Last updated on December 5th, 2023 at 05:08 pm
Fixed डिपाजिट क्या होता है ? SBI Fixed डिपाजिट प्लान इन हिंदी SBI Fixed Deposit Hindi
SBI Fixed Deposit Hindi आज सभी लोग फ्यूचर के लिए Investment करना चाहते हैं और सभी चाहते है की उनकी Investment सेफ रहे क्योंकि सभी अपनी जिंदगी की कमाई में से थोड़ी थोड़ी Investment करते है ताकि फ्यूचर में कोई फाइनेंसियल प्रॉब्लम न हो और उनका फ्यूचर अच्छे से रहे और सभी लोगो अलग अलग जरूरत के लिए इन्वेस्टमेंट करते है जैसे कोई अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए कोई बच्चो की मैरिज के लिए Investment करते है ऐसे बहुत से काम होते है जिनके लिए सेविंग की जाती है
SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे What Is SIP In Hindi
और सेविंग के लिए बहुत से आप्शन मिलते है लेकिन सभी कोई ऐसा आप्शन देखते है जिसके अन्दर कोई रिस्क ना हो और अच्छा रिटर्न भी मिल जाये तो ऐसे आप्शन के अन्दर FD सबसे पहला आप्शन आता है जिसके अन्दर बिलकुल रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है जिसमे ना तो पैसा डूबने का डर और अच्छा इंटरेस्ट के साथ रिटर्न मिलता है | SBI Fixed Deposit Hindi
ये भी देखे ;- बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2019-2020 के लिए
फिक्स्ड डिपॉजिट की विशेषताएं
Features of Fixed Deposit Hindi
Top10 Best Savings Account With Highest Interest Rates In India
- आपकी जमा राशि पर रिटर्न का आश्वासन दिया जाता है और बाजार में उतार-चढ़ाव से अप्रभावित रहता है
- एनबीएफसी द्वारा दी जाने वाली एफडी ब्याज दरें बैंकों द्वारा दी जाने वाली एफडी दरों से अधिक हैं
- Fixed Deposit को आसानी से रिन्यू किया जा सकता है, और आप अपने डिपॉजिट को रिन्यू करने पर अतिरिक्त रेट बेनिफिट भी ले सकते हैं। स्रोत पर, ब्याज पर कटौती की जाती है
- आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सावधि जमा लागू।
फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे
Benefits of Fixed Deposit Hindi
- फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित निवेश Source में से एक है, जो highest stability प्रदान करता है
- Fixed Depositपर रिटर्न का गारंटी दिया जाता है, और principal के नुकसान का कोई खतरा नहीं है
- आप अपने मासिक खर्चों का प्रबंधन करने में मदद के लिए आवधिक ब्याज भुगतान का आप्शन चुन सकते हैं
- आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, जो आपकी निवेश पूंजी की अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है
- कुछ financiers senior citizens के लिए उच्च एफडी ब्याज दर भी प्रदान करते हैं
Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2021 Child Education Best SIP
1 Fixed deposit क्या होता है ?
SBI Fixed Deposit Hindi तो आज हम आपको एक लॉन्ग टाइम इंवेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिस Fixed Deposit खाते है Fixed deposit बैंक अकाउंट के द्वारा एक तरह का Investment होता है इस Investment में आप एक फिक्स्ड अमाउंट को फिक्स्ड पीरियड के लिए डिपाजिट करते है ये फिक्स्ड पीरियड आपको कंपनी के द्वारा बताया जाता है उसके हिसाब से आप सेलेक्ट करेंगे जो आपको अच्छा लगे और फिक्स्ड पीरियड के लिए आपको आपके पैसे पर फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट मिलता है लेकिन आप उसे निकलवा नही सकते वह आपके अकाउंट में सेव होता रहेगा
फिक्स्ड डिपाजिट को आप डिफरेंट नाम से जाना जाता है इंडिया में आप इसको फिक्स्ड डिपाजिट, टर्म डिपाजिट और टाइम डिपाजिट के नाम से जान सकते है और आपको बता दे की बेसिक पीरियड्स पर के हिसाब से Fixed Deposit 3 टाइप के होते है शार्ट, मध्यम ये तीनों टाइम के हिसाब से होते है.
Kotak 811 Plan की जानकारी हिंदी में Kotak 811 Plan Detail Hindi
जैसे : 7 दिन से 1 साल तक के लिए शार्ट टर्म’ फिक्स्ड डिपाजिट होता है और मध्यम-टर्म डिपाजिट 1 To 3 साल तक का होता हैऔर 3 साल से अधिक होती है वह लांग-टर्म फिक्स्ड डिपाजिट होता है तो आप अपने हिसाब से फिक्स्ड डिपॉजिट को सेलेक्ट कर सकते है और सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपाजिट फैसिलिटी प्रोवाइड करती है सभी के अलग अलग प्लान होते है और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जो इंडिया की सबसे बड़ी और विस्वास वाला बैंक है आपको फिक्स्ड डिपाजिट के लिए बेस्ट आप्शन देता है| SBI Fixed Deposit Hindi
2. SBI Fixed Deposit प्लान
आज सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपाजिट फसिलिटी प्रोवाइड करते है लेकिन (SBI) State bank of India जो इंडिया की सबसे बड़ी बैंक है आपको Fixed Deposit के लिए बेस्ट ऑप्शन देती है तो आज हम SBI Fixed Deposit प्लान के बारे में बहुत सी जानकारी पता करेंगे Fixed deposit plan SBIका एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है जिसके द्वारा आप अपने पैसे की सेविंग कर सकते है यदि आप एक एम्प्लोयी और एक self-owned बिजनेसमैन है तो आपके भी कुछ सपने होते होंगे जैसे;आप एक कार या फिर एक घर लेने के बारे में भी सोचते होगें.
इस तरह के और भी कई तरह के सपने हो सकते है इन सभी तरह के सपनो को पूरा करने के लिए आपको अच्छी अमाउंट की जरूरत होगी SBI का फिक्स्ड डिपाजिट इस तरह के आपके सपनो को पूरा करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है
और SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट ओपन करने से पहले आपको बहुत सी जानकारी पता करनी चाहिए जैसे फिक्स्ड डिपाजिट के कोण कोण से रूल है.सभी जानकारी मिलने के बाद ही आप फिक्स्ड डिपाजिट करनी चाहिए.SBI फिक्स्ड डिपाजिट में बहुत सी स्कीम या प्लान मिलते है और सभी में अलग अलग रूल और इंट्रेस्ट होते है.
Fixed डिपाजिट क्या होता है SBI Fixed डिपाजिट प्लान इन हिंदी SBI Fixed Deposit Hindi
3. Fixed डिपॉजिट डबल स्कीम
SBI Fixed Deposit Double Scheme बहुत प्रॉफिटेबल स्कीम है इस स्कीम के अंदर कस्टमर की Investment को एक टाइम पीरियड में डबल किया जाता है और SBI में इसलिए फिक्स्ड डिपाजिट करना चाहिए क्योंकि सभी आपको फिक्स्ड डिपाजिट पर बहुत बेनिफिट देता है SBI में Fixed Deposit करने पर ये आपको 7.50 %. तक इंटरेस्ट रेट देता है यदि आप एक सीनियर सिटीजन है मतलब की यदि आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तब आपको 0.25% हायर इंटरेस्ट रेट मिलता है.
और SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट केवल 1000INR में ओपन कर सकते है इसके साथ साथ किसी इमरजेंसी में आपको बिना FD ब्रेकिंग किये हुए कई तरह के फायदे मिलते है इस तरह से और भी बहुत से फायदे है SBI में Fixed Deposit करने में SBI एक लार्जेस्ट strongest और most trustworthy banking institution है इंडिया की इसलिए आप SBI में fixed Deposit बिना किसी डर के कर सकते है इसके अंदर आपकी Investment बिलकुल सेफ रहती है
SBI FD डबल स्कीम के फायदे SBI Fixed Deposit Benefit Hindi
Best 5 Investing LIC Policies In Hindi 2021 सर्वश्रेष्ठ 5 निवेश एलआईसी पालिसी 2021
Hassle free-हैस्ले फ्री Investment होती है यानि की आप किसी परेशानी के सिंपल तरीके से अकाउंट ओपन कर सकते है फिक्स्ड डिपोसिट कर सकते है
Flexible-फ्लेक्सिबल मिलती है आप अपने हिसाब से फाइनेंसियल पोजीशन के हिसाब से फिक्स्ड डिपोसिट कर सकते है कुछ हजारो से लाखो तक
Loan-और आप Fixed Deposit के ऊपर लोन भी ले सकते है
Nomination –अकाउंट होल्डर्स अपना behalf पर दूसरों को नॉमिनेट कर सकता है
Interest rate– फिक्स्ड डिपाजिट के ऊपर अच्छा इंटरेस्ट मिलता है जिस Investment एक टाइम पीरियड के अंदर डबल कर सकते है
Premature Withdrawals– कुछ बैंक Premature विथड्रॉवल्स की फैसिलिटीज भी देते है यानि आप टाइम से पहले भी पैसे निकलवा सकते है
4. SBI Best-Rate Fixed डिपॉजिट प्लान
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है Mutual Fund In Hindi
यदि आप SBI Fixed Deposit में इन्वेस्टमेंट करना चाहते चाहते है तो आपको इसके सभी प्लान के बारे पता करना चाहिए इसके अंदर अलग अलग प्लान के हिसाब से अलग अलग इंटरेस्ट मिलता है यहाँ पर मै आपको एक बढ़िया Fixed Deposit प्लान के बारे में बताता हूँ जहाँ पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा आप अपने SBI Fixed Deposit में बेस्ट रिटर्न 456 दिन के टर्म में पा सकते है. इस पीरियड में नार्मल कस्टमर को 7.50 % इंटरेस्ट रेटऔर सीनियर सिटीजन को 7.75 % इंटरेस्ट रेट मिलता है यदि आप एक स्माल इन्वेस्टर है तब आपको 1 से 3 सालतक का डिपॉजिट आपके लिए बढ़िया हो सकता है इस तरह से कह सकते है की यदि आप 1से 3 साल तक Fixed Deposit करते है तब ये आपके लिए SBI में Best-Rate Fixed Deposit होगा
और यदि आप SBI Fixed Deposit में Investment Up to ₹1Cr है तो इसके अन्दर अलग अलग रेट से इंटरेस्ट मिलता है आप पहले सभी प्लान पता करे आप जितनी इन्वेस्टमेंट फिक्स्ड डिपॉजिट करेंगे उसका 7 दिन से 10 साल में 5.5% – 7.25% रेट से Quarterly Compounding Interest मिलेगा और 60,90,और 120 दिन के लिए फिक्स्ड डिपाजिट रेट 6.5% है और 1साल से 5 साल के लिए आपको 7% से 7.5% इंटरेस्ट रेट मिलेगा
Fixed Deposit Rate of State Bank Of India
Tenure | Interest Rates for Regular Deposit | Interest Rates for Senior Citizen |
---|---|---|
7 days to 45 days | 5.50% | 6.00% |
46 days to 179 days | 6.50% | 7.00% |
180 days to 210 days | 6.75% | 7.25% |
211 days to 364 days | 7.00% | 7.50% |
1 year to 455 days | 6.90% | 7.40% |
456 days to 1 year 364 days | 6.95% | 7.45% |
2 years to 2 years 364 days | 6.85% | 7.35% |
3 years to 10 years | 6.50% | 7.00% |
High Return Best Investments Option In India बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई रिटर्न्स In Hindi
5 SBI Me fixed Deposit अकाउंट कैसे खुलवाए
SBI में fixed Deposit अकाउंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ओपन कर सकते है ऑनलाइन FD mode केवल existing इंटरनेट बैंकिंग कस्टमर को ही अवेलेबल है SBI में fixed Deposit अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा जिसे KYC डाक्यूमेंट्स भी कह सकते है.
और यदि आप एक एक्सिस्टिंग SBI कस्टमर है तो आप इन डाक्यूमेंट्स के बिना ही अपना SBI में fixed Deposit अकाउंट कर सकते है SBI Identity Proof के रूप में Pan Card, Adhaar, Voter ID, Passport, Driving License और फोटो राशन कार्ड एक्सेप्टेड करता है. और वही अड्रेस प्रूफ के रूप में ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स को भी एक्सेप्टेड करता है इसके साथ साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल पैसा भी बैंक ले जाना ना भूले
SBI में fixed Deposit जरुरी डॉक्यूमेंट
- Identity Proof
- Address Proof
- Passport Size Photos
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स 2021 Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2021
आपको बता दे फिक्स्ड डिपोसिट सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है यदि कोई फ्यूचर के लिए Investment करना चाहते है फिक्स्ड डिपोसिट में कर सकते है इसके अंदर आपकी Investment बिलकुल सेफ होती है और अच्छा इंटरेस्ट मिलता है . और लॉन्ग टाइम के लिए बेस्ट Investment ऑप्शन है.
उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी . यदि जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना न भूले और कमेंट में जरूर बताएं