Last updated on April 13th, 2024 at 04:48 pm
एसबीआई में प्रोफाइल का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं ? How to change profile password in SBI? | SBI Profile Password Reset
About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |
SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एप्लीकेशन है जिस से आप एक निर्धारित सीमा तक ऑनलाइन कहीं से भी अपने खाते को अपडेट और एडिट कर सकते है | आपको बता दें की State Bank of India की संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। SBI Credit Card update
SBI क्रेडिट कार्ड कैसे Activate करे
SBI अपने सारे ग्राहकों को Online Banking की सुविधा देता है | Account Open करते समय आपको Internet Banking को कैसे इस्तेमाल करे इसकी जानकारी दी जाती है | अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए SBI आपको 2 Password बनाने को कहती है | एक आपको Internet Banking Account मे Log in करते समय लगता है और दूसरा Profile Password जो आपको अकाउंट के अंदर बदलाव करते समय जरुरी होता है , जैसे के मोबाइल नंबर , ईमेल या अन्य कोई अकाउंट से लेकर जानकारी के बारे मे |
SBI Profile Password बदलने के लिए चीजो की जरुरत
- Internet Banking का Username और Password आपको अकाउंट मे Log in करने के लिए चाहिए |
- SBI बैंक मे Registered Mobile Number का पता होना चाहिए |
- Profile password बनाते समय आपने जो हिंट सवाल Select किए थे उसका जवाब आपको पता होना चाहिए |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले ?
SBI Profile Password पासवर्ड बदलने का तरीका
How to change SBI Profile Password :- अगर आप SBI का Profile Password भुल गए हो तो उसे बदलने के 3 तरीके है.
- हिंट के सवालो का जवाब देकर ,
- SBI debit card की मदद से ,
- बैंक के शाखा मे जा कर ,
1 . हिंट के सवालो का जवाब देकर
- आपने Mobile / Computer मे SBI Net Banking की Website Open करें – Click Here
- अपने अकाउंट मे Username, Password और Captcha code भर कर Log In करे |
- अब होम पेज से , Profileइस Option को Select करे और फिर My Profile मे जाए |
- अब इस पेज पर आपको आप का Profile password डालने को कहेंगे जो के आपको पता नहीं है इस लिए Forgot SBI Profile Password इस Option को Select करे |
- अब आपके Registered Mobile Number पर आपको एक OTP आएगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स मे डाल कर Submit बटन पर Click करे |
- अब आपके स्क्रीन पर आपको 3 Option देखने को मिलेंगे ,उस में से Using Hint Question Answer इस Option को Select करे |
- अब उन सवालो को Select करे जिनको आपने Profile Password बनाते समय चुना था , और उन सब का सही सही जवाब दे |
- अब आपको आपके Internet Banking मे User ID , Password डाल कर Log In करना है |
- एक बार आपने Log in कर दिया फिर आप वहां अपना नया Profile Password डाल सकते हो | याद रखे आपका Profile Password और Log in Password दोनों भी अलग होने चाहिए |
- अब Submit बटन पर Click करे |
इस तरह आपका नया Profile Password बन गया है |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
2 . एसबीआई डेबिट कार्ड की मदद से SBI Profile Password Reset
- आपने Mobile / Computer मे SBI Net Banking की Website Open करें – Click Here
- अपने Account मे Username , Password और Captcha code भर कर Log in करे |
- अब होम पेज से , Profile इस Option को Select करे और फिर My Profile मे जाए |
- अब इस पेज पर आपको आप का Profile Password डालने को कहेंगे जो के आपको पता नहीं है इस लिए Forgot SBI Profile Password इस Option को Select करे |
- अब आपके Registered Mobile Number पर आपको एक OTP आएगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स मे डाल कर Submit बटन पर Click करें |
- अब आपके स्क्रीन पर आपको 3 Option देखने मिलेंगे , उस में से Approval Through the ATM Debit Card इस Option को Select करें |
- अब नए स्क्रीन पर से अपने Active Debit Card को Select करें और फिर Confirm बटन पर Click करें |
- अब अपने Debit card number, Expiry Date, अकाउंट होल्डर का नाम, ATM PIN और captcha कोड सही से डाले और Proceed बटन पर Click करें |
- अब आपको वापस Log In करना है अपने User ID और Password के द्वारा और अपना नया Profile Password डालना है |
- एक बात का ध्यान रखे , के आपके Login Password और Profile Password दोनों भी अलग होने चाहिए |
- अब Submit बटन पर Click करे |
इस तर आप इन स्टेप के मदद से अपना नया Profile Password बना सकते हो |
एसबीआई अकाउंट की ऑनलाइन केवाईसी कैसे करे ?
3 . बैंक शाखा मे जाकर SBI Profile Password Reset
- आपने Mobile / Computer मे SBI Net Banking की Website Open करे – Click Here
- अपने अकाउंट मे Username, Password और captcha डाल कर लॉग इन करें |
- अब होम पेज से, Profile इस option को select करे और फिर ‘My Profile‘ मे जाए.
- अब इस पेज पर आपको आप का Profile password डालने को कहेंगे जो के आपको पता नहीं है इस लिए ‘Forgot SBI Profile Password‘ इस Option को Select करें |
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स मे डाल कर ‘Submit‘ बटन पर Click करें |
- अब आपके स्क्रीन पर आपको 3 option देखने मिलेंगे,उस मै से ‘By visiting Branch‘ इस Option को Select करें |
- अब नए स्क्रीन पर आपको Branch Locator Window देखने मिलेगी | अगर आपको Branch code पता है तो उस कोड को भरें , या फिर Branch Locator इस Option को Select करें |
- आपकी Request अब Submit हो गयी है और उस request का आपको एक Reference Number मिलेगा | अब आप SBI Profile Password Reset Form को Download कर सकते हो |
- अब इस फॉर्म का प्रिंट निकाल कर उस पर अपने हस्ताक्षर कर के बैंक मे Submit कर दो |
- कुछ ही समय मे आपको नए पासवर्ड बनाने की एक लिंक आपको SMS/Email पर मिलेगी |
- इस Link पर Click करके आप अपना नया Profile Password बना सकते हो |
यदि आपको यह How to change profile password in SBI in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |