Last updated on July 25th, 2024 at 05:05 pm
Rupa अंडर गारमेंट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Rupa Undergarments Franchise Hindi
Rupa इंडिया की कुछ बड़ी इनरवियर कंपनी में से एक है यह कंपनी men, women kids के innerwear, casual wear, thermal wear और sleep wear बनाती है आज यह इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है और इंडिया के साथ यह कंपनी Germany forums Kuwait Saudi Nigeria Uganda Singapore Dubai Iran Italy सभी देशो के अन्दर बिज़नेस करती है |
यह हर दिन 700,000 pieces बनाती है और बहुत से देशो के अन्दर सप्लाई की जाती है आज कंपनी ने अपने बहुत से शोरूम ओपन करवा रखे जंहा कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल करती है और कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर का भी बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है जो कंपनी के प्रोडक्ट को सप्लाई करते है धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और नये नये शोरूम बना रही है तो कोई भी person यदि Undergarments का बिज़नेस करना चाहता है तो Rupa Undergarments Franchise Hindi ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है |
ये भी देखे :- Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Rupa Franchise क्या है ? (What Rupa Franchise Hindi)
Rupa Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Rupa भी अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए अपने शोरूम ओपन करवाती है |
तो यदि कोई भी Rupa Franchise लेकर शोरूम ओपन करना चाहते है तो यह एक डेम सही बिज़नस है और थोड़े से पैसो के अन्दर एक अच्छा सा बिज़नेस किया जा सकता है
रूपा अंडरगारमेंट फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश (Investment For Rupa Franchise Hindi )
Rupa Franchise Cost Hindi यदि Rupa फ्रैंचाइज़ी के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो आपके बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और बात लोकेशन की करे तो इसके अन्दर लोकेशन के हिसाब से शोरूम खोलना पड़ेगा यदि किसी छोटी सिटी के अन्दर फ्रैंचाइज़ी ले रहे है तो छोटा शोरूम में काम चल जायेगा और यदि किसी मेट्रो सिटी के अन्दर showroom ओपन करना चाहते है तो बहुत बड़ा showroom ओपन करना पड़ेगा और इसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
नोट :- यदि जमीन खुद की है
- Brand Security :- Around Rs. 50,000/-
- Show Room Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
- Other Charges :- Around Rs. 1 Lakhs To 2 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 10 Lakhs To 15 Lakhs
जीएनसी सप्लीमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GNC Supplement Distributorship Hindi
रूपा अंडरगारमेंट फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Rupa Franchise Hindi यदि Rupa फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जमीन की फ्रैंचाइज़ी के हिसाब से जरुरत पड़ती है जैसे यदि आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बना चाहते है तो इसके अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि Rupa फ्रैंचाइज़ी लेकर एक showroom ओपन करते है तो इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और इनके अन्दर सभी चीज के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |
Rupa Distributor
- Office = 200 Sq Ft to 300 Sq Ft
- Other Space = 200 Sq Ft To 300 Sq Ft
Rupa Showroom
- Showroom = 500 Sq Ft to 700 Sq Ft
- Godown = 500 Sq Ft to 600 Sq Ft
Rupa Undergarments Franchise India के लिए जरुरी Document Hindi
Document Requirement of Rupa Franchise :-
अडानी सीएनजी पंप डीलरशिप कैसे ले Adani CNG Pump Dealership Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
रूपा अंडर गारमेंट फ्रैंचाइज़ी के लिए के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For Rupa Franchise Hindi :- यदि आप Rupa Franchise Hindi के लिए आवेदन करना चाहते है तो तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी के टोल फ्री से कॉल करे वंहा कुछ डिटेल पूछी जाती है और रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है |
Rupa Undergarments Franchise Profit Margin
यदि Rupa फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर दोनों प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के लिए अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और इनके अन्दर भी सभी प्रोडक्ट के लिए अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है तो इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन के बारे में जाना चाहते है तो इनके tollfree नंबर से कॉल करके सभी जानकारी ले सकते है |
Rupa Franchise India Contact Details Hindi
Registered Office
Rupa & Company Limited 1, Ho Chi Minh Sarani Metro Tower 8th Floor Kolkata 700071 CIN : L17299WB1985PLC038517 India Phone- 91 33 4057 3100 Fax- 91 33 2288 1362
Customer Care Contact :
E-Mail : customer.care@rupa.co.in
SMS RUPA to 53456 or Call Toll Free No. 1800 1235 001
Franchisee Contact :
E-Mail:franchisee.enquiry@rupa.co.in
Contact:+919437108371
Website :- Click Here
Rupa Undergarments Franchise Expansion Location
- West Bengal – Siliguri, Malda, Bahrampur, Durgapur,
Asansol, Purulia, Kharagpur, Haldia, Kancharapara,
Barasat, Madhyamgram, Sodepur, South Kolkata - Bihar – Patna, Muzaffarpur, Gaya, Bhagalpur
बर्जर पेंट्स डीलरशिप कैसे ले Berger Paints Dealership Hindi
- Jharkhand – Ranchi, Jamshedpur, Dhanbad, Bokaro
Odisha – Bhubaneswar, Cuttack, Rourkela,
Jharsuguda - Assam – Guwahati, Silchar, Dibrugarh, Jorhat
• - N.E. States – Agartala, Imphal, Itanagar,
Dimapur, Aizawl
यदि आपको Rupa undergarments Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये