Last updated on March 9th, 2024 at 05:39 pm
कियोस्क बैंक कैसे खोले SBI Kiosk Banking Kaise Shuru Kare Hindi
SBI Kiosk Banking In Hindi जब से जन धन योजना आई सभी अपना अकाउंट ओपन करवा रहे है और सभी को बैंकिंग सुविधा चाहिए जिस से बैंक के कस्टमर बढ़ गये और बैंक में भीड़ लगने लगी लेकिन बैंक ने इस समस्या के लिए Kiosk बैंक ओपन करवाने शुरु कर दिए जिस से कस्टमर को सभी बैंकिंग सुविधा का लाभ मिले और बैंक के अन्दर ज्यादा भीड़ भी ना हो (Kiosk Banking Kya Hai)
लेकिन Kiosk Banking या (CSP) Customer Services Point केवल उन्ही इलाको में ओपन किये जायेंगे जंहा पर बैंकिंग सुविधा नही या फिर बैंक ब्रांच के अन्दर अन्दर कस्टमर ज्यादा है बैंक में भीड़ लगती है यह बैंक द्वारा ओपन करवाए जाते है तो कोई भी person यदि अपने एरिया के अन्दर Kiosk Banking या (CSP) Customer Services Point करना चाहता है बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
ये भी देखे :-Bikanervala फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Bikanervala Franchise Hindi
SBI Kiosk Banking क्या होती है ( What Is SBI Kiosk Bank Hindi )
SBI Kiosk Bank Hindi कियोस्क (KIOSK) का अर्थ बूथ, स्टैंड,स्टाल,या काउंटर होता है इसी तरह (Kiosk Banking) कियोस्क एक छोटा सा इंटरनेट सक्षम बूथ हैं जिसके अन्दर कस्टमर, बैंक से जुड़ी बहुत सी सुविधा प्राप्त कर सकता है इसे छोटा या मिनी बैंक भी कहा जा सका है जिसके अन्दर बैंक से सबंधित बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ; कियोस्क बैंकिंग (Kiosk Banking) से आप पैसे निकालने के साथ ही यहाँ से आप किसी के भी Bank Accounts में पैसा डाल भी सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी काम जो कि बैंक से होता है वो सभी यहाँ पर संभव है Kiosk Banking RBI द्वारा शुरू की गई हैं क्योकि आज इंडिया के अन्दर बहुत से ऐसे Area है जिनके अन्दर बैंक की सुविधा नही है तो उन Area के अन्दर Bank का एक Center बना दिया जाता है जिसे (CSP) Customer Services Point या Kiosk Bank कहते है
लेकिन (CSP) Customer Services Point या Kiosk Bank की एक खास बात यह की इसके अन्दर बैंक द्वारा कर्मचारी नियुक्त नही किया जाता है जिस भी Area में कियोस्क बैंकिंग का Center खोलना होता है वहीं का कोई व्यक्ति इसे Open कर सकता है।
BOI बैंक का कियोस्क बैंक कैसे खोले
कियोस्क बैंकिंग काम कैसे करता है (How Does SBI Kiosk Banking Work)
How Does SBI Kiosk Banking Work Hindi वैसे तो Kiosk Banking बैंक के बिना काम नही कर सकता है क्योकि (CSP) Customer Services Point या Kiosk Bank में लोगों का Zero Balance Bank Account खोलने होते हैं। इस Process में उन्हें Customer का Fingerprint तथा अन्य ज़रूरी Information लेकर Bank को भेजना होता है।
इसके बाद जब Bank द्वारा इस Account को Approve कर दिया जाएगा उसके बाद Kiosk Bank से सभी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है लेकिन कियोस्क बैंकिंग Center पर किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे निकालने और जमा करने की एक Limit निर्धारित की गयी है जैसे ;
- इसके अन्दर कोई भी व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये ही जमा करवा सकता है
- वहीं एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये निकलवा सकता है |
SBI Kiosk Bankingपर क्या सुविधा दी जाती है?
What are the facilities offered at Kiosk Bank? कियोस्क बैंक पर बैंकिंग से संबन्धित बहुत सारी सुविधाए दी जाती हैं जो ग्राहक की जरूरत होती है और इन सुविधा के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है ऐसे बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ;
- ग्राहक के अकाउंट खोलना
- ग्राहकों के अकाउंट से पैन कार्ड , आधार कार्ड , मोबाइल नंबर लिंक करना
- कस्टमर के अकाउंट में पैसे जमा करना और निकालना
- ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करना
- ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों
- कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
- ग्राहकों के RD – FD खाता खोलना
नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
SBI Kiosk Banking के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria For Kiosk Banking)
SBI Kiosk Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा Kiosk Banking दी जाती है |
- Kiosk Bank खोलने वाला व्यक्ति उस Area का निवासी होना चाहिए जहां वो Kiosk Bank या (CSP) Customer Services Point खोलना चाहता है |
- आवेदक कम से कम 12th या 10th के पास होना चाहिए और उसके पास कम्प्युटर का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- Kiosk Bank या (CSP) Customer Services Point के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को प्राथमिकता प्रदान की जाती है |
- (CSP) Customer Services Point खोलने के लिए आपके पास कम से कम 100 स्क्वायर फीट से 150 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए |
SBI कियोस्क बैंकिंग के लिए जरुरी सामान
- Desktop computer / laptop (जिस पर कम से कम विंडोज़ 7 संस्करण ओएस इंस्टाल हो)
- Color printer and scanner
- Finger Print Reader Scanner
- Broadband Internet connection
- Important documents and Secure locker to keep cash
- Furniture
- Stationery supplies
Union Bank कियोस्क बैंकिंग कैसे ले
SBI Kiosk Banking खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents Required For Kiosk Banking यदि कोई भी Kiosk Banking खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी। Kiosk Banking के लिए Apply करने पर आपको निम्न दस्तावेज़ लगाने होंगे। Kiosk Banking Kya Hai
- पैन कार्ड
- दो पासपोर्ट फोटो
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल, राशन कार्ड
- निवासी पता प्रमाण पत्र
- जहाँ आप Kiosk Banking खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
SBI कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Opening SBI Kiosk Banking यदि कोई भी person Kiosk Banking के रजिस्ट्रेशन करना चाहता है इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है इसके लिए अपने पास की बैंक ब्रांच से कांटेक्ट करना पड़ेगा और वंहा इसके लिए फॉर्म मिलता है वह फॉर्म भरके सभी डॉक्यूमेंट लगाकर वंहा जमा करवाना पड़ता है उसके बाद बैंक मेनेजर से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंही से Kiosk Banking दी जाती हैं लेकिन आज बहुत सी कंपनी है जो बहुत से बैंक की Kiosk Banking प्रोवाइड करती है हालाकि इनमें कुछ फर्जी कंपनियां भी होती हैं इसलिए थोड़ा सा ध्यान से अप्लाई करना चाहिए कुछ अच्छी कंपनी के नाम निचे दिए गये है आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से Kiosk Banking के लिए अप्लाई कर सकते है |
- AISECT
- Vakrangee Limited
- Samar Info Tech
- Pay Point India
- My Oxygen
SBI Kiosk Banking के अन्दर कमाई कैसे होती है
Profit In Kiosk Banking इसके अन्दर कमाई की बात करे तो इसके अन्दर कोई फिक्स इनकम नही होती है इसमें बैंक द्वारा कमीशन दिया जाता है इसके अन्दर सभी कामों का अलग-अलग कमीशन होता है. जैसे अगर आपने अकाउंट खोला, किसी के पैसे जमा किए, बीमा किया, बैंक अकाउंट को आधार से लिंक किया.( Kiosk Banking Kya Hai)
जैसे बैंक आपको प्रत्येक बचत खाते को खोलने में 10 रुपये की कमीशन देगा. इसी तरह प्रत्येक लेनदेन राशि यानी ट्रांजेक्शन पर 0.5% प्रतिशत की दर से कमीशन दिया जाता है इसके अलावा यदि आप किसी व्यक्ति को लोन देते हैं तो भी आपको लगभग लोन का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है |
कियोस्क बैंकिंग के फायदे
SBI Kiosk Banking Benefits कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नही है और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि कियोस्क बैंकिंग किसी भी बैंक के लिए एक Branch के रूप में काम करता है।
- कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) सबसे बड़ा फायदा बैंक नही जाना पड़ता है |
- इससे बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन भी कम हो गयी है |
- कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) के जरिये लोगो को रोजग़ार भी मिला है।
- कोई भी व्यक्ति कियोस्क बैंकिंग के Center को खोलकर आसानी से पैसे कमा सकता है।
SBI Kiosk Banking Hindi Hindi in India की जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Pingback: PNB Kiosk Banking Hindi PNB कियोस्क बैंकिंग aksie
I am extremely inspired together with your writing abilities and also with the structure for your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice high quality writing, it is rare to see a great weblog like this one nowadays.
I am extremely inspired together with your writing abilities and also with the structure for your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice high quality writing, it is rare to see a great weblog like this one nowadays.
SIR I WANT SBI CSP CENTRE
SIR I WANT SBI CSP CENTRE
Sbi kiosk lena chahte he
Sbi kiosk lena chahte he
sbi kiosh bank kholna hai sir eska kya progesh hai sir