Last updated on March 10th, 2024 at 03:29 pm
शराब का ठेका कैसे ले लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन Sharab Ka Theka Kaise Milta Hai | Sharab Theka Kaise Khole
Sharab Ka Theka Kaise Khole :- Sharab के बिज़नेस की बात करे तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत जोरो सोरो से चल रहा है क्योकि आज बहुत से लोग शराब का सेवन करते है इसके नुकसान को देखते हुए भी लोग इसका सेवन करते है कोई इंग्लिश शराब का सेवन करता है कोई देशी शराब का सेवन करता है सभी को अलग अलग Sharab पसंद है इसलिए आज Sharab की इतनी ज्यादा डिमांड है की बहुत सी कंपनी है जो शराब का प्रोडक्शन करती है और कंपनी ने करोड़ों का कारोबार जमा रखा है और बहुत से लोग है जो वाइन शॉप का बिज़नेस करते है| Sharab Theka Kaise Khole
लाखो रुपये कमाते है भारत में वैसे तो Sharab बेचना गैर क़ानूनी होता है लेकिन अगर आपके पास इससे जुड़ा liquor shop license है तो आप इसका बिज़नेस कर सकते है तो कोई भी Person यदि अपना छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो वह liquor shop business शुरु कर सकता है और लाखो रुपये इसके अन्दर कमा सकता है लेकिन यह एक ऐसा business है जो सभी नही करते है क्योकि बहुत से लोग सोचते है की यह Business शोभा नही देता है |
अपने मकान में बैंक कैसे खुलवाएं?
नई शराब नीति क्या है liquor license shop policy
Sharab Ki Dukan Kaise Khole :- New liquor policy की बात करें तो नई शराब policy नवंबर 2021 में लागू की गई थी यह नीति भारत की राजधानी दिल्ली में लागू की गई इस नीति के अनुसार 100% परसेंट शराब ठेकों को प्राइवेट हाथों में देने की सिफारिश की गई पहले की बात करें तो 40% ठेका को ही प्राइवेट हाथों में देने की अनुमति थी ! 60 % ठेकों को सरकारी रूप से दिया जाता था इस नीति से यह बदलाव देखने को मिलता है |
इंग्लिश वाइन शॉप बिजनेस के लिए जरूरी चीजे
Requirements For liquor shop Business license :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस शुरु करने के लिए दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है , या फिर खुद की जमीन पर नई दूकान बना कर भी आप इसे शुरू कर सकते है | निचे कुछ तत्व दिए गये है जिनके बारे में आपको ज्ञान होना आवश्यक है : Sharab Theka Kaise Khole
- जगह ( Shop )
- GST Number
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी ( Worker )
- मार्केटिंग ( Marketing )
- प्रॉफिट ( Profit )
शराब / वाइन की दुकान के प्रकार Wine Shop Business Hindi
Liquor shop Business Types :- दारू/शराब का ठेका लेने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि यह कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि दारू या शराब अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं ! इसमें देसी ,अंग्रेजी विभिन्न प्रकार के ब्रांड शामिल होते हैं इसीलिए सरकार ने इसे चार भागों में विभाजित किया है | Desi Sharab Ka Theka
- देसी शराब की दुकान
- अंग्रेजी शराब की दुकान
- वाइन की दुकान
- मॉडल शॉप
[2024] शेयर बाजार के फायदे Share Market Benefits Hindi
Liquor shop Business के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Desi Sharab Ka Theka Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Wine Shop Business Hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो फ़ोन के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है |
- शॉप लाइसेंस फ़ीस = 15 से 20 हजार
- Security फीस = लोकेशन के हिसाब से अलग अलग है ये लगभग 20 से 50 लाख
- शॉप कास्ट = 10 से 15 हजार में किराये पर ले सकते है
- गोडाउन कास्ट = 10 से 15 हजार में किराये पर ले सकते है
- Worker कास्ट = आपके ऊपर निर्भर करता है ये लगभग 10 से 15 हजार
लेकिन आपको बता दे की यदि बड़े एरिया के अन्दर सप्लाई करना चाहते है तो करोड़ों में इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
Sharab Ka Theka Business बिज़नेस के लिए शॉप
Land For Wine Shop Business Hindi :- Shop :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस
Sharab Ka Theka का लाइसेंस के लिए राशि का भुगतान
Sharab Ka Theka के लाइसेंस 5 तरह के होते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. FL-3,FL-2, FL-3-A, FL-4 और RWS-2
FL-3 लाइसेंस
यह Hotel Bar License होता है, जो कि 4 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक बनता है.
FL-2 लाइसेंस
यह Restaurant Bar License है, जिसे बनवाने के लिए करीब 1 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक बनता है.
FL-3-A लाइसेंस
यह Resort Bar License है, जिसे बनाने के लिए लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करने होते हैं.
FL-4 लाइसेंस
यह Civilian Club License है, जिसके लिए 2 लाख से 4 लाख रुपए खर्च करने होते हैं.
RWS–2 लाइसेंस – यह वह लाइसेंस होता है, जिसके कारण आप सड़क पर दारू के ठेका की दुकान खोलकर शराब, वाइन और देसी दारू बेचते हैं. तो इसे बनवाने के लिए आपको 50 हजार रुपए से लेकर करीब 1 लाख रुपए तक ही खर्च करने होते हैं. लेकिन इसमें आपको सुरक्षा का बहुत ही अधिक ध्यान रखना होता है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शराब की दुकान पर लड़ाई व झगड़ा अधिक होने पर शराब के मालिक की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है |
Sharab Ka Theka बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर id
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक खाता
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल id
- ITR
- इनकम सर्टिफिकेट
शराब / वाइन की दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Sharab Theka Licence Kaise Le :- यदि आप उत्तर प्रदेश में देसी शराब या अंग्रेजी शराब का ठेका खोलना चाहते हैं ! इसके लिए आपको 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है !
सबसे पहले यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ( Abkari Vibhag Website)पर जाएं !
शराब की दुकान खोलने के एप्लीकेशन फॉर्म ( Wine Shop E- Application Form 2024 )पर क्लिक करें !
अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा !
इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरे आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो हस्ताक्षर हैसियत प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र को अपलोड करें !
एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें !
अब आप Application Form For Wine Shop 2024 प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख ले !
Desi Sharab Ka Theka खोलने के नियम एवं शर्तें
Desi Sharab Ka Theka के कुछ नियम व शर्तें भी निर्धारित की गई है ! यह नियम और शर्त आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित किया जाता है !
- Sharab Ka Theka गांव एवं कस्बों से ठेका लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए
- Sharab Ka Theka के पास कोई educational institution नही होना चाहिए |
- सभी प्रदेश में Sharab Ka Theko की संख्या लगभग 30 से 50 हजार ही होनी चाहिए
- दुकानदारों को बिक्री के अनुसार टैक्स भी देना होगा !
- बिना लाइसेंस के आप शराब की दुकान नहीं खोल सकते पकड़े जाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया |
Sharab Ka Theka Kaise Khole FAQ
Q . Sharab Ka Theka खोलने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans . शराब के ठेके के लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन निकाला जाता है। इसके बाद लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग में ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना पड़ता है। इसके लिए कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जिसमें हैसियत प्रमाण पत्र अहम है। देसी शराब और अंग्रेजी शराब बेचने के लिए अलग-अलग लाइसेंस होते हैं।
Q . Sharab Ka Theka गांव से कितनी दूरी पर होना चाहिए?
Ans . ग्राम पंचायत क्षेत्रों से गुजरने वाले हाइवे पर और गांव की आबादी 20,000 से कम है तो शराब की दुकान, रेस्टाेरेंट, होटल, बार 220 मीटर की दूरी पर खोला जाए। आबादी अगर 20,000 से ज्यादा है तो यह दूरी 500 मीटर तक होगी।
Q . Sharab Ka Theka में कितनी कमाई है?
Ans . हर दुकान से औसतन 20 हजार रुपए आबकारी विभाग और 5 से 10 हजार रुपए पुलिस थानों में पहुंचते हैं। जिले में कुल 294 ठेके हैं। सबका मिलाकर सालाना करीब 11 करोड़ रुपए तो सिर्फ मंथली से पहुंचता है। मंथली की रेट ठेके की बिक्री और लोकेशन के हिसाब से सेट होती है।
Q . भारत में Sharab Ka Theka कितने प्रकार के होते हैं?
Ans . उत्पाद शुल्क आयुक्त. एल-1 लाइसेंसधारी का मुख्य काम फॉर्म एल-6, एल-7, एल-9, एल-10, एल-12, एल-13, एल-14, एल-15 में लाइसेंस धारकों को शराब की आपूर्ति करना है। ,एल-16,एल-17,एल-18,एल-19,एल-20,एल-21,एल-28,एल-29 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अन्य शराब लाइसेंस।
Q . ऐसा कौन सा देश है जहां शराब पीने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है?
Ans . दुबई अब पर्यटकों को 30 दिन का मुफ्त अल्कोहल लाइसेंस देगा. यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि आगंतुकों (पर्यटकों) को कानून तोड़ने के लिए दंडित नहीं किया जाएगा. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्त अल्कोहल पर्यटक लाइसेंस सिर्फ गैर मुस्लिमों आगंतुकों के लिए मान्य होगा.
यदि आपको यह Sharab Ka Theka Kaise Milta Hai Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |