Share Market Kya Hai In Hindi ( फ्री में सीखे 2024 )

Last updated on July 24th, 2024 at 03:02 pm

Share Market Kya Hai In Hindi ( फ्री में सीखे 2024 ) Share bazar kya hai 2024

Stock Market Ke Bare Me jankari in hindi (Share मार्केट क्या है ?) Share market के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा कुछ लोगो को तो इसके बारे में अच्छी तरह पता है लेकिन यदि आपको Share market बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको Share market hindi में बतायेंगे और बतायेंगे की आप कैसे share market में निवेश करके अच्छे पैसे कमा सकते है और Stock Market  में शुरुआत कितने पैसे से करे 

क्योकि आज बहुत से लोग Share market में निवेश से बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे तो यदि आप भी Share market में निवेश करना चाहते है और आपको Stock market बारे नही पता है तो आज हम इस आर्टिकल के अन्दर आपको stock market in hindi में बतायेंगे और Share मार्किट की समपूर्ण जानकारी देंगे | share market knowledge in hindi 2024

Demat Acount क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी मे Demat Acount In Hindi

Table of Contents

Share मार्किट क्या है ? Stock market Kya Hai

Share bazar kya hai :- Share market या Stock market  एक ऐसा मार्किट जंहा कंपनी के Share की Selling aur Purchasing की जाती है यानि जिस मार्किट के अन्दर कंपनीज के Share को खरीदा और बेचा जाता है उसे  Share market या Stock market कहते है Share मार्किट के अंदर बहुत सी कंपनी अपने Share Issue करती है और बहुत से इंवेस्टवेर उन्हें खरीदते है और फिर उन्हें बेचते है और इस प्रक्रिया को Stock Market ट्रेडिंग कहते है Share Market in Hindi Basic knowledge

Penny स्टॉक क्या है Penny Stock में इन्वेस्ट कैसे करे

और यह एक बहुत से लोग बहुत सारा पैसा कमाते है और बहुत से लोग बहुत सारा पैसा डूबा भी देते हैकंपनी के शेयर की कीमत कभी घटती ही तो कभी बढती रहती है इसलिए Share market in hindi बहुत जोखिम वाली मार्किट है क्योकि यदि कोई किसी कंपनी के के Share खरीदता है तो उस इन्वेस्टर की उस कंपनी के लाभ और हानि के अन्दर हिसेदारी हो जाती है तो कंपनी अच्छी परफॉरमेंस के साथ काम कर रही है तो Share का रेट कम नही होगा और इन्वेस्टर को लाभ होगा और कंपनी की परफॉरमेंस अच्छी नही है तो इन्वेस्टर के शेयर रेट कम हो जायेगा  और उसके पैसे डूब जायेंगे

Share Market Type -(Share बाजार के प्रकार)

Stock Market In Hindi language को दो में वर्गीकृत किया गया है |

Primary Market ( प्राथमिक बाजार)

एक कंपनी सबसे पहले आईपीओ की प्रक्रिया द्वारा Primary Market में Share issue करती है और कंपनी ये public या private प्लेसमेंट के माध्यम से करती है जब Share का आवंटन 200 से अधिक व्यक्तियों को किया जाता है वह public प्लेसमेंट होती है और जब आवंटन 200 से कम व्यक्तियों को किया जाता है तो वह private प्लेसमेंट होती है

Secondary Market ( द्वितीयक बाजार)

प्राइमरी मार्किट आईपीओ,फ.पी.ओ. या राईट इश्यू के शेयर्स एलॉट होने के बाद इनकी ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा Secondary Market में जाती है Secondary Market (OTC) और एक्सचेंज ट्रेडेड मार्केट के माध्यम से संचालित होता है OTC बाजार अनौपचारिक बाजार हैं आज भारत में NSE और BSE दो ऐसे स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिनमें ज्यादातर शेयर्स की ट्रेडिंग की जाती है

Nifty क्या होता है पूरी जानकारी Nifty Kya Hota Hai In Hindi

Stock Market से जुड़े जरूरी टर्म्स

अगर आप share market में इन्ट्रेस्ट रखते हैं तो आपको इन टर्म्स को जरूर याद रखना चाहिए—

सेंसेक्स (Sensex)
• निफ्टी (Nifty)
• आईपीओ (IPO)
• म्युच्युअल फंड (Mutual Fund)
• डीमैट अकाउंट (Demat Account)
• ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account)
• Bull
• Bear
• ब्रोकर (Broker)

Share Market में कैसे इन्वेस्ट करें Stock Market me stock Kaise khride

How to trading in share market online in hindi Share Market में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको  Demat Account, Saving Account, Trading Account ओपन करवाने पड़ेंगे  आप Demat Account दो तरीके से ओपन करवा सकते है पहला तरीका आप Demat Account किसी अच्छे से ब्रोकर से अपना Demat Account ओपन करवाए दूसरा तरीका आप किसी बैंक से भी Demat Account  ओपन करवा सकते है लेकिन आप किसी अच्छे ब्रोकर से अपना Demat Account ओपन करवाए क्योकि यदि आप किसी ब्रोकर से Demat Account ओपन करवाते है तो आपको पूरी सुपोर्ट मिलेगी जैसे आपको शुरु में इन्वेस्ट करवा रहे है तो आपको बताया जायेगा की आपको किस तरह Share खरीदने चाहिए आपके लिए बेस्ट Share कौन से है ऐसे आपको बहुत सी जानकारी दी जायगी

और जिस तरह Saving Account के अन्दर अपने पैसे रखते है उसी तरह Demat Account के अन्दर आप अपने Share रखेंगे और इसके बाद Trading Account  आता है Trading Account  अकाउंट भी आप उसी ब्रोकर से ओपन करवा सकते है इस अकाउंट के अन्दर शेयर की ट्रेडिंग करोगे उसके बाद आपके पास एक Saving Account होना चाहिए जो आप किसी बैंक से ओपन करवा सकते है आपका सेविंग अकाउंट Demat Accoun से कनेक्ट रहता है और एक फिक्स अमाउंट इसके अन्दर बंद रहती है जिसे आप निकलवा नही सकते है इस तरह आप Share मार्किट के अन्दर निवेश कर सकते है  share market guide in hindi

Top 20 Brokerage Company Details In Hindi

Important Document 

  • Pen Card
  • Address Proof
  • Cheque Book
  • Photograph
  • Bank Passbook

Best Discount Broker In India In Hindi 2024

Share Market में निवेश करते समय इन 5 बातो का ध्यान रखे Share Market Tips In Hindi

Share market trading tips in hindi यदि कोई भी Stock Market के अन्दर इन्वेस्टमेंट करने जा रहे है तो आपको अच्छे से सोच विचार  करके इन्वेस्ट करे क्योकि इसके अन्दर बहुत जोखिम होती है

और आपका पैसा डूब भी सकता है इसलिए बहुत से लोग share market in hindi  tips सर्च करते है ताकि कुछ अच्छे रिजल्ट मिल सके तो यह हम आपको कुछ Share मार्किट से जुडी टिप्स के बारे में बतायेंगे |

1.सबसे पहले सीखे उसके बाद इन्वेस्ट करे 

यदि आप Stock Market के अन्दर इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो सबसे पहले Share मार्किट के बारे में अच्छी तरह से पढ़े और शेयर मार्किट की सारी जानकारी हासिल करे उसके बाद किसी अच्छे से एक्सपर्ट से अच्छी जानकारी लेकर Share मार्किट के अन्दर इन्वेस्टिंग करे |

2. कम पैसे के साथ शुरु करे 

यदि आप पहली बार Stock Market in hindi में इन्वेस्टमेंट करने जा रहे है तो आपको stock market में   शुरुआत में बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए और जब आप एक्सपर्ट हो जाये और आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस हो जाये तो अपना इन्वेस्टमेंट धीरे धीरे ज्यादा करते जाये|

3. स्टॉक की हिस्ट्री चैक करे 

बहुत से लोग Stock Market में इन्वेस्टमेंट करते है लेकिन फिर भी इसमें फ़ैल हो जाते है क्योंकि वह सही स्टॉक में इन्वेस्टमेंट नहीं करते है इसलिए किसी भी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे है उसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए औउ उसकी उसकी हिस्ट्री के बारे में भी पता होना चाहिए |

क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं Cryptocurrency In Hindi

Share Market Tips In Hindi

4. रिस्क लेने की क्षमता रखें

Share market के अन्दर इन्वेस्टर का Stock Market के ऊपर कोई कंट्रोल नहीं होता है तो आपको रिस्क लेकर ही शेयर मार्किट में बिज़नस कर सकते है इसलिए यदि जब तक आप रिस्क लेकर शेयर मार्किट में बिज़नस नहीं करेंगे तब तक आप इसमें सफल नहीं होगे इसलिए अपने हिसाब से रिस्क ले और अच्छे से सोच समझ कर बिज़नस करे |

5. अपने Goals set करें

यदि आप Stock Market के अंदर इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको अपनी गोल सेट करने होंगे क्योंकि कोई भी Share मार्केट के अंदर इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के अंदर ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा इसलिए Long term goal के साथ इन्वेस्ट करे |

6. अपने Basic Clear करे

Share Market के कुछ basic होते है जैसे किसीक भी subject के कुछ बेसिक होते है उसी तरह share market के भी कुछ बेसिक होते है किसी भी investor को Share मार्किट के अन्दर इन्वेस्ट करने से पहले stock market के basic clear कर लेने चाहिए जिस से share market की अच्छी जानकारी हो जाये |

शेयर बाजार के फायदे Share Market Benefits Hindi

Share market से पैसे कमाने के तरीके Stock Market Basics

Stock market या Stock Market से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसमें अपने हिसाब से रिस्क ले सकते है और रिटर्न ले सकते है और कुछ लोग Stock Market में इन्वेस्टिंग करते है कुछ ट्रेडिंग करते है

1.शेयर का प्राइस बढ़ने पर उसे बेचकर सबसे ज्यादा लोग पैसे कमाते हैं और यह तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर है मैं भी तरीके से लोग पैसे कमाते हैं जैसे;

  • इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)
  • स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading)
  • शोर्ट टर्म ट्रेडिंग (Short Term Trading)
  • लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग (Long Term Trading)

2. जब कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वह अपने शेयर होल्डर्स को Dividend (लाभांश) यानी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा देती है। इसके अलावा कंपनी शेयर के बदले कुछ बोनस भी देती है।

3. Intraday शेयर मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग (Short Selling) करके पैसे कमा सकते हैं।

4. शेयर बाजार के दुसरे सेगमेंट में ट्रेडिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसे;

फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग (Future Market Trading)
ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग (Option Market Trading)
तो यह कुछ तरीके थे जिनसे आप शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।

भारत के टॉप एक्सचेंज के नाम

भारत में कई सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं। लेकिन बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) भारत के दो सबसे बड़े और महत्वपूर्ण स्टॉक एक्सचेंज कहे जाते हैं। इनके अलावा ये भी हैं टॉप एक्सचेंज

  • नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज
  • इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज
  • इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज
  • मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज
  • मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज
  • NSE IFSC
  • कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज

 Share Market में शेयर कब खरीदें कब बेचे Share Market me invest kaise kare

Share Market me Trading Kaise Kare in Hindi अब आपको पता चल गया होगा की  What Is Share Market In Hindi (शेयर मार्केट क्या है ?)  या How To Invest In Stock Market In Hindi तो अब सवाल आता है की शेयर कब खरीदे और कब बचे तो यदि आप रियल में स्टॉक मार्केटिंग के अंदर अपना बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको दिन भर बिज़नेस की न्यूज़ देखनी चाहिए आप को दिन भर Share Market से जुडी एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए

.ताकि आप यहे अंदाजा लगा सके की किस समय शेयर खरीदने चाहिए और किस समय से बेचने चाहिए खरीदने के लिये हर वक्त सही होता है, भले बाजार अपनी ऊँचाई पर हो या निम्नतम स्तर पर लेकिन आप शेयर मार्किट के अन्दर नये है और मार्केट के अंदर ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहे हैं तो अब को मार्केट के अंदर शेयर नहीं खरीदना चाहिए जब कम उतार-चढ़ाव होने लगे उस समय शेयर खरीदे | share market sikhe hindi me

यदि अपने डाउन मार्किट के अन्दर शेयर खरीदे हुए है और तो आप इंतजार करे जब तक थोडा बहुत मार्किट उपर न जाये जब तक और ज्यादा लालच ना करे आपको कुछ प्रॉफिट मिले तो अपने शेयर को बेच दे|

स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे How To Invest In Share Market Hindi

Stock Market में Risk कितना होता है ?

Stock Market Risk In Hindi यदि Stock Market in hindi  के अंदर Risk की बात करें तो  Risk trading के उपर निर्भर करता है इसलिए Stock Market में Trading या Invest से पहले आपको आपकी अपनी Risk लेने की क्षमता पता होनी चाहिए जिस से आप यह सेलेक्ट कर सके की आपको किस तरह की Trading करनी है

जैसे Stock Market में Intraday Trading को सबसे ज्यादा Risk Trade माना जाता है, और Swing Trading को थोड़ी कम रिस्क वाली मानी जाता है, और Long Term Investment यानी Trade को ज्यादा सुरक्षित और low Risk वाला माना जाता है

इस तरह आप अपनी Risk लेने की क्षमता को देख कर Stock Market में Trading कर सकते है |

Share Market से कितना Profit हो सकता है ?

Share Market ka Business Kaise kare बहुत से इन्वेस्टर Stock Market  इन्वेस्ट करते समय यही सोचते है की Share Market से ज्यादा से ज्यादा munafa यानि profit कैसे लिया जाये लेकिन कम risk के साथ अच्छा profit लेने के लिए बहुत अच्छी रणनीति जरूरी है Share Market में investment के लिए विवेक, समझ और रणनीति के साथ-साथ Patience बहुत जरूरी है.

डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे निवेश करे What Is Direct Mutual Fund Hindi

यदि किसी को स्टॉक मार्किट से अच्छी कमाई करनी है और वह अच्छा रिस्क उठा सकता है तो यह जरुरी नही है Long- trem इन्वेस्टमेंट से ज्यादा कमाई हो आप डे ट्रेडिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते है इसमें आपको शर खरीद कर लम्बे समय तक नही रखने पड़ते है उसी दिन शेयर को खरीदते हैं और फायदे में बेच भी देते हैं डे ट्रेडिंग में आप किसी भी शेयर बेच या खरीद सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट भी ले सकते है | Share market me paise kaise kamaye in hindi

Share Market में सबसे ज्यादा कमाई करें वाले भारतीय  Top 5 indian Person

Stock market in hindi meaning आज शेयर मार्किट के अन्दर बहुत से लोग लाखो की कमाई करते है और कुछ लोग तो ऐसे है जो शेयर मार्किट के अन्दर बहुत ज्यादा प्रभाव कर सकते आप यंहा शेयर मार्किट के अन्दर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Top 5 Person के बारे में बतायेंगे |

राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला भारतीय बाजारों में सबसे बड़े investor / trader हैं यह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट  और Rare Enterprises कंपनी के मालिक है  Net worth: US$3 billion (February 2018)

मोहनीश पबराई

मोहनीश पब्राई भारतीय बाजारों में सबसे बड़े investor / trader में से हैं मोहनीश पब्राई के पास Rs. 2,221.6 Cr    की संपत्ति के साथ 20 स्टॉक हैं | Net worth: Rs. 2,221.6 Cr.

Nemish Shah

Nemish Shah Enam Holdings के फाउंडर है और भारतीय बाजारों में सबसे बड़े investor / trader में से हैं Nemish Shah के पास 13 शेयर हैं | Net worth: Rs. 1,046.5 Cr.

आकाश भंसाली

आकाश भंसाली share market की दुनिया में एक प्रसिद्ध invester हैं। वह Enam Holdings Pvt के मालिक भी हैं। लिमिटेड भंसाली के पास commerce में मास्टर डिग्री है और यह एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट है।Net worth: Rs. 765.9 Cr.

डॉली खन्ना

डॉली खन्ना और राजीव खन्ना lower प्रोफाइल वाले भारतीय investor / trader में से हैं जो multibagger pics और आवधिक पोर्टफोलियो मंथन के लिए जाने जाते हैं। Net worth: Rs. 469.9 Cr.

बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक 2021 TOP Multibagger Stocks To Invest In 2021

Share Market की Timing 2024

What Is Stock Market In Hindi (स्टॉक मार्केट क्या है ?)  यदि Share Market in hindi  टाइमिंग की बात कर तो भारतीय शेयर बाजार दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार ओपन रहते है हर सप्ताह में Saturday(शनिवार )और Sunday (रविवार) दोनों दिन बंद रहते है भारतीय त्यौहार के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद हो सकते है लेकिन यदि किसी दिन स्टॉक मार्किट की छुट्टी होती है उस से पहले नोटिस दिया जाता है

और शेयर मार्किट चालू होने की बात करे तो भारतीय शेयर बाजार NSE/BSE Monday से Friday सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (9:15 AM TO 3:30 PM) तक ओपन रहते है

और कमोडिटी बाजार MCX और NCDEX Monday से Friday सुबह 10 बजे से लेकर रात के 11 बजकर 30 मिनट (10:00 AMसे 11:30 PM) तक ओपन रहते है

यदि आप हर रोज की टाइमिंग और Holidays के बारे में पता करना चाहते है तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट    www1.nseindia.com से आप चेक कर सकते है|

IRFC IPO पूरी जानकारी हिंदी में IRFC IPO Review, Analysis In Hindi

Stock Market Holiday List 2024

भारतीय Stock Market दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार ओपन रहते है हर सप्ताह में Saturday(शनिवार )और Sunday (रविवार) दोनों दिन बंद रहते है भारतीय त्यौहार के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद हो सकते है |

share market in hindi

Trading Holidays For Equity (NSE & BSE) 2024

Here is the detailed share market holiday list 2024-

Sr. No. Share Market Holiday 2024 Date Day
1. Republic Day January 26, 2024 Friday
2. Mahashivratri March 08, 2024 Friday
3. Holi March 25, 2024 Monday
4. Good Friday March 29, 2024 Friday
5. Id-Ul-Fitr (Ramadan Eid) April 11, 2024 Thursday
6. Shri Ram Navmi April 17, 2024 Wednesday
7. Maharashtra Day May 01, 2024 Wednesday
8. Bakri Id June 17, 2024 Monday
9. Moharram July 17, 2024 Wednesday
10. Independence Day/Parsi New Year August 15, 2024 Thursday
11. Mahatma Gandhi Jayanti October 02, 2024 Wednesday
12. Diwali Laxmi Pujan* November 01, 2024 Friday
13. Gurunanak Jayanti November 15, 2024 Friday
14. Christmas December 25, 2024 Wednesday

Note: As per NSE Notification, markets to open remain on 20th January 2024, till 3:30PM and declared Trading Holiday on 22nd January 2024, declared under Negotiable Instrument Act.

Holidays Falling on Saturday / Sunday are as Follows

Below-mentioned are the Indian stock market holidays that are falling on Saturday/Sunday-

Sr. No. Holidays Date Day
1. Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti April 14, 2024 Sunday
2. Shri Mahavir Jayanti April 21, 2024 Sunday
3. Ganesh Chaturthi September 07, 2024 Saturday
4. Dussehra October 12, 2024 Saturday
5. Diwali-Balipratipada November 02, 2024 Saturday

Stock Market की सबसे अच्छी बुक हिंदी में

Share Market Books hindi free download यदि आप stock market में इन्वेस्ट करना चाहते है और आपको कुछ नही पता तो अप सबसे पहले कुछ अच्छी stock market in hindi की कुछ अच्छी बुक पढ़े उनसे आपको बहुत हेल्प हो जाएगी इन बुक के अन्दर आपको stock market basic की अच्छी जानकारी मिल जायगी यंहा आपको कुछ share market in hindi की अच्छी बुक के बारे में बतायेंगे आप इनमे से कोई भी बुक पढ़ सकते है |

Stock Market Hindi Book

  1. One Up on Wall Street” by Peter Lynch
  2. The Intelligent Investor” by Benjamin Graham
  3. The Warren Buffett Way” by Robert G. Hagstrom
  4. The Little Book That Beats The Market” by Joel Greenblatt
  5. The Dhandho Investor” by Mohnish Pabrai
  6. The Psychology of Money” by Morgan Housel
  7. The Education of a Value Investor” by Guy Spier
  8. Security Analysis” by Benjamin Graham
  9. Common Stocks and Uncommon Profits” by Philip Fisher
  10. STOCKS TO RICHES” by Parag Parikh

Stock Market पढ़ने के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट और कोर्सिज़

Share Marketing के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट्स और कोर्सिज़ की लिस्ट नीचे दी जा रही है जिनसे आपको Share Market treding Hindi के बारे में जानकारी मिलने के साथ साथ इसमें करियर बनानें में मदद मिल पाएगी-

NCE Academy -NCFM Certification

  •  NCFM Foundation Courses
  • NCFM Intermediate Modules
  •  NCFM Advanced Modules
  •  NSE Academy’s Certified Market Professional (NCMP) Proficiency Certificate

BSE Academy -Certificate Program on Risk Management

  • Certificate Program on Stock Market
  • Certificate Program on Technical Analysis
  • Certificate Program on Bond Market
  • Certificate Program on Equity Research
  • Certificate Program on Investment Banking

Nifty Training Academy -Diploma in Technical Analysis Course/Stock

  • Market Beginners Course
  • Intraday Trading Course
  • Advanced Technical Analysis Course
  • Pure Profit Course with Software

National Institute of Financial Management(NIFM) -PG Diploma in

  • Management (Financial Management)
  • Fellow Programme in Management (FPM)
  • PG Diploma in Research Analyst
  • NIFM Certification Preparation Module
  • NIFM Certified Smart Investor
  • NIFM Certified Technical Analyst

National Institute of Securities Markets (NISM) Certification –National

  • National Series II A: Registrars and Transfer Agents (Corporate) Certification Examination
  • National Series II B: Registrars and Transfer Agents (Mutual Fund) Certification Examination
  • National Series III A: Securities Intermediaries Compliance (Non-Fund) Certification Examination
  • National Series III B: Issuers Compliance Certification Examination
  • National Series IV: Interest Rates Derivatives Certification Examination

Share Market Fundamental Analysis कैसे करे Share market Fundamental Analysis in hindi

Fundamental analysis book in hindi pdf sharehare Market Fundamental Analysis में Share और Share Market से जुड़े तथ्यों के बारे अच्छे स्टडी की जाती है और शेयर मार्किट से सबंधित A to Z जानकारी की स्टडी की जाती है और जब कोई इन्वेस्टर किसी कंपनी के शेयर खरीदता है तो वह कंपनी की बहुत सी चीजे देखता है जैसे वह Company आर्थिक रूप से कितनी STRONG है और comapny किस हिस्ट्री भी चेक की जाती है तो ऐसे में उस शेयर Fundamental Analysis किया जाता है,

Fundamental Analysis और बहुत सी चीजे भी देखी जाती है जैसे वह कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है, फ्यूचर में उस प्रोडक्ट की डिमांड कितनी होगी और उस कंपनी की प्रॉफिट की पॉवर कितनी है और कंपनी ने पिछले कुछ समय में कितना loss या कब कितना profit कमाया और कंपनी के पास कितनी सम्पति, कर्जे और cash flow कितना है इस सभी की अच्छे से स्टडी करना ही Share Market Fundamental Analysis होता है |

Stock Market in hindi का live चार्ट कैसे चेक करे

Share market strategy in hindi यदि शेयर मार्किट का live चार्ट देखना है तो NSE की ओफ्फिसिकल वेबसाइट  https://www.nseindia.com/से इनका live चार्ट देख सकते है तो BSE की ओफ्फिसिकल वेबसाइट  https://www.bseindia.com/ से इनका live चार्ट देख सकते है

लेकिन चार्ट को Analysis करना बहुत मुस्किल है यदि किसी स्टॉक का चार्ट Analysis करना है Share market in hindi news तो कुछ बातो ध्यान रखना होता है जैसे :-

  • Accumulation phase
  • Development phase
  • Delivery phase
  • Fall phase

Accumulation phase :- यह phase को ज्यादातर  company के शुरुवाती दौर में या फिर एक स्थापित company के long time तक गिरावट के बाद देखी जाती है जब कम्पनी पोजीशन recovery की और जाती है  यह    time duration  कुछ माह से कई वर्षो तक हो सकती है|

Development phase:- जब कोई कंपनी लम्बे समय की सुस्ती के बाद अच्छी पोजीशन की और जाती है इस फेज में कंपनी अच्छे लेवल की और बढती है और कारोबार में नियमित रूप से सुधार और नए निवेशक के प्रवेश करने से शेयर में तेजी आती है

Delivery phase:- यह एक ऐसा फेज है जिसके अन्दर Share काफी ओवर-वैल्यूड हो चुके होते है Shares को छोटे Share धारको को बेच दिया जाता है क्योकि अच्छा समय सदैव बरक़रार नहीं रह सकता और एल लबे समय की अच्छी पोजीशन के बाद मंदी आने लगती है वह यही पोजीशन होती है |

Fall phase:- यह एक ऐसा फेज है जिसके अन्दर शेयर बिलकुल गिर जाते है |

होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ के बारे में जानकरी हिंदी में Home First Finance IPO Review, Analysis Hindi

यदि कोई भी  stock market in hindi  में invest करने से पहले चार्ट Analysis करना चाहे तो इन सभी फेज के बारे में पता होना चाहिए

Stock Market और Share Market में क्या अंतर है ?

Difference Between Stock Market and Share Market in Hindi बहुत से लोग Stock Market के बारे में पढ़ते है तो उनके सामने कई बारी  stock market के बारे में भी आता है इसलिए बहुत लोगो को कंफ्यूज रहती है की इन दोनों को एक ही चीज़ को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है तो अलग अलग नाम क्यों है तो दोनों की परिभासा से समझते है की दोनों में क्या अंतर है |

Share In Hindi:-

जब किसी विशेष कंपनी के लिए बात की जाती है तो उसे share कहा जाता है इसमें किसी सिंगल कंपनी संदर्भ में बात होती है |

Stock In Hindi:-

जब कई कंपनियों के शेयरों के संदर्भ में बात होती है वंहा stock शब्द का प्रयोग किया जाता है

Share Market और  stock market के बीच केवल एक छोटा सा ही अंतर है, लेकिन हमारे किए यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है

Top 20 Share Brokers in India 2024

  •   Groww = 7,092,413 (Active Clients)
  •   Zerodha = 6,598,363
  •   Angel One = 5,098,124
  •  Upstox = 2,237,974
  •  ICICIdirect = 1,875,350
  •   Kotak Securities = 1,055,717
  •  HDFC Securities = 1,016,329
  •   Motilal Oswal = 807,786
  •  SBI Securities = 757,635
  •   Paytm Money= 740,285
  •  Sharekhan = 624,891
  •   5paisa = 495,066
  •   IIFL Securities = 413,244
  •   AxisDirect = 325,971
  •   Dhan = 310,070
  •  Geojit = 233,756
  •   Fyers = 204,904
  •   Choice Broking = 195,950
  •   SMC Global = 163,038
  •   Alice Blue = 155,619

Share Market In Hindi FaQ

Q. 1 दिन में Share Market में कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans . आप एक दिन में 100 रुपये से 10,000 रुपये या यहां तक कि 20,000 रुपये भी कमा सकते हैं। लेकिन यह आपके जोखिम लेने पर निर्भर करता है।

Q. शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है?
Ans . शेयर बाज़ार स्टॉक (या शेयर) की खरीद-बिक्री करनेवाले सभी लोगों का सेट है। स्टॉक या शेयर किसी कारोबार पर मालिकाना-हक होने का निशान है, और इसमें पब्लिक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए गए सेक्योरिटी, और स्टॉक जो निजी तरीके से बेचे जाता है, शामिल है। निवेश अक्सर निवेश रणनीति को ध्यान में रखकर किया जाता है।

Share Market का अर्थ क्या है?
Ans . शेयर बाजार बाजारों का एक संग्रह है जहां निवेशकों के बीच शेयरों (व्यवसायों में स्वामित्व के टुकड़े) का कारोबार होता है। शेयर बाजार का उद्देश्य व्यवसायों को स्टॉक जारी करने और बेचकर धन जुटाने की अनुमति देना है, और निवेशकों को स्टॉक खरीदने और बेचकर पैसा बनाने की अनुमति देना है

Q. 1 शेयर कितना होता है?
Ans .एक शेयर कंपनी की पूंजी का सबसे छोटा भाग होता हैं। परिभाषा के तौर पर शेयर का अर्थ होता है, “किसी कंपनी की कुल पूंजी को कई सामान हिस्सों में बांट देने पर जो पूंजी का सबसे छोटा हिस्सा बनता है उस हिस्से को शेयर कहा जाता है।” मान लीजिए जेके लिमिटेड की कुल पूंजी ₹1,000 हैं।

Q. क्या मैं Stock Market में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?
Ans . आप शेयर बाजार में 100 रुपये या इससे भी कम राशि का निवेश कर सकते हैं । हालाँकि, कुछ आवश्यकताएँ हैं। निवेश शुरू करने के लिए आपको अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता सेट करना होगा। इसके अलावा, ये खाते एएमसी के साथ भी आएंगे जिनका आपको अपने खाते को सक्रिय रखने के लिए समय-समय पर भुगतान करना होगा।

Q. क्या मैं Stock Market से रोजाना 1000 कमा सकता हूं?
Ans . अगर आपको शेयर बाजार में गहराई तक जाने का मौका मिलता है, तो आपको पता चलेगा कि ट्रेडिंग जुआ नहीं है, वास्तव में, यह कई लोगों के लिए आय का स्रोत बन जाता है। अब सवाल फिर उठता है कि क्या कोई शेयर बाजार से रोजाना 1000 रुपये कमा सकता है। जवाब है हां ।

Q. भारत में नंबर 1 Stock Market कौन है?
Ans . भारत में सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है? नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। एक्सचेंज का total market capitalization $3 ट्रिलियन से अधिक है, जिससे यह मई 2021 तक दुनिया का 10 वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बन गया है।

Q. भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
Ans . बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज (Baroda Rayon Industries) साल 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर शेयर बना है. इसने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

Q. Share Market की पढ़ाई कैसे करें?
किताबें पढ़ें : किसी भी विषय पर खुद को शिक्षित करने का एक निश्चित तरीका है उस पर लिखी गई किताबें पढ़ना। इसी तरह, आप विभिन्न उपकरणों, निवेश रणनीतियों और यहां तक ​​कि सफल निवेशकों के संस्मरणों के बारे में किताबें पढ़कर शेयर बाजार के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q. शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?
औसत रूप से, एक Share Market निवेशक या ट्रेडर 1 दिन में 1000 रुपये से 10000 रुपये कमा सकता है। लेकिन खासतौर पर यह अमाउंट आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए कैपिटल पर निर्भर करता है। जितना बड़ा अमाउंट आपने निवेश किया होगा उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा पाएंगे।

Q. टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
Ans . टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है ?
1 Tata Steel Limited Share Price – 113 रू …
2 Tata Power Company Limited Share Price – 207 रू …
3 Tata Coffee Limited Share Price 211 रू …
4 Indian Hotels Company Limited Share Price – 309 रू …
5 Tata Motors Limited Share Price – 436 रू …
6 Nelco Limited Share Price – 621 रू

Q. सबसे महंगा कौन सा शेयर है?
Ans . बर्कशायर हैथवे इंक।

महान निवेशक वारेन बफेट के नेतृत्व वाले समूह बर्कशायर हैथवे के पास दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है, जिसमें प्रत्येक शेयर $400,000 से अधिक पर कारोबार कर रहा है।

Q. 100 रुपए से ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
Ans . खाता खोलें: ब्रोकर या म्यूचुअल फंड कंपनी के साथ खाता खोलें । आपको अपने पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी सहित अपना व्यक्तिगत और वित्तीय विवरण प्रदान करना होगा। निवेश: अंत में, रुपये की न्यूनतम निवेश राशि को स्थानांतरित करके म्यूचुअल फंड में निवेश करें। आपके खाते में 100

Q. भारत का सबसे महंगा शेयर कौन सा है?
Ans .एमआरएफ (MRF): सबसे पहला नंबर आता है टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का. यह भारत का सबसे महंगा शेयर है, जिसकी कीमत अभी 1 लाख रुपये के करीब पहुंच चुकी है.

Q. क्या मैं यूट्यूब से शेयर बाजार सीख सकता हूं?
स्टॉक मार्केट की मूल बातें, म्यूचुअल फंड, आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आदि सीखने के लिए सबसे अच्छे अच्छे चैनल है।

Q. मुझे Share Market सीखना है कैसे सीखें?
Ans . शेयर बाजार कैसे सीखें (Share Market kaise sikhe in hindi)
Share Market के बेसिक्स क्लियर करें
फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखे
टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे
शेयर बाजार की किताबें पढ़ें
ऑनलाइन शेयर मार्केट के बेस्ट कोर्स करें
शेयर मार्केट का काम सीखने की कोशिश करें
पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करके सीखें

Q. क्या भारत में Stock Market के लिए कोई कोर्स है?
वित्तीय बाजारों में एनएसई अकादमी प्रमाणन (एनसीएफएम) –

एनएसई कई तरह के पाठ्यक्रम और प्रमाणन प्रदान करने के लिए अन्य संस्थानों के साथ सहयोग करता है। उनके पास एनएसई अकादमी नामक एक संपूर्ण ऑनलाइन शिक्षण मंच है जो शेयर बाजार विषयों पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें इक्विटी, डेरिवेटिव, मुद्राएं और वस्तुएं शामिल हैं।

यदि share market a to z in hindi  के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगे तो शेयर करे और आपको इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे |

3 thoughts on “Share Market Kya Hai In Hindi ( फ्री में सीखे 2024 )”

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

  2. Pingback: Best Discount Broker India In Hindi 2020 बेस्ट शेयर मार्केट ब्रोकर

  3. Best stock trading platform – Tulsi Wealth In Delhi

    Investment is most important for Your Future, So You Must Do to invest in Equity, Because of the Best stock trading platform – Tulsi Wealth In Delhi, For That, you can call now:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top