Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
लाल मिर्च का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु Red Chilli Wholesale Business Hindi
लाल मिर्च एक ऐसी चीज जिसका इस्तेमाल हमारे घरो हर दिन होता है क्योकि घर में खाना बनाने के लिए लाल मिर्च का उपयोग होता है और हर दिन खाना बनता है घर के साथ फ़ास्ट फ़ूड कैफ़े और रेस्टोरेंट के अन्दर अच्छे अच्छे पकवान बनाने के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए लाल मिर्च की बहुत ज्यादा डिमांड है और इसलिए आज लाल मिर्च का प्रोडक्शन बहुत बड़े लेवल पर होता है और अच्छे लेवल लाल मिर्च की खेती की जाती है लाल मिर्च के उत्पादन की बात करे तो भारत विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और मिर्च का निर्यातक है।
Laptop Accessories होलसेल बिज़नेस कैसे करे Laptop Accessories Wholesale Business Hindi
Image Search – Google | Image By – https://pixabay.com/
मिर्च उत्पादन वाले क्षेत्रों में धन का निवेश करने से भारतीय मिर्च के उत्पादन और बाजार की हिस्सेदारी को स्थिरता मिली है भारत में लाल मिर्च आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 792,000 हेक्टेयर भूमि पर उगती है। फसल अगस्त और सितंबर में लगाई जाती है, और इसे मार्च और अप्रैल में काटा जाता है। हर साल भारत में उत्पादित 1,376,000 मिलियन टन लाल मिर्च में से, 70% की घरेलू स्तर पर खपत होती है, जबकि 30% निर्यात होती है। सूखी लाल मिर्च भारत से मसालों के निर्यात का 22% है इस से अंदाज लगाया जा सकता है की लाल मिर्च का बिज़नेस कितना सफल हो सकता है और इसमें कितनी कमाई कर सकते है इस आर्टिकल में लाल मिर्च का होलसेल बिज़नेस के बारे में विस्तार से बतायेंगे | red chilli price today
ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे
Red Chilli Wholesale Business Hindi :- किसी अनाज मंडी से या आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से लाल मिर्च खरीद कर रिटेल को बेचना लहसुन का होलसेल बिज़नेस कहलाता है इसमें लाल मिर्च की पैकिंग करके भी बेचीं जा सकती है और उनको अपने ब्रांड के नाम से भी बेच सकते है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है red chilli wholesale price
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस Cap Sweater Jacket Wholesale Business Hindi
Types of Red Chilli Business :- लाल मिर्च का बिज़नेस तीन प्रकार से कर सकते है जैसे ;-
Red Chilli Wholesale Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Red Chilli Wholesale Ka Business Hindi
दिवाली पर करे ये 5 बिज़नेस Business Ideas For Diwali In India Hindi 2021
Investments For Red Chilli Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है ( Red Chilli Wholesale Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Red Chilli Wholesale Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
Total Investment :- Around Rs. 50,000 To Rs. 1 लाख (यदि खुद की दुकान और गोदाम और साधन है )
Land For Red Chilli Wholesale Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है ( Red Chilli Wholesale business kaise kare ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है लेकिन ध्यान रखे बड़े बजट पर लहसुन का बिजनेस (Red Chilli business) को करना चाहते है तो शहर के खास मार्केट में या इसके आसपास ऐसी जगह पर जहां से लोगों का काफी आना जाना होता है, ऐसी जगह पर शाॅप खोले, जिससे आते जाते लोगों की निगाह दुकान पर पड़े और कस्टमर आसानी से आ सके और सामान खरीद सके
Shop :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
Document For Red Chilli Wholesale Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे Shoes Wholesale Business Hindi
बिजनेस Document (PD)
Where to Buy Red Chilli :- यदि आप Red Chilli का होलसेल बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो भारत में इसकी खेती आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में की जाती है इन स्टेट से Peanut खरीद सकते है और अपने प्लांट में उनकी सफाई करके उनको रिटेल को बेच सकते है यंहा के किसानो से कांटेक्ट करके Red Chilli खरीद सकते है |
Profit Margin In Red Chilli Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 30 % से 50 % से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको सस्ते रेट में Garlic मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है किसानो से सस्ते रेट में Red Chilli खरीद कर उनकी सफाई करके प्रतिकिलो के हिसाब से 20 से 40 रुपये कमा सकते है |
Decoration Lights होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे Decoration Lights Wholesale Business Hindi
Marketing of Red Chilli Wholesale Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है Red Chilli ka business kaise shuru kare
यदि आपको यह Red Chilli Wholesale Business hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…