग्राम पंचायत में जो गाव आते है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे से आपको अपने गाव के नाम के आगे दी गई सख्या पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- फिर गाव में जिन श्रमिको को श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना का लाभ मिला है उन सभी श्रमिक के नाम कि लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपने नाम को चेक कर सकते है |
इन जिलो में लागू है लेबर कार्ड टूलकिट योजना Rajasthan Toolkit Yojana hindi
- जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- अजमेर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- अलवर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बांसवाड़ा – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बारां – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बाड़मेर –लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- भरतपुर –लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- भीलवाड़ा – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बीकानेर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बूंदी – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- चित्तौड़गढ़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- चुरु – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- दौसा जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- धौलपुर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- डूंगरपुर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- हनुमानगढ़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जयपुर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जैसलमेर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जालौर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- झालावाड़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- झुंझुनू – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जोधपुर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- करौली – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- कोटा – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- नागौर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- पाली – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- प्रतापगढ़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- राजसमंद – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- सवाई माधोपुर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- सीकर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- सिरोही जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- श्रीगंगानगर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- टोंक जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- उदयपुर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
यदि आपको यह Rajasthan Toolkit Yojana Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.