Last updated on December 4th, 2023 at 05:01 pm
SBI लैंड परचेज स्कीम 2024 SBI Land Purchase Scheme 2024
SBI Land Purchase Scheme Hindi स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI इंडिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है जो समय समय नई नई स्कीम लांच करता है SBI द्वारा ऐसी ही एक स्कीम Land Purchase Scheme लांच की है इस स्कीम का लाभ उन किसानो की मिलेगा जो खेती करना चाहते है लेकिन उनके पास खुद की जमीन नही है इस स्कीम के तहत देश में जैविक खेती के बढ़ते उन्माद और और भूमिहीन किसानों की मदद करने के हिसाब से देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने खेती की जमीन खरीदने के लिए Loan दे रही है।
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
यदि कोई भी किसान है और उसके पास जमीन नही है तो तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का फायदा उठा सकते हैं खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन की कीमत का 85% तक लोन दे रही है. इसमें लोन की रकम वापसी की अवधि एक से दो साल में शुरू होगी और SBI के लोन की रकम चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता हैलेकिन बैंक द्वार इस स्कीम के लिए कुछ पात्रता मापदंड रखे है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा लोन दिया जाता है | sbi land purchase loan interest rate 2021
SBI लैंड परचेज स्कीम क्या है ? (SBI Land Purchase Scheme Hindi )
SBI Land Purchase Scheme Hindi :- SBI लैंड परचेज स्कीम है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक रिकॉर्ड अच्छा है वह खेती योग्य जमीन खरीदने के लिए SBI से लोन ले सकता है हमारे देश में जैविक खेती की ओर बढ़ती जागरूकता और भूमिहीन किसानों की सहायता करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन दे रही है इस स्कीम में जमीन की कीमत का 85% तक लोन दे रही है। इसमें लोन की राशि वापसी की अवधि 1 से 2 साल मे शुरु होगी और 5 एकड़ से कम सिंचित जमीन है वाले किसान LPS की मदद से खेती की जमीन खरीद सकता है. sbi land purchase loan emi calculator
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 HP Mukhyamantri Shahri Ajeevika Guarantee Yojana
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लैंड परचेज स्कीम के लिए पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria For SBI Land Purchase Scheme :- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए गये है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा लोन लिया जा सकता है |
- छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम असिंचित जमीन है या 2.5 एकड़ से कम सिंचित जमीन है वह सभी किसान वह भी SBI Land Purchase Scheme का लाभ उठा सकते है |
- सभी खेती का काम करने वाले भूमिहीन मजदूर भी Land Purchase Scheme के तहत जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं.
- SBI Land Purchase Scheme के तहत खेत खरीदने के लिए Loan लेने का आवेदन करने वाले व्यक्ति का कम से कम दो साल का लोन रीपेमेंट का रिकॉर्ड होना चाहिए।
- SBI लैंड परचेज स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक पर किसी और बैंक का लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लैंड परचेज स्कीम के लिए दस्तावेज
Documents For SBI Land Purchase Scheme
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Bank Statement
हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2021 एप्लीकेशन फॉर्म || Mahila Samridhi Yojana Registration 2021
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
SBI के LPS योजना में कितना लोन मिलेगा sbi land purchase loan interest rate 2021
SBI’s Land Purchase Scheme,के तहत लोन लेने के लिए सबसे पहले जमीन देखी जाती है जैसे कितनी जमीन है कितनी जमीन संचित है और दूसरी चीज जो जमीन लेनी है उस जमीन की कीमत का आंकलन किया जाता है इसके बाद कृषि भूमि की कुल कीमत का 85 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है|
SBI Land Purchase Scheme के तहत लोन लेकर खरीदी जाने वाली कृषि भूमि लोन की रकम वापस करने तक बैंक के पास बंधक रहेगी.जब आवेदक लोन की रकम का रीपमेंट कर देता है तो उस जमीन को बैंक से मुक्त करा सकता है.इसमें लोन की राशि वापसी की अवधि 1 से 2 साल मे शुरु होगी और लोन की रकम चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता है | sbi land purchase loan emi calculator
SBI की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का उद्देश्य
इंडिया के अन्दर 50% से अधिक लोग खेती करते है और बहुत से किसान ऐसे है जिनके पास खुद की जमीन नही हैतो ऐसे छोटे और सीमांत किसानों की जमीन खरीदने में सहायता करने के लिए यह स्कीम शुरु की गयी थी इस स्कीम से वह सभी किसान जमीन खरीद सकते है जिनके पास खुद जमीन नही है |
SBI Land Purchase Scheme के लिए आवेदन कैसे करे
How To Registration ForSBI Land Purchase Scheme :-इस स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए बैंक से कांटेक्ट करना पड़ता है जब कोई जमीन खरीदने की सोच लेते है उसके बाद बैंक से कांटेक्ट करे फिर बैंक जमीन की कीमत और लोकेशन चेक करेगा और सभी डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद लोन दे दिया जायेगा |
मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना MP Old Age Pension Scheme 2021- 22 MP Pension Scheme Hindi
SBI Land Purchase Scheme हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
- Land Purchase Scheme के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप एसबीआई के 24X7 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर अर्थात 1800-11-2211, 1800-425-3800 या 080-26599990 पर काल करें।
- ऊपर दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर देश के सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से कॉल किया जा सकता है। यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है
यदि आपको यह SBI Land Purchase Scheme 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये|
Pingback: GOBAR Dhan Yojana Hindi गोबर-धन योजना 2020 guidelines
I wanna buy land soon and I want to know it everything
And give me your number so that I could discuss