Last updated on March 12th, 2024 at 05:48 pm
रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2024 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2024
Reliance Industries Limited (RIL) एक multinational कंपनी है Reliance इंडिया के अन्दर energy, petrochemicals, textiles, natural resources, retail, और telecommunications का बिज़नेस करती है और यह इंडिया की most profitable कंपनी में से एक है रिलायंस भारत की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनियों में से एक है 18 अक्टूबर 2007 को, रिलायंस इंडस्ट्रीज $ 100 बिलियन मार्केट कैपिटलाइज़ेशन को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।
मैरिको कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
यह कंपनी इंडिया के अन्दर प्राइवेट सेक्टर के अन्दर सबसे अधिक टैक्स देने वाली कंपनी है भारत के कुल व्यापारिक निर्यात का 8%यह कंपनी करती है और आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी के बहुत से petrol पंप है और 3200+ LPG distribution outlets है और धीरे धीरे और भी ओपन करती जा रही है क्योकि अभी इस कंपनी के LPG distribution outlets पश्चिमी भारत के Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh और Rajasthan के अन्दर शुरु किय गये है लेकिन अब कंपनी धीरे धीरे पूरे इंडिया के अन्दर LPG distribution outlets ओपन करना चाहती है तो कोई भी Reliance Gas Agency खोलना चाहता है तो हम artical में Reliance Gas Agency के बारे में विस्तार से बतायेंगे | gas agency me kitna profit hota hai
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले?
Reliance Petrol Pump Dealership
Reliance Gas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है
इसी तरह Reliance अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Reliance Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है |
नोट – जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरआत नहीं है।
Land For Reliance Gas Agency (Dealership) यदि रिलायंस गैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;
Investment For Reliance Gas Agency (Dealership) Hindi यदि रिलायंस गैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के उपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है gas agency me kitna profit hota hai
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
Apollo Tyres एजेंसी कैसे खोले Apollo Tyres Dealership Hindi
Document Requirement of Reliance Gas Agency (Dealership) :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
Dabur डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Dabur Distributorship Hindi
How To Apply For Reliance Gas Agency (Dealership) यदि कोई भी Reliance Gas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
2. Home Page के ऊपर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |
3. उसके बाद कुछ आप्शन खुलेंगे उनमे से business enquiry के ऊपर क्लिक करे
4. Business enquiry के ऊपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
5. सबसे पहले इस फॉर्म में PATNERSHIP TYPE सेलेक्ट करे इसके अन्दर आपको Reliance Gas Distributorship को सेलेक्ट करे |
6. जो भी डिटेल्स इस फॉर्म के अन्दर मांगी गयी है सभी भरे जैसे ;
7. सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म को Submit करे |
8. अब यदि आपकी लोकेशन पर कंपनी को एजेंसी खोलनी है तो कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी …
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे
Shree Cement head office यदि आप यदि आप Reliance Gas Agency (Dealership) से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 223 023.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Ashirvad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirvad Pipes Dealership Hindi
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Plz call me just now OK
আমি আপনার কম্পানি র গেস ভাল লেগেছে । আশা করি আমি করতে চাই ।
sar main gas agency kholna chahta hun uske bare mein vistar se jankari ek connection ka charge kitna aata hai aur dealership ka charge kitna aata hai usko kaise kiya jaaye please mera help kijiye
दसवी कम्पाटमेन्ट का सर्टिफिकेट मान्य होगा कि नही होगा बताएँ