Last updated on December 4th, 2023 at 05:01 pm
SBI लैंड परचेज स्कीम 2024 SBI Land Purchase Scheme 2024
SBI Land Purchase Scheme Hindi स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI इंडिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है जो समय समय नई नई स्कीम लांच करता है SBI द्वारा ऐसी ही एक स्कीम Land Purchase Scheme लांच की है इस स्कीम का लाभ उन किसानो की मिलेगा जो खेती करना चाहते है लेकिन उनके पास खुद की जमीन नही है इस स्कीम के तहत देश में जैविक खेती के बढ़ते उन्माद और और भूमिहीन किसानों की मदद करने के हिसाब से देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने खेती की जमीन खरीदने के लिए Loan दे रही है।
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
यदि कोई भी किसान है और उसके पास जमीन नही है तो तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लैंड परचेज स्कीम (LPS) का फायदा उठा सकते हैं खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन की कीमत का 85% तक लोन दे रही है. इसमें लोन की रकम वापसी की अवधि एक से दो साल में शुरू होगी और SBI के लोन की रकम चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता हैलेकिन बैंक द्वार इस स्कीम के लिए कुछ पात्रता मापदंड रखे है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा लोन दिया जाता है | sbi land purchase loan interest rate 2021
SBI Land Purchase Scheme Hindi :- SBI लैंड परचेज स्कीम है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक रिकॉर्ड अच्छा है वह खेती योग्य जमीन खरीदने के लिए SBI से लोन ले सकता है हमारे देश में जैविक खेती की ओर बढ़ती जागरूकता और भूमिहीन किसानों की सहायता करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन दे रही है इस स्कीम में जमीन की कीमत का 85% तक लोन दे रही है। इसमें लोन की राशि वापसी की अवधि 1 से 2 साल मे शुरु होगी और 5 एकड़ से कम सिंचित जमीन है वाले किसान LPS की मदद से खेती की जमीन खरीद सकता है. sbi land purchase loan emi calculator
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 HP Mukhyamantri Shahri Ajeevika Guarantee Yojana
Eligibility Criteria For SBI Land Purchase Scheme :- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए गये है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा लोन लिया जा सकता है |
Documents For SBI Land Purchase Scheme
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2021 एप्लीकेशन फॉर्म || Mahila Samridhi Yojana Registration 2021
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
SBI’s Land Purchase Scheme,के तहत लोन लेने के लिए सबसे पहले जमीन देखी जाती है जैसे कितनी जमीन है कितनी जमीन संचित है और दूसरी चीज जो जमीन लेनी है उस जमीन की कीमत का आंकलन किया जाता है इसके बाद कृषि भूमि की कुल कीमत का 85 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है|
SBI Land Purchase Scheme के तहत लोन लेकर खरीदी जाने वाली कृषि भूमि लोन की रकम वापस करने तक बैंक के पास बंधक रहेगी.जब आवेदक लोन की रकम का रीपमेंट कर देता है तो उस जमीन को बैंक से मुक्त करा सकता है.इसमें लोन की राशि वापसी की अवधि 1 से 2 साल मे शुरु होगी और लोन की रकम चुकाने के लिए 7 से 10 साल का समय मिल सकता है | sbi land purchase loan emi calculator
इंडिया के अन्दर 50% से अधिक लोग खेती करते है और बहुत से किसान ऐसे है जिनके पास खुद की जमीन नही हैतो ऐसे छोटे और सीमांत किसानों की जमीन खरीदने में सहायता करने के लिए यह स्कीम शुरु की गयी थी इस स्कीम से वह सभी किसान जमीन खरीद सकते है जिनके पास खुद जमीन नही है |
How To Registration ForSBI Land Purchase Scheme :-इस स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए बैंक से कांटेक्ट करना पड़ता है जब कोई जमीन खरीदने की सोच लेते है उसके बाद बैंक से कांटेक्ट करे फिर बैंक जमीन की कीमत और लोकेशन चेक करेगा और सभी डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद लोन दे दिया जायेगा |
मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना MP Old Age Pension Scheme 2021- 22 MP Pension Scheme Hindi
यदि आपको यह SBI Land Purchase Scheme 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये|
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
I wanna buy land soon and I want to know it everything
And give me your number so that I could discuss