सकरनी वाल पुट्टी डीलरशिप कैसे ले Sakarni Power Putty Dealership Hindi

Last updated on November 11th, 2023 at 07:29 pm

सकरनी वाल पुट्टी डीलरशिप कैसे ले Sakarni Power Putty Dealership Hindi

सकरनी एक इंडियन Gypsum Plaster ,Wall Putty ,White Cement कम्पनी है यह कंपनी 2003 में शुरु की गयी थी आज यह कंपनी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है  और ग्राहकों ने सकरनी को “मास्टर ऑफ प्लास्टर” की उपाधि दी है क्योकि यह अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट सही रेट पर अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है | Business Ideas Hindi

Vihan Electric डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने Vihan Electricals Distributorship Hindi

आज कंपनी के पास 0,000+ डीलर्स का अच्छा नेटवर्क है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है और धीरे धीरे कंपनी अपने नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लेके आ रही है और ऐसे ही अपना नेटवर्क बढ़ा रही जिसके लिए कंपनी अपने नये डीलर्स बना रही तो कोई भी person यदि पुट्टी ,वाइट सीमेंट का बिज़नेस करना चाहता है तो Sakarni Power Putty Dealership ले सकता है और अपना अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है |

ये भी देखे :- JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले

Sakarni Power Putty Dealership क्या है ? ( What Is Sakarni Power Putty Dealership)

Sakarni Power Putty Dealership Hindi :-  Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Sakarni Power Putty  भी Putty , plaster Cement Agency  के लिए dealership दे रही है |

शीतल प्लास्टिक टैंक डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Sheetal Group Distributorship Hindi

तो कोई भी person  Sakarni Power Putty की डीलरशिप लेना चाहते है तो कंपनी से कांटेक्ट करके डीलरशिप ले सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

सकरनी वाल पुट्टी डीलरशिप के लिए जरुरी निवेश

Sakarni Power Putty Dealership Cost :-  Sakarni Power Putty एजेंसी की cost  जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी  इन्वेस्टमेंट के साथ  एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और दूसरी बात  कंपनी Brand security Fees भी लेती है तो ये दो चीज जिनके ऊपर सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

Cost and Investment

  • Land Cost  = Around  Rs.20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Agency Office & Godown Cost = Around Rs. 2 Lakhs To 3 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.1 Lakh  To 1.5 Lakhs (Depand On Company )

Working Capital

  • Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है )
  • Staff Salery =  Around Rs.30 000 To 60,000 Per Month
  • Other Charge = Around Rs. 1.5 Lakhs

NexGen Energia CNG पंप डीलरशिप कैसे ले NexGen Energia CNG Pump Dealership Hindi

Sakarni Power Putty Dealership Hindi)

Land Requirement For Sakarni Power Putty Dealership Cost यदि Sakarni Power Putty Cement के लिए जमीन की बात करे तो जितनी ज्यादा जमींन होगी उतना अच्छे से बिज़नेस कर सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना बिज़नेस करने में परेशानी हो सकती है और Sakarni Power Putty  एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए अच्छी जगह और सही लोकेशन पर होनी चाहिए क्योकि यदि थोड़ी जगह होगी तो स्टॉक कम रखना पड़ेगा और कस्टमर को टाइमर पर Putty ,pop प्रोवाइड नही कर सकेंगे और ज्यादा जमीन है तो अपने कस्टमर को समय पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करेंगे Sakarni Power Putty Agency Kaise Le 

तो इसके लिए अच्छी खासी जगह होनी चाहिए जंहा कम से कम 4000 से 5000 बोरी का स्टॉक रखा जा सके  और जमीन On रोड होनी चाहिए और ऐसी लोकेशन पर होनी चाहिए जंहा बड़े साधन आसानी से आ सके और आसानी से जा सके  |

Total Space = 1500  Square Feet. To  2000 Square Feet

Sakarni Power Putty एजेंसी के लिए जरुरी दस्तावेज़

Document Requirement of Sakarni Power Putty Dealership :- यदि कोई व्यक्ति Sakarni Power Putty Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document 
  •  TIN No. & GST No.

जॉनसन और जॉनसन डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Johnson & Johnson Distributorship Hindi

Sakarni Power Putty एजेंसी के लिए के लिए आवेदन कैसे करे

How To  Online  Apply For Sakarni Power Putty Dealership :- यदि आप Sakarni Power Putty एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे

1. सबसे पहले Sakarni Power Putty की ऑफिसियल वेबसाइट  के ऊपर जाये |

2. Home पेज पर Contact us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3.  फिर 2 आप्शन खुलेंगे उनमे से contact with us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

4. contact with us पर क्लिक करने के बाद  एक फॉर्म ओपन होगा |

5. फॉर्म के अन्दर सभी जानकारी भरने के बाद Send पर क्लिक कर दे |

6. अब आपकी सारी इनफार्मेशन कंपनी के पास चली जाएगी और फिर कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |

सकरनी  Power Putty Agency profit Margin

Sakarni Power Putty Agency profit margin इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर प्रति बोरी Rs 50 से 100 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और इसके अन्दर कुछ चार्जेज भी होते है तो कम से कम 8 प्रति बोरी प्रॉफिट मार्जिन होता है ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे

Sakarni Power Putty Agency Contact Number

Kawasaki बाइक एजेंसी कैसे खोले Kawasaki Bike Dealership Agency Hindi

E-mail:  info@sakarni.com
Contact: Phone: 011-47908032, Mobile: 98100 79420
Corporate Office: D Mall 405, Netaji Subhash Place, New Delhi 110034, India
Work: Jai Durga Plaster Industries, G 70-71 IGC KHARA, Bikaner, Rajasthan, India
Work: Sakarni Plaster (India) Private Limited, G 138, Industrial Area Phase II Nimrana, District Alwar, Rajasthan, India

Sakarni Power Putty Agency Expansion Location

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

लक्स इनरवियर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Lux Cozi Undergarments Distributorship Hindi

यदि आपको यह Stovecraft Kitchen Appliances डिस्ट्रीब्यूटरशिप in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Scroll to Top