Last updated on December 4th, 2023 at 05:29 pm
एसबीआई सिक्योरिटीज फ्रेंचाइजी कैसे ले SBI Securities Franchise Hindi
SBICAP सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) स्टेट बैंक समूह की स्टॉक ब्रोकिंग शाखा है और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है। SSL एक पूर्ण-सेवा स्टॉक ब्रोकर है। 2006 में स्थापित, कंपनी की सेवाओं में इंस्टीट्यूशन इक्विटी, रिटेल इक्विटी, डेरिवेटिव्स, ब्रोकिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज और थर्ड पार्टी डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस शामिल हैं। वे निवेशकों और व्यापारियों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाएं भी प्रदान करते हैं।
SBI स्मार्ट कंपनी का फ्लैगशिप ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। पोर्टल निवासी भारतीयों और अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) दोनों को इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, आईपीओ और एनसीडी में ऑनलाइन निवेश करने की अनुमति देता है। यह Home Loans, Car Loans, and Loan Against Securities (LAS). जैसे उधार उत्पाद भी प्रदान करता है। एसएसएल भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत है और एनएसडीएल और सीडीएसएल के साथ एक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट है।
SBI Securities Sub Broker Franchise Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है
इसे Franchise कहते है इसी तरह SBI Securities भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने brokerage सर्विसेज कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
Benefits of SBI Securities Franchise :- एसबीआई सिक्योरिटीज के साथ साझेदारी व्यवसाय करने के निम्नलिखित लाभ हैं:
SBICAP Franchise Requirement :- यदि कोई भी SBICAP Franchiseलेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment ForSBI Securities Sub Broker Franchise :- यदि कोई भी Motilal Oswal Sub Broker की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक ऑफिस के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दरऑफिस बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
एसबीआई सिक्योरिटीज के साथ Partnership Business शुरू करने के लिए, एक सब-ब्रोकर को Security depositके रूप में न्यूनतम ₹1 लाख की प्रारंभिक राशि जमा करने की आवश्यकता होती है।Security Deposit की सीमा ₹1 लाख – ₹3 लाख है जो सब-ब्रोकर Partnership Business. से बाहर निकलने या बंद करने पर वापस कर दी जाएगी।
Land ForSBI Securities Sub Broker Franchise :- इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक office चाहिए
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
Documents For SBI Securities Sub Broker Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
How To Apply For SBI Securities Sub Broker Franchise :- यदि की भी person SBI Securities Sub Broker Franchise लेना चाहते ही तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदनकर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा और इनके Regional Office से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
SBICAP सिक्योरिटीज सब ब्रोकर प्रोग्राम ब्रोकरेज का 50:50 या 60:40 distribution प्रदान करता है, जिसमें सब ब्रोकर को उत्पन्न राजस्व का 50% -60% और कंपनी को 40% -50% रखना होता है।
उत्पन्न revenue के आधार पर, कंपनी राजस्व बंटवारे में लचीलापन दिखा सकती है और अनुपात 60:40 तक जा सकता है।
Business model | SBICAP Securities Commission | Sub Broker Commission |
Sub broker/ Business Partner | 40% – 50% | 60% – 50% |
यदि आपको यह SBI Securities Sub Broker Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…