Last updated on April 13th, 2024 at 02:14 pm
SBI नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी हिंदी में SBI Net Banking Kaise Shuru Kare
SBI Net Banking Hindi SBI( State Bank Of India ) इंडिया का का सबसे बड़ा Public Sector Bank है इसकी इंडिया के अंदर 15,000 से भी ज्यादा Branch है और इस बैंक के अंदर सबसे ज्यादा Account है. क्योकि लोगो को इस Bankके ऊपर ट्रस्ट है और इस बैंक के पहले 5 एसोसिएट बैंक थे स्टेट Bank ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर स्टेट Bank ऑफ़ पटियाला, एंड स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर जो अब इसके अंदर मिला दिए गए है और यह और भी बड़ा Bank बना दिया गया है
यह बैंक सभी banking सर्विसेज प्रोवाइड करता है यह बैंक सभी सेविंग Account के अंदर इंटरनेट banking फैसिलिटी देता है और जिस से कोई भी कस्टमर अपने घर से अपने Account के अंदर कुछ भी चैक कर सकता हैऔर इंटरनेट बैंकिंग को ऑनलाइन banking , नेट बैंकिंग, मोबाइल banking , इ-बैंकिंग जैसे बहुत से नाम से जाना जाता है लेकिन इन सभी का मतलब एक ही है मोबाइल banking और हम मोबाइल पर अपनी बैंक की सर्विस इस्तेमाल कर अपने काम पूरे कर सकते है.SBI Retail और Corporate कस्टमर्स दोनों को ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करता है|
SBI नेट बैंकिंग क्या है ?( What Is SBI Net Banking Hindi )
नेट Banking के बारे में तो आज सभी जानते है यदि नही जानते है तो हमारी पुरानी पोस्ट Internet Banking Kya Hai Ise Kaise Use Kare को पढ़ सकते है और बात SBI नेट बैंकिंग की करे तो सभी बैंक की तरह SBI इन्टरनेट banking प्रोवाइड करता है और SBI इन्टरनेट banking से कस्टमर अपने अकाउंट में घर बैठे बहुत सी एक्टिविटी कर सकते है जैसे किसी के Account में पैसे भेज सकते है हिस्ट्री निकल सकता है और भी बहुत से काम कर सकते है और आज सभी कस्टमर इसका फायदा उठा सकते है |
स्टेट बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे लें?
SBI Internet Banking से क्या क्या काम कर सकते है ?
SBI Net Banking Hindi से ग्राहक वास्तव में बिना बैंक जाये विभिन्न वित्तीय सर्विसेज को ऑनलाइन कर सकते हैं। इनमें से अधिकांश सर्विसेज को कुछ ही सेकंड में चलाया जा सकता है।
ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग
- FD& RD – SBI internet banking से FD और RD अकाउंट ओपन कर सकते है |
- FD& RD Closed – SBI internet banking से FD और RD अकाउंट बंद कर सकते है |
- PPF Account- SBI internet banking से PPF Account ओपन कर सकते है |
Bill Payments:
- SBI net banking का उपयोग करके बहुत से बिल भी pay किये जा सकते है जैसे : बिजली, टेलीफोन, म्यूचुअल फंड निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल आदि|
कर भुगतान(Tax Payments):
- आप SBI की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भी अपना कर भुगतान कर सकते हैं।
खाता विवरण (Account Details):
- SBI Net Banking Hindi से अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकल सकते है और सभी Transaction Details चेक कर सकता है |
- SBI की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से Transaction History निकली जा सकती है |
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स अपने अकाउंट की Nomination Details चेक कर सकते है
Note :- Retail net Banking और Corporate net Banking दोनों के अलग अलग काम है
Cheque Related सुविधा :
-
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स बैंक के नेट बैंकिंग वेबपेज पर लॉग इन करके चेक बुक रिक्वेस्ट कर सकते है |
- नेट बैंकिंग के माध्यम से, आप अपने द्वारा जारी किए गए चेक की स्थिति का पता लगा सकते है |
- यदि आप अपने द्वारा जारी चेक का भुगतान रोकना चाहते हैं, तो आपको शाखा का दौरा करने या कई कॉल करने की आवश्यकता नहीं है इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते है |
खाता विवरण (Account Details):
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया Net Banking Hindi से अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकल सकते है और सभी Transaction Details चेक कर सकता है |
- SBI की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से Transaction History निकली जा सकती है |
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स अपने अकाउंट की Nomination Details चेक कर सकते है|
Cheque Related सुविधा :
- SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स बैंक के नेट बैंकिंग वेबपेज पर लॉग इन करके चेक बुक रिक्वेस्ट कर सकते है |
- नेट बैंकिंग के माध्यम से, आप अपने द्वारा जारी किए गए चेक की स्थिति का पता लगा सकते है |
- यदि आप अपने द्वारा जारी चेक का भुगतान रोकना चाहते हैं, तो आपको शाखा का दौरा करने या कई कॉल करने की आवश्यकता नहीं है इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते है |
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले
SBI Net Banking के लिए क्या क्या चाहिए
यदि कोई भी SBI इन्टरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए तभी नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है जैसे :
- Mobile Number Ragistar होना चाहिये ।
- ATM / Debit Card होना जरूरी है।
- State Bank Of India में Account जरूरी है |
- बैंक अकाउंट पासबुक भी होनी चाहिए |
SBI NetBanking के प्रकार
Retail Internet Banking of SBI :
SBI बैंक रिटेल कस्टमर के लिए रिटेल इंटरनेट बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करता है यह अपने रिटेल को एक सेफ और प्राइम सर्विसेज प्रोवाइड करता है
Feature;-
- इसके अंदर सभी फंड्स को ट्रांसफर कर सकते है.
- यह fixed, flexi, recurring deposits etc इन्वेस्टमेंट ऑप्शन प्रोवाइड करता है
- Air, rail or, bus ticket online book कर सकते है.
- Hotel booking और Online shopping कर सकते है.
- कोई भी रिचार्ज कर सकते है|
- Western Union Service aur e-tax filling सर्विसेज भी मिलती है|
- DEMAT और IPO सर्विसेज भी मिलती है|
एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Corporate Internet Banking :
SBI अपने वेब पोर्टल ऑनलाइन SBI कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करता है यह कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज कॉर्पोरेट कस्टमर्स को किसी भी टाइम अपने अकाउंट के साथ कोई भी एक्टिविटीज करने की फैसिलिटीज़ देती है यह सर्विसेज टाइम की बहुत बचत करती है क्योंकि इस से घर से ही बहुत से काम किये जा सकते है.
Feature:-
- Internet banking से कस्टमर अपने अकाउंट को घर से भी चेक आउट कर सकता है.
- 24×7अकाउंट को चेक कर सकते है और कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते है.
- टाइम और कॉस्ट दोनों की सेविंग है.
- इंटरनेट बैंकिंग से बिल्स एंड टैक्सेज Pay कर सकते है.
- Otherबैंक्स एकाउंट्स में मनी ट्रांसफर कर सकते है.
- IPOs के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
एसबीआई के लिए मछली पालन के लिए लोन कैसे ले
इंटरनेट बैंकिंग करते वक़्त कौन सी बातों का ध्यान रखें
- Net banking का इस्तेमाल कभी भी public places जैसे cyber cafe में न करें इससे आपके details leak होने के chances रहते हैं|
- अपने password को change करते रहे ताकि आपके account के hack होने का डर न रहे|
- एक unique password रखें जिससे आपका account पूरी तरह से सुरक्षित रहे|
- हमेसा अकेले में ही net banking का इस्तेमाल करिए |
- अपने password किसी भी दुसरे व्यक्ति के साथ share ना करें|
- एक बात का ध्यान जरुर रखें की जिस device से आप net banking कर रहे हैं |
- उस device में एक अच्छा anti-virus जरुर install कर लें |
- Net banking करते वक़्त आपको कोई भी परेशानी हो या आपको किसी भी तरह का शक हो तो तुरंत अपने bank के branch में संपर्क करें |
SBI इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवटे कैसे करे
यदि कोई भी व्यक्ति SBI इंटरनेट बैंकिंग लेना चाहता है तो वही आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग ले सकते है और यदि ऑनलाइन नहीं ले सकते है तो बैंक में भी जाकर इंटरनेट बैंकिंग ले सकते है लेकिन यदि आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग लेना चाहते है तो हम आपको स्टेप To स्टेप बताते है की आप कैसे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग ले सकते है
ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने की बहुत ही आसान प्रोसेस हैं आप सिर्फ 2-मिनट्स में एक्टिवेट कर सकते हैं आपको बस आपका एटीएम कार्ड एंड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ में रखना है क्योंकि उसकी कुछ डिटेल मांगी जाती है वो आपको fullfill करनी होती है.
1. सबसे पहले Onlinesbi.com पर विजिट करें और लॉगिन पर क्लिक कर इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन Dashboard पर आये
2. यहाँ आपको New User Register Here पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद पॉपअप बॉक्स में Next पर क्लिक करे.
3 अब आपके सामने एक स्माल विंडो ओपन होगी जहां आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स डालनी है|
4. अब आप ऊपर फोटो में दिए गए बॉक्स में जो भी डिटेल मांगी गयी है उसको भरे जैसे ;
-
- Account Number में अपना अकाउंट नंबर भरे.
- CIF Number अपनी पासबुक में है, वो Enter करे
- Branch code में अपने SBI ब्रांच का कोड एंटर करे, आप Get Branch Code बटन पर क्लिक कर अपना कोड देख सकते हैं.
- Country इंडिया सेलेक्ट करे
- Registered Mobile number Enter करे
- Facility Required में Full Transactions Rights सेलेक्ट करे, इसको सेलेक्ट करने से आप नेट बैंकिंग का फुल यूज़ कर सके
- Submit पर क्लिक करे.
5. सबमिट पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट स्क्रीन में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा वो एंटर कर कन्फर्म करे.
6. OTP एंटर करने के बाद नेक्स्ट स्क्रीन में आपको(I have my ATM Card (online registration without branch visit) सेलेक्ट कर सबमिट करना है.
7. सबमिट करने के बाद आपको एटीएम कार्ड वेरीफाई करने के लिए सिर्फ Rs.1 की ट्रांसक्शन करना होगा
सभी डिटेल्स भरे जैसे;
-
- Card का नंबर भरे
- Valid expiry डेट एंटर करे
- PIN enter करे और सबमिट करें
Note:- सभी डिटेल को ध्यान से भरे
8. सबमिट करने के बाद आगे स्क्रीन के ऊपर ट्रांसक्शन डिटेल्स आएगी वंहा Pay पर क्लिक करे.
9. Pay पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन में आपकी Temporary Net banking User Name generate होगा वो नोट कर ले (Aapke mobile par bhi receive hoga user name) साथ ही लॉगिन करने के लिए आपको अपना पासवर्ड Create करना होगा पासवर्ड एंटर कर सबमिट करे.
10. अब नेट बैंकिंग Successfully एक्टिवटे हो गयी है. आपको स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा
अब आपको अपने Temporary User Name and Password से नेट बैंकिंग में लॉगइन करना है. और जो User ID आपको मिली है वो फर्स्ट टाइम लॉगिन करने के लिए Temporary है इसलिए लॉगिन करने के बाद आपको अपनी स्ट्रांग User ID New Password सेट करना जरूरी है |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे
एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान
- सबसे पहले आप को OnlineSBI पोर्टल (https://www.onlinesbi.com/) पर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद, व्यक्ति को ‘Bill Payment’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, ‘Manage Biller’ पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर ‘Add’ आप्शन सेलेक्ट करे उसके बाद ‘SBI Cards and Payment Services Pvt. Ltd.’ पेमेंट आप्शन को सेलेक्ट करे |
- उसके बाद कुछ डिटेल्स भरनी है और ‘Submit’ पर क्लिक करे |
- फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी इंटर करते ही क्रेडिट कार्ड का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा|
- उसके बाद ‘View/Pay Bills’ पर क्लिक करे और फिर ‘Without Bills’. पर क्लिक करे |
- फिर SBI कार्ड को सेलेक्ट करे और ‘Pay’ पर क्लिक करे |
- उसके बाद जिस अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करने वह SBI account number सेलेक्ट करे |
- फिर आपको अमाउंट डालनी है जितनी अमाउंट ट्रान्सफर करनी है और कुछ डिटेल्स भरनी है फिर ‘Pay Now’ पर क्लिक करे और सबमिट करदे |
तो इस तरह आप भी ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग ले सकते है और ब्रांच में जाये बिना आप अपने अकाउंट के अंदर बहुत सी एक्टिविटी कर सकते है.हमने इन आर्टिकल में बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर और कमेंट करे.
Customer care number 7461829425 any problem solved in 24×7 hours opening…
Customer care number 7461829425 any problem solved in 24×7 hours opening.