एसबीआई एफडी VS पोस्ट ऑफिस एफडी: अच्छे रिटर्न कंहा ? SBI FD vs. Post Office FD

Last updated on November 13th, 2023 at 04:49 am

एसबीआई एफडी VS पोस्ट ऑफिस एफडी: अच्छे रिटर्न कंहा ? SBI FD vs. Post Office FD | SBI Post Office FD

आज सभी अपने और अपनी फॅमिली के भविष्य के लिए बहुत सी चीजे करते है क्योकि भविष्य का किसी को कुछ नही पता होता है की कब क्या हो इसलिए सभी भविष्य के लिए सेविंग करते है ताकि भविष्य में कुछ अनहोनी हो भी जाये तो भी फॅमिली को समस्या का सामना न करना पड़े लेकिन सभी अपने हिसाब से सेविंग करते है कोई बैंक के अन्दर सेविंग करते है कोई पोस्ट ऑफिस के अन्दर सेविंग करते है कोई शेयर मार्किट के अन्दर भी इन्वेस्टमेंट करते है ऐसे सभी अपने हिसाब से अलग अलग जगह अपना पैसा सेव करते है

 

लेकिन सभी के अन्दर अलग अलग इंटरेस्ट रेट है इनके सभी प्लान जैसे FD हो या कोई दूसरा सेविंग प्लान हो सभी के अन्दर इंटरेस्ट अलग अलग है इस हिसाब से रिटर्न भी अलग अलग मिलेगा इसलिए कोई भी person जो अपने भविष्य के लिए फॅमिली के लिए FD करना चाहता है तो इस आर्टिकल में हम  SBI FD vs. Post Office FD के बीच फर्क बतायेंगे की आपको कंहा ज्यादा रिटर्न मिलेगा उसी हिसाब से आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है |

ब्रेड फैक्ट्री कैसे शुरू करें? 

एफडी का फुल फॉर्म (FD Full Form)

FD (एफडी) का फुल फॉर्म ‘Fixed Deposit’ (फिक्स्ड डिपाजिट) होता है और हिंदी में बात करे तो  ‘सावधि जमा’ कहते है  आप न्यूनतम 7-14 दिनों से लेकर अधिकतम 10 वर्षों तक की अवधि के लिए सावधि जमा चुन सकते हैं। इसलिए FD को कभी-कभी टर्म डिपॉजिट भी कहा जाता है फिक्स्ड डिपाजिट के अन्दर इन्वेस्टमेंट करके एक फिक्स्ड समय तक छोड़नी होती है

जब आप एक विशिष्ट ब्याज दर पर एक सावधि जमा खाता खोलते हैं, तो इसकी गारंटी दी जाती है, क्योंकि ब्याज दर समान रहती है, चाहे कोई भी परिवर्तन हो, जो बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण होता है।

एफडी अकाउंट क्या होता है

What Is a Fixed Deposit? :-  फिक्स्ड डिपाजिट के नाम से ही पता है चलता है की यह एक ऐसा अकाउंट है जिसके अन्दर डिपाजिट एक फिक्स्ड समय के लिए फिक्स किया जाता है फिक्स्ड डिपॉजिट एक सेफ इन्वेस्टमेंट का तरीका है क्योकि मार्किट के अन्दर कुछ भी चलता हो आपका रिटर्न पक्का है जो आपको बताया जाता है

क्योकि जैसे हमने आपको ऊपर बताया की Fixed Deposit अकाउंट के अन्दर जब आप एक विशिष्ट ब्याज दर पर एक सावधि जमा खाता खोलते हैं, तो इसकी गारंटी दी जाती है, क्योंकि ब्याज दर समान रहती है, चाहे कोई भी परिवर्तन हो, जो बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण होता है और Fixed Deposit अकाउंट की सुविधा सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाती है कंही भी अपना Fixed Deposit अकाउंट ओपन करवा सकते है |

SBI FD vs. Post Office FD

    Features         SBI       Post Office
Min. Deposit 1000/- 1000/-
Max. Deposit No Limit No Limit
Tenure 7 Day To 10 Years 1,2,3, & 5 Years
Int. Payable Quarterly/ Half Yearly/Yearly Yearly
Senior Citizen Extra For Senior Citizen  Same as General
Nominee  Avaiable Avaiable
Loan Avaiable Not Avaiable
Pre Mature Close Avaiable Avaiable

उर्वरक कंपनी कैसे शुरू करें?

पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट Post Office Fixed Deposit Account

Post office fixed deposit account एक single account,, अधिकतम 3 वयस्कों के लिए जॉइंट खाता, 10 वर्ष से ऊपर के नाबालिग की ओर से एक खाता, या एक Unsound Mind वाले व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक की ओर से एक खाता आपके निकटतम पर खोला जा सकता है डाक बंगला। SBI Post Office FD

यह डाकघर सावधि जमा खाता 1 से 5 वर्ष की जमा अवधि के लिए न्यूनतम 1000/- रुपये और 100 के गुणक में बिना किसी ऊपरी सीमा के जमा करके खोला जा सकता है। लागू ब्याज सालाना देय होगा और 5 साल के सावधि जमा पर जमाकर्ता धारा 80 सी के तहत कर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय डाक की सावधि जमा पर नवीनतम ब्याज दरें नीचे सूचीबद्ध हैं।

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट ब्याज दर (Post Office term deposit interest rate)

  • 1 वर्ष – 5.5 फीसदी
  • 2 वर्ष – 5.5 फीसदी
  • 3 साल – 5.5 फीसदी
  • 5 वर्ष – 6.7 फीसदी

एसबीआई सावधि जमा (एफडी)

SBI FD के लिए, निवेश की आवश्यकता के आधार पर, कार्यकाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक भिन्न हो सकता है, चाहे वह अल्पकालिक या दीर्घकालिक हो। सामान्य ग्राहकों के लिए एसबीआई एफडी की ब्याज दरें 2.9% से 5.4% के बीच भिन्न होती हैं। SBI Post Office FD

SBI FD पर नवीनतम ब्याज दरें (SBI FD interest rate)

  • 7 दिन से 45 दिन – 2.9 फीसदी
  • 46 दिन से 179 दिन – 3.9 फीसदी
  • 180 दिन से 210 दिन – 4.4 फीसदी
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4 फीसदी
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.1 फीसदी
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम – 5.2 फीसदी
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम – 5.45 फीसदी
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक – 5.5 फीसदी

ये नवीनतम दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।

एफडी अकाउंट से लाभ (FD Account Benefits)

  • FD एक सेफ इन्वेस्टमेंट का तरीका है इसके अन्दर कोई रिस्क नही होता है क्योकि इसमें मार्किट के उतार-चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |
  • फिक्स डिपोजिट के अन्दर इंटरेस्ट भी अच्छा दिया जाता है दुसरे अकाउंट की तुलना करे तो |
  • एफडी में पांच वर्ष के लिए पैसा जमा करनें पर निवेशकों को इनकम टैक्स में छूट मिलनें के साथ ही इसमें जमा मूलधन और मिलनें वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।
  • आप फिक्स डिपोजिट सुविधा का लाभ किसी भी बैंक से लेकर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (Non-Banking Financial Companies) से प्राप्त कर सकते है |
  • आप फिक्स डिपोजिट सुविधा का लाभ किसी भी बैंक से लेकर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (Non-Banking Financial Companies) से प्राप्त कर सकते है |

एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान 917 

एफडी अकाउंट खोलनें हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान का प्रमाण (Proof of Identification)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • पैन कार्ड की छाया प्रति (Photocopy of PAN Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • फिक्स्ड डिपाजिट (FD) फॉर्म Fixed Deposit (FD) Form
  • आप जितने रुपयों की FD कराना चाहते है, उसकी चेक (Check the amount of FD)

एफडी अकाउंट कैसे खोले  How To Open FD Account

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से एफडी अकाउंट ओपन कर सकते है | ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत आपको अपनें नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाये सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आपको एक फॉर्म भरनें के साथ ही FD की जानें वाली धनराशि या चेक देना होगा | SBI Post Office FD

इसके आलावा आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन FD  अकाउंट ओपन कर सकते है | इसके लिए आप जिस बैंक या डाकघर में FD अकाउंट खोलना चाहते है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |

यदि आपको यह SBI FD vs. Post Office FD in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top