Last updated on December 30th, 2023 at 09:40 am
सरल पेंशन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन Saral Pension Yojana Online Apply
आज सभी अपने भविष्य के बारे में जागरूक है और सभी अपने भविष्य रिटायरमेंट के बाद लिए सेविंग करते है जिस से उन्हें भविष्य में आर्थिक समस्या ना आये और सभी ऐसी स्कीम देखते है जिसमे रिस्क कम हो और अच्छा रिटर्न मिले ऐसी ही एक स्कीम सरल पेंशन योजना 2023 है जिसके अन्दर अच्छा रिटर्न मिलता है और रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट होती है |
बेस्ट 15 बेस्ट लाइफ इन्सुरांस कंपनी 2024
Image Search – Google | Image By – https://pixabay.com/
बीमा कंपनियां एक अप्रैल 2022 से सरल पेंशन योजना को शुरू करने जा रही है.बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने जीवन बीमा कंपनियों को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. सरल पेंशन प्लान के तहत बीमाकर्ता के नाम से सिर्फ दो वार्षिकी विकल्प आप्शन रहेंगे इस आर्टिकल में Saral Pension Yojana Online Apply के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :-टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान बेस्ट कौन
सरल पेंशन योजना 2024 क्या है ?
एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 )
What is Saral Pension Yojana :- सरल पेंशन स्कीम Non-Linked Participating Traditional Pension Plan हा जिसके अन्दर 50 लाख रुपये तक का जीवन बीमा लिया जा सकता है इस प्लान के अन्दर पहले पांच वर्षों के लिए प्रत्यावर्ती बोनस (Reversionary bonus) की गारंटी दी जाती है और यह एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट प्लान है और इस स्कीम में आपको कुछ वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा| पालिसी मेच्योर होने पर (maturity date/vesting date) आप कुछ पैसा एक मुश्त निकाल सकते हैं |
सरल पेंशन योजना 2024 में बदलाव
बीमा कंपनियां एक अप्रैल 2022 से सरल पेंशन योजना को शुरू करने जा रही है. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने जीवन बीमा कंपनियों को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. सरल पेंशन प्लान के तहत बीमाकर्ता के नाम से सिर्फ दो वार्षिकी विकल्प उपलब्ध रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IRDAI की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सरल पेंशन योजना में बीमित व्यक्तियों को मैच्योरिटी का फायदा नहीं मिलेगा.
एलआईसी न्यू बीमा बचत प्लान (Plan No: 916) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi
पॉलिसी शुरू होने की तिथि से 6 महीने के बाद पॉलिसी को कर सकेंगे सरेंडर इरडा द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक पॉलिसी शुरू होने की तिथि से 6 महीने के बाद किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है. गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम एन्युटी राशि 1 हजार रुपये प्रति महीना, 3 हजार रुपये प्रति तिमाही, 6 हजार रुपये प्रति छमाही और 12 हजार रुपये सालाना रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरडा का कहना है कि सरल पेंशन प्लान औसत ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार रहेगा.
खरीद मूल्य के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी का फायदा मिलेगा इरडा के इस कदम से ग्राहकों के लिए प्लान का चुनाव करना काफी आसान रहेगा. सरल पेंशन योजना उपभोक्ताओं को खरीद मूल्य के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी के साथ मिलेगा. लाइफ एन्युटी से आशय है कि बीमित व्यक्ति की मौत के बाद जीवनसाथी को उसकी मृत्यु तक एन्युटी मिलेगी. वहीं पति या पत्नी की मौत पर कानूनी वारिस को खरीद मूल्य यानि 100 फीसदी राशि वापस दिया जाएगा. जानकारों का कहना है कि एक तरह की शर्तों और सुविधाओं वाले सरल पेंशन प्लान के शुरू होने से ग्राहकों को बीमा प्रोडक्ट का चुनाव करने में काफी मदद मिलेगी.
सरल पेंशन प्लान की मुख्य विशेषताएं
एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान (Plan No: 933) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi
- सरल पेंशन प्लान को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित किया जाता है औ
- Saral Pension Yojana एक स्वैच्छिक प्लान है और 18 से 60 साल के बीच के किसी भी भारतीय नागरिक को पेंशन खाते खोलने की अनुमति देता है।
- Saral Pension Yojana के प्रत्येक खाताधारक को एक स्थायी रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) प्राप्त होगा जो कि प्रीमियम भुगतान और पेंशन भुगतान अवधि तक फिक्स रहेगा।
- किसी भी पत्राचार या लेनदेन सहित किसी भी सरल पेंशन प्लान में संबंधित मामलों में ग्राहकों को अपने PRAN क्वोट करने की आवश्यकता है
- सरल पेंशन प्लान , अन्य सभी एनपीएस प्लान्स की तरह, निवेशकों को टियर I या दोनों टियर I और टियर II खातों को खोलने का विकल्प प्रदान करेगा
- Saral Pension Yojana के अंतर्गत ए टीयर I खाता एक अनिवार्य खाता है जो निवेशक को अपने पैसे वापस लेने की अनुमति नहीं देता है। इससे नियमित निवेश के साथ एक बड़े कॉर्पस बनाने में मदद मिलती है।
- टियर II खाता केवल उन व्यक्तियों द्वारा सरल पेंशन प्लान के तहत खोला जा सकता है जिनके पास पहले से ही एक टीयर I खाता है। यह एक स्वैच्छिक खाता है और निवेशक अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
- खाते से पैसा निकाल सकते हैं। सरल पेंशन प्लान के तहत एक टीयर II खाता खोलने के लिए बैंक के विवरण अनिवार्य रूप से आवश्यक हैं।
एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) LIC’s Jeevan Labh Plan Hindi
सरल पेंशन प्लान टैक्स बेनिफिट Saral Pension Plan Tax Benefits
- इस सरल पेंशन योजना में निवेश करने पर आपको सेक्शन 80CCC के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। यह टैक्स बेनिफिट सेक्शन 80C की 1.5 लाख की सीमा के अन्दर ही आता है|
- इसमें मेच्योरिटी के समय जो राशि आप एक मुश्त निकालते हैं, उस पर कोई टैक्स नहीं देना होता| जैसा की ऊपर लिखा है की आप 1/3rd राशि एक मुश्त निकाल सकते हैं| इस राशि पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा|
- Saral Pension Yojana में आपको एन्युटी प्लान खरीदना होता है| इस राशि पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता| परन्तु इस एन्युटी प्लान से जो आय होती है, उस पर आपको अपने टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स देना होगा|
- यदि आप पॉलिसी अवधि पूरा होने से पहले प्लान को सरेंडर करते हैं तो आपको जो भी राशि मिलती है, उस पर आपको टैक्स देना होगा |
सरल पेंशन स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply for Saral Pension Yojana :- यदि आप सरल पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है जिस भी कंपनी के तहत स्कीम ले रहे है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और कंपनी के एजेंट से कांटेक्ट करके भी स्कीम का फायदा उठा सकते है |
एलआईसी की आधार शिला प्लान (944) LIC Aadhaar Shila Hindi
सरल पेंशन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज़
Documents required for Saral Pension Yojana :- सरल पेंशन योजना ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस खरीदने के दौरान कंपनी के लिए जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
- सिंगल प्रीमियम की जांच करें
- पता प्रमाण
- अपने ग्राहक दस्तावेज़ों को जानें
- एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- जन्म प्रमाण की तारीख
- पहचान प्रमाण
- आय प्रमाण
- सही चिकित्सा इतिहास और प्रमाण के साथ भरा आवेदन पत्र
- चिकित्सा परीक्षा (आवेदक की आयु और बीमा राशि के आधार पर आवश्यक हो सकती है)
पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान जानकारी हिंदी में PNB MetLife Mera Term Plan Details Hindi
यदि आपको यह Saral Pension Yojana 2024 hindi 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.