Last updated on April 13th, 2024 at 04:38 pm
एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी कैसे करे ? SBI Account ki Online KYC kaise kare ?
About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |
SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एप्लीकेशन है जिस से आप एक निर्धारित सीमा तक ऑनलाइन कहीं से भी अपने खाते को अपडेट और एडिट कर सकते है | आपको बता दें की State Bank of India की संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।
SBI क्रेडिट कार्ड कैसे Activate करे
एसबीआई बैंक अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. आप अपने फ़ोन और कंप्यूटर से अपने बैंक खाते को, एटीएम कार्ड को और बैंक से जुडी कई सारी चीजे कर सकते है. हालही में RBI ने एक नियम जरी किया है जिसमे बताया गया की आपको अपने बैंक खाते को चालू रखने के लिए केवाईसी (KYC) करना पड़ेगा. अगर आपने अभी तक केवाईसी किया नहीं तो जल्दी से पूरी करे. एसबीआई बैंक खाते का केवाईसी करने के लिए आप ब्रांच में जा कर एसबीआई केवाईसी फॉर्म भर सकते है या ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है |
SBI KYC करने के लिए जरुरी चीजे –
बैंक से सम्बंधित कोई भी कार्य हो उसमे आपके रहने की जगह पहचान से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जरूर चेक करती है | आज की इस पोस्ट के बारे में जो हम बता रहें है उसमें भी आपको SBI KYC Online Form के साथ साथ आपको Address और Identity Proof की कॉपी लगानी पड़ती है | Address या Identity Proof के रूप में निम्न दस्तावेजों से कोई भी एक दस्तावेज चाहिए –
- आधार पत्र/कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा कार्ड
अन्य जानकारी –
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आपका मोबाइल नंबर
- आपका ईमेल आईडी
- आपका वर्त्तमान और स्थाई पता
- वार्षिक आय
- जन्म तारीख
एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ऑनलाइन ट्रान्सफर कैसे करे ?
SBI KYC फॉर्म कैसे भरे ?
How to fill SBI KYC Form ? :- Form में आप से निम्न जानकारी पूछी जाएँगी जिन्हें आपको सही से भरना है :-
- Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज़ फोटो) – पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म में दिए गए जगह पर चिपका दे |
- Name (नाम) – पूरा नाम लिखे |
- Father’s Name (पिता का नाम) – पूरा नाम लिखे |
- Gender ( लिंग ) – पुरुष या महिला |
- Nationality (नागरिकता) – यहाँ पर Indian चुनें |
Resident Individual (भारतीय नागरिक) –
- PAN No. (पैन कार्ड का नंबर) – अपना पैन कार्ड नंबर लिखे |
- Aadhar Number (आधार क्रमांक) – अपन आधार कार्ड नंबर लिखे.
- ID Proof (आईडी प्रूफ) – PAN, Driving License, Passport, NAREGA Card, Aadhar Card, इत्यादि |
- Current Address(वर्तमान पता) – अपना वर्तमान पता लिखे जिसमें पूरा पता, पिन कोड , सिटी/गाव, राज्य आदि |
- Mobile Number (मोबाइल नंबर) – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे |
- Email ID (ईमेल आईडी) – अपनी ईमेल आईडी यहाँ लिखे |
- Permanent Address (स्थाई पता) – अपना स्थाई पता यहाँ लिखे |
- Annual Income (वार्षिक आय) – पिछले वर्ष का अपना आय यहाँ लिखे |
- Occupation (व्यवसाय/नौकरी) व्यवसाय या कौनसी नौकरी करते है या चुने |
- Signature (अपने हस्ताक्षर) – दिए गए जगह पर अपनी बैंक में रजिस्टर की हुई हस्ताक्षर करे |
- Date (तारीख) – फॉर्म बैंक में जमा करने की तिथि यहाँ लिखे |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कैसे करे ?
SBI KYC फॉर्म भरने के बाद क्या करें ?
What to do after filling SBI KYC form ? :- इसके अंदर सबसे मुख्य बात यही है की आप इसके अंदर सभी जानकारी सही से भरें |
- सबसे पहले आपके पास Address और Identity Proof की Original Copy और Photo Copy होना आवश्यक है |
- अब यह सभी दस्तावेज ले कर SBI Branch में जाये |
- अब मदद काउंटर से “SBI KYC form” की मांग करे या आपने फॉर्म पहले से भरा है तो फॉर्म के साथ दस्तावेज जोड़े |
- फॉर्म में आपको आपका पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी अन्य निजी जानकारी और अकाउंट से जुडी जानकारी पूछी जाएगी |
- सभी जानकारी सही सही भरने के बाद फॉर्म के आखिर में निर्धारित जगह पर अपने हस्ताक्षर करे |
- अब फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों को जोड़े और हेल्प काउंटर पर जमा करे |
- अब बैंक अधिकारी आपकी जानकारी जांचेंगे और सही होने पर सिस्टम में जोड़ेंगे |
आपकी KYC सात दिन के अन्दर उपडेट हो जाएगी |
एसबीआई की योनो एप्प से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे?
How to do SBI KYC Online :- आप अपनी KYC ऑनलाइन तरीके से कर सकते है | इस के लिए जरूरी यह है की आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो और आपने अपने अकाउंट से PAN Card लिंक करना , मोबाइल नंबर बदलना , Email ID बदलना , आधार कार्ड आदि मुख्य डाक्यूमेंट्स अपने अकाउंट से लिंक कर रखे है तो आप KYC स्वयं भी कर सकते है इसके लिए :
- अपने एसबीआई अकाउंट में आप ने पैन कार्ड को लिंक करा रखा हो |
- आप अपने खाते से जुड़े फ़ोन नंबर को भी ऑनलाइन तरीके से बदल सकते है और एडिट कर सकते हैं अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं |
- एसबीआई द्वारा कस्टमर को स्टेटमेंट और अन्य जरुरी सूचनाये आज भी ईमेल के द्वारा ही भेजी जाती है | अगर आपने अपनी ईमेल आईडी बदली है तो इसे बैंक में अपडेट करवा दें |
- अगर आपने आपका आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट के साथ नहीं जोड़ा है तो इसे आप ऑनलाइन तरीके से जोड़ सकते है | जो की KYC के लिए काफी अहम् है |
- आप अपने बैंक खाते में नॉमिनी को जोड़ने की प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से कर सकते है |
यदि आपको यह SBI Account ki Online KYC kaise kare in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |