Last updated on December 5th, 2023 at 05:18 pm
रिलायंस फ्रेश सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Reliance Fresh Franchise Hindi
रिलायंस फ्रेश एक रिटेल कंपनी है ये कंपनी 2006 में शुरु की गयी थी ये Reliance ग्रुप का पार्ट है यह कंपनी प्रतिदिन हर दिन 200 मीट्रिक टन से अधिक फल और 300 से अधिक मीट्रिक टन सब्जियां बेचती है और इनके साथ बहुत सी घर का जरुरी सामान बेचती है और आज ये कंपनी रिलायंस रिटेल 621 रिलायंस फ्रेश और रिलायंस स्मार्ट स्टोर्स चलाती है और रिलायंस फ्रेश के अन्दर सभी प्रकार की ताजी सब्जी और ताजे फल मिलते है |
Bikanervala फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
इंडिया के अन्दर आज इस कंपनी ने अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है और इंडिया के साथ साथ यह कंपनी कई देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और अब कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही जिसके लिए नये नये स्टोर ओपन कर रही है तो कोई भी person यदि अपना सुपरमार्केट खोलना चाहता है तो Reliance Fresh Franchise ले सकता है और अपना स्टोर ओपन कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Reliance Fresh Franchise Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर कितनी कमाई की जा सकती है
ये भी देखे :- Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी क्या है ( Reliance Fresh Franchise In Hindi)
Reliance Fresh Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Reliance Fresh भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
Adidas Showroom फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Reliance Fresh दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है
रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के फायदे (Reliance Fresh franchise Benefits)
- 100% अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट
- 24*7 customer support
- एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट
- Cash on delivery के साथ Electronic billing की सुविधा
- कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है |
रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
Reliance Fresh Franchise Requirement :- यदि कोई भी Reliance Fresh Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Reliance Fresh Franchise के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Employee requirement :- Reliance Fresh Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए कम से कम 2 कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Reliance Fresh Franchise के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Himalaya डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश
Investment In Reliance Fresh Franchise :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो investment फ्रैंचाइज़ी मॉडल और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन किराये पर ली जाये या जमीन खरीदी जयी तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और दूसरी बाद फ्रैंचाइज़ी मॉडल की तो अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अल इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे |
- Franchise Fee = Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
- Bulding Cost = Rs. 40 Lakhs To Rs. 50 Lakhs (यदि खुद की जमीन और बिल्डिंग है तो ये खर्चा नही लगेगा )
- Other Expenses = Rs. 30 Lakhs
Total investment = Rs. 30 Lakhs To Rs. 35 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो )
Reliance Fresh फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Reliance Fresh Franchise :- इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और जितना बड़ा स्टोर ओपन किये जाता है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि छोटा स्टोर ओपन करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Store :- 3000 Square Feet To 3500 Square Feet
Total Space :- 3000 Square Feet To 3500 Square Feet
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents For Reliance Fresh Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Rajasthani Namkeen फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
रिलायंस फ्रेश फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
How To Register Online For Reliance Fresh Franchise :- यदि Reliance Fresh Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर स्सकते है रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी के टोल फ्री से कॉल करे वंहा कुछ डिटेल पूछी जाती है और रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है |
Reliance Fresh franchise Contact Number
Contact Info
Reliance Retail Limited
CIN: U01100MH1999PLC120563
Registered Office: 3rd Floor, Court House, Lokmanya Tilak Marg, Dhobi Talao, Mumbai-400 002
Customer Care: 1800 102 7382
Customer Service e-mail: customerservice@ril.com
Website :- Click Here
पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी कैसे ले
Reliance Fresh Franchise Expansion Location In Hindi
- North :- Delhi,, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir
यदि आपको यह Reliance Fresh Franchise in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये