सेकंड हैण्ड कार पर लोन कैसे करवाएं Pre-Owned Car Loan Scheme Hindi

Last updated on November 13th, 2023 at 06:58 am

सेकंड हैण्ड कार पर लोन कैसे करवाएं Pre-Owned Car Loan Scheme Hindi |Second hand car loan

Second hand car loan आज बहुत से लोग Second Hand Car खरीदते है क्योकि आज नई कार के ऊपर एक तो बहुत ज्यादा टेक्स है और दूसरा नई कार की कीमत बहुत ज्यादा होती है इसलिए थोड़े पैसे में एक अच्छी पुरानी कार आ जाती है  इसलिए सभी पुरानी कार लेना पसंद करते है और यदि अच्छे पैसे की पुरानी कार लेते है तो सभी यही सोचते है की कार के ऊपर लोन हो जाये जिस से एक साथ सारे पैसे न देने पड़े और तभी आज बहुत सी कंपनी है जो कार के ऊपर लोन देती है | ज्यादातर लोग चाहकर भी नई कार नहीं खरीद सकते ऐसे में उनके पास Second Hand Car खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन होता है | ऐसी कार खरीदने के लिए बैंक की तरफ से सस्ती ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिल रही है |

बेस्ट कार इन्शुरन्स प्लान हिंदी

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको सेकंड हैण्ड कार पर लोन करवाने से संबंधित जानकारी देंगे की कैसे आप लोन करवा सकते है | आप यह अच्छी तरह जानते है की आज हर कोई गाडी लेने की इच्छा रखता है लेकिन उनके पास एक साथ इतने पैसे नहीं होते की वह नई गाडी ख़रीदे , इसलिए वह पुरानी गाडी लेता है और उस पर भी वह लोन करवाता है | इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपको किस बैंक में सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है | इसके साथ ही कुछ बैंक Second Hand कार खरीदने के लिए 3 से 5 साल तक के लिए लोन मुहैया करा रहे है | वहीं कुछ बैंक ऐसे भी है जो 7 साल तक के लिए लोन की सुविधा दे रहे है | इसलिए आप जब भी सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए लोन लें , उससे पहले सभी जानकारी जुटा लें |

लोन और ब्‍याज दर से तय होती है ईएमआई : second hand car loan

EMI is Decided by Loan and Interest Rate :-  अगर आप या कोई आपका परिचित सेकंड हैण्ड कार लेने की सोच रहा है तो नीचे दी गई तालिका अवश्य देख ले क्योंकि उसमें देश के कुछ प्रमुख बैंकों द्वारा सेकंड हैण्ड कार लोन पर मौजूदा ब्याज दरों की सूची दी गई है। तालिका में 3 साल की अवधि के लिए किये गए 5 लाख रुपए के यूज्ड कार लोन के लिए अनुमानित ईएमआई भी दी गई है। हमने प्रत्येक बैंक के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए न्यूनतम दर पर विचार किया है, जिसकी ईएमआई में प्रोसेसिंग फीस और दूसरा शुल्‍क शामिल नहीं है।

बैंक का नाम ब्‍याज दर (फीसदी में) ईएमआई (रुपए में)
केनरा बैंक 7.30 15,507
बैंक ऑफ इंडिया 7.35 15,519
पीएनबी 8.30 15,737
इंडियन ओवरसीज बैंक 8.55 15,795
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.60 15,807
यूको बैंक 8.80 15,853
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.20 15,946
एचडीएफसी बैंक 13.75 17,028
फेडरल बैंक 13.80 17,040
एक्सिस बैंक 14.40 17,186

आपको बता दे की सभी बैंकों की ब्याज दर अलग अलग होती है जिसकी वजह से उस बैंक से करवाए गये लोन की कीमत को चुकाने के लिए जो  EMI निर्धारित की जाती है उस पर प्रत्यक्ष रूप से असर पड़ता है और वह कम ज्यादा की जाती है | उपर दी गयी तालिका में भिन्न भिन्न बैंकों की ब्याज दर दी गयी |

धनी ऐप से लोन कैसे ले 

सेकंड हैण्ड कार पर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

Documents and Eligibility Required for Getting Loan Against Second Hand Car :- किसी भी सरकारी , गैर सरकारी , अर्ध सरकारी या फिर चाहे कोई निजी क्षेत्र का ही कार्य क्यों ना हो सभी जगह पर आज के समय में आवश्यक दस्तावेजों की मांग अवश्य करता है | आज की हमारी पोस्ट सेकंड हैण्ड कार पर लोन लेने से समबन्धित है जिसमे की कागजी कार्यवाही की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है | इस लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-

  • निवासी भारतीय , 18 वर्ष से अधिक आयु
  • न्यूनतम 2 वर्षों से कार्यरत हो या वर्तमान कंपनी में 6 महीने बिता चुका हो
  • वर्तमान बिजनेस को करते हुए लगभग 1 वर्ष हो चुका हो
  • पहचान और पते के प्रमाण ( KYC Documents )
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सुपर 99 स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

सेकंड हैण्ड कार पर कितना लोन मिल सकता है : second hand car loan

How Much Loan Can I get on Second Hand Car :-

किसी भी लोन की राशि को मंजूर करने के लिए एक अधिकारी द्वारा अप्रूव किया जाता है जिसे लोन देने वाली कंपनी द्वारा नियुक्त किया जाता है। यह अधिकारी सेकेंड हैंड कार की स्थिति को अच्छे से जांचता है और लोन राशि की मंजूरी देता है। लोन की राशि अधिकतर मूल्यांकन की गई राशि का 70% से 80% हिस्सा होती है। कुछ मामलों में यदि आपको उच्च LTV ( Loan to Value ) मिलता है, तो आप अपनी जेब से ज्यादा खर्च किए बिना इसके अधिकांश भाग का भुगतान करने में सक्षम हो सकते हैं। यह केवल तभी होता है जब आपको वाहन की कीमत के बराबर लोन राशि की मंजूरी मिल जाए।

यदि आपको यह How to get loan against second hand car in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top