Last updated on December 4th, 2023 at 05:14 pm
SBl Personal Loan कैसे ले पूरी जानकारी 2024 SBl Personal Loan Hindi
SBl Personal Loan Hindi आज बैंक बहुत प्रकार के Loan प्रोवाइड करते है सभी अपनी जरुरत के हिसाब से Loan लेते है और सभी प्रकार के Loan के लिए अलग अलग कंडीशन होती हैतो बात आज हम बात करते पर्सनल Loan के बारे में और जानेगे की SBI Personal Loan इंटरेस्ट रेट क्या है और सैलरी अकाउंट के लिए सभी पर्सनल Loan इंटरेस्ट रेट क्या हैऔर पर्सनल Loan लेते समय क्या ध्यान रखना चाहिए.तो सबसे पहले बात करते है की Personal Loan होता क्या है |
Foreign Education Ke Liye Best Education Loan Providers In India
जब कोई व्यक्ति अपनी किसी फाइनेंसियल जरुरत को पूरा करने के लिए किसी बैंक से Loan लेता है तो उसे Personal Loan कहते है और पर्सनल Loan शॉर्ट टर्म और मध्यम टर्म के लिए होता है और यह Unsecured Loan होता हैऔर पर्सनल Loan के बेनीफिट बहुत होते है लेकिन यह थोड़े समय के लिए मिलता है यह Loan और किसी professional Loan की तरह लॉन्ग टाइम के लिए नहीं होता है Personal Loan 1 से 5 साल के लिए हो सकता है और आज बहुत से बैंक पर्सनल Loan प्रोवाइड करते है और सभी का इंटरेस्ट रेट अलग अलग होता हैआज हम SBI पर्सनल Loan के बारे में बात करेंगे | SBl Personal Loan Hindi
ये भी देखे :- लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं
SBl Personal Loan Details In Hindi :- SBl बैंक के बारे में तो कौन नही जानता है यह इंडिया का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है जो बैंकिंग के साथ लोगो को बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है जैसे हम बात करे Loan की तो यह बैंक लोगो को बहुत से प्रकार के Loan देता है और यह अच्छे इंटरेस्ट रेट पर Personal Loan प्रोवाइड करता है
लघु उद्योग करने के लिए लोन देने वाले बैंक Small Business Loans Hindi
यह बैंक लोगो फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए Personal Loan प्रोवाइड करता है और SBI अपने कस्टमर को अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट्स से Loan देता है और low processing चार्ज करता है और यह बैंक अपने कस्टमर को टाइम To टाइम अच्छे अच्छे ऑफर प्रोवाइड करता है और इस बैंक के अंदर कोई भी सैलरी अकाउंट होल्डर अपनी पर महीने की सैलरी का 12 गुना ज्यादा Loan ले सकता है
और SBIके अंदर डॉक्यूमेंट के जमा करवाने के 2 से 3 दिन बाद Loan मिल जाता है और इस बैंक के अंदर एक बहुत बड़ी लोन की सीरीज है जैसे ;-business expansion, debt consolidation, a foreign trip, marriage, home renovation, emergency medical expenses etc. यह बैंक हर ज़रूरत के हिसाब से लोन प्रोवाइड करता है
Features Of SBI Personal Loan
एजुकेशन लोन कैसे पूरी जानकारी 2024 Education Loan Hindi
SBI Personal Loan Benifit
यदि एसबीआई से लोन लेते है तो बहुत सारी फीस देनी पड़ती है अलग अलग सर्विसेज के हिसाब से देनी पड़ती है
व्यक्तिगत ऋण के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के शुल्क और शुल्क इस प्रकार हैं:
लोन योजना | प्रोसेसिंग शुल्क | पूर्व भुगतान शुल्क | दंडात्मक ब्याज |
एक्सप्रेस क्रेडिट | 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गया | प्रीपेड राशि पर 3% | 2% प्रति वर्ष |
एसबीआई पेंशन | 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गया | – | – |
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन | बैंक के विवेक पर | – | – |
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन | ऋण राशि का 1.5% | प्रीपेड राशि पर 3% | 2% अपराह्न |
एक्सप्रेस बंधन | ऋण राशि का 1% | – | – |
एसबीआई कवच पर्सनल लोन | – |
For Salaried | For Self-Employed | |
Interest Rate | 12.45% onwards | 12.45% onwards |
Loan Tenure | Up to 5 years | Up to 5 years |
Loan Amount | Min. Rs. 24,000, Max. Rs. 15 lakhs | Min. Rs. 24,000, Max. Rs. 15 lakhs |
Processing Fee | 1% of loan sanctioned + Taxes | 1% of loan sanctioned + Taxes |
Pre-payment Charges | 3% of amount prepaid | 3% of amount prepaid |
Foreclosure Charges | 3% of principal outstanding | 3% of principal outstanding |
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ICICI Bank Personal Loan Detail In Hindi
SBI द्वारा Saral Personal Loan प्रोवाइड किया जाता है इसके अंदर बहुत से बेनीफिट और फैसिलिटीज़ मिलती है और यह बैंक द्वारा कस्टमर को उसकी कुछ पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोवाइड किए जाता है और इसके अंदर बहुत से अलग अलग Loan की तरह से बहुत सी फैसिलिटीज़ मिलती है .
SBI saral personal लोन में 2 साल MCLR के हिसाब से इंटरेस्ट रेट17.65% per annul है जो 3.80% के equal है |
योजनाओं के प्रकार | ब्याज दर |
Xpress Credit | 10.60% प्रति वर्ष से 13.10% प्रति वर्ष |
Express at the discretion of Bandhan Bank | बैंक के विवेक पर |
Xpress Credit- गैर-स्थायी कर्मचारी (NPES) | 11.50% से 13.85% प्रति वर्ष |
पेंशन लोन (PAPNL) | 9.60% से 12.60% प्रति वर्ष |
Overdraft | 15.65% प्रति वर्ष |
एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप | 10.70% प्रति वर्ष |
पूर्व-स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (PAPL) | 12.60% प्रति वर्ष |
SPL | 9.60% प्रति वर्ष |
सीएलपी पोर्टल के माध्यम से एसबीआई त्वरित व्यक्तिगत ऋण | 10.85% – 12.85% प्रति वर्ष |
SBI Kavach Personal Loan Scheme | 8.50% प्रति वर्ष |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले Axis Bank Personal Loan Details Hindi
जैसा कि हमने आपको बताया कि SBI Loan प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों कि जरूरत होती है-
Best personal लोन सेलेक्ट करने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना पड़ता है. क्योंकि आज बहुत से बैंक Personal Loan प्रोवाइड करते है तो यह सेलेक्ट करना बहुत मुश्किल है बहुत सोच समझकर कोई लोन लेना चाहिए.क्योंकि आज आपको मार्किट में बहुत से अच्छी आफर प्रोवाइड करने वाले मिलते है टॉप कोई भी लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखे.
1. आपको कोई भी लोन आपकी जरुरत और बजट के हिसाब से लेना चाहिए
2आप बजट का इस्तेमाल कोई मिस यूज़ के लिए न करे आपको पर्सनल खर्चों को पूरा करने के लिए लोन का इस्तेमाल करना चाहिए.
3.Personal Loan को 1 साल एंड 5 साल पीरियड के अंदर रीपेमेंट कर देना चाहिए
4. सबसे पहले आपको अपनी APR (Annual Percentage Rate) पता करनी चाहिए . किसी इंडिविजुअल एप्लिकेंट के लिए Personal Loan इंटरेस्ट रेंज 10.75% से 35% है Suppose यदि आप Personal Loan 11.50% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से Rs. 5 लाख रुपया 3 साल के लिए लेता हैतो आपकी EMI अमाउंट Rs 16,488 रुपया होगी तो आप 3 years 5,93,568 रुपया Pay करोगे.
5. Personal loan लेते टाइम मार्किट से सर्वे करके कुछ डिटेल्स ले लेनी चाहिए क्योंकि मार्केट के अंदर बहुत से Personal loan ऑप्शन है तो उनकी इंटरेस्ट है the pre-payment charges levied, terms and conditions के बारे डिटेल्स ले लेनी चाहिए.
6. आपको zero processing fees और zero-penalty pre-payment option को सेलेक्ट करना चाहिए |
SBI द्वारा अपने ग्राहकों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार के loans प्रदान किये जाते है, जो इस प्रकार है-
प्रश्न :-पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होता है?
प्रश्न :-होम लोन के लिए कौन बेहतर है एसबीआई या एचडीएफसी?
प्रश्न :-कैसे एक CIBIL ब्लैक लिस्टेड बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है?
प्रश्न :-बैंक का लोन न चुकाने पर क्या होता है?
प्रश्न :-सस्ता लोन Loan कैसे लें?
24X7 टोल फ्री नंबर | 1800112211 /18004253800 /18001234 /18002100 |
ईमेल आईडी | dgm.customerr@sbi.co.in |
पत्र व्यवहार एड्रेस | उप महाप्रबंधक, ग्राहक सेवा विभाग, एसबीआई बैंक भवन, 4th फ्लोर , मैडम कामा रोड, मुंबई – 400021 |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Please accept my application. Thank you Sir