स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे Share Market Investment Kaise Kare

Last updated on July 24th, 2024 at 03:15 pm

स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे Share Market Investment Kaise Kare | Stock Market Hindi

Share Bazar Kya Hai In Hindi (शेयर मार्केट क्या है ?) Share market के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा कुछ लोगो को तो इसके बारे में अच्छी तरह पता है लेकिन यदि आपको Share market बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको Share market hindi में बतायेंगे और बतायेंगे कि शुरुआत कहाँ से और कैसे की जाये। हम आपको बताते हैं कि Stock Market में आप शुरुआत कैसे करें और किस तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ें। उससे पहले जानते हैं कि शेयर क्या हैं और कैसे जारी किये जाते हैं।

क्योकि बहुत से लोग Stock Market के अन्दर इन्वेस्टमेंट तो शुरु कर देते है लेकिन उसके बारे में जानकारी न होने के करना पैसा डूबा देते है तो कोई भी person यदि Stock Market में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े | Share Market Invest Hindi

शेयर और स्टॉक में अंतर  Difference between share and stock.

अगर आप Stock Market में निवेश करने के इच्छुक हैं तो आपको शेयर और स्टॉक के अंतर के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है |

शेयर क्या है (What is Share )Share कम्पनी का एक छोटा सा पार्ट है | जब कम्पनी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पूँजी की आवश्यकता होती है तो कम्पनी के निर्देशक कर्ज़ा लेने की बजाय कम्पनी का कुछ हिस्सा शेयर्स के रूप में एक्सचेंज में list कर देते हैं जिनसे उनकी कम्पनी के लिए धन का प्रबंध हो जाता है |

इसको एक उदाहरण के रूप में समझने की कोशिश करते हैं मान लो कोई कम्पनी है उसके पास 100 शेयर हैं और उसमे से हम ने 10 शेयर खरीद लिए तो उस कम्पनी में हमारा 10% हिस्सा हो गया | शेयर हमको कम्पनी में मतदान करने अधिकार देता है |

स्टॉक क्या है (What is Stock ) :- Stock Market में स्टॉक एक महत्वपूर्ण unit है | किसी कम्पनी के शेयरों के ग्रुप को स्टॉक कहा जाता है और यह कम्पनी के स्वामित्व को दर्शाता है | जो निवेशक को कम्पनी की assets और dividends का अधिकार देता है | इसका लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज में होता है |

स्टॉक के प्रकार

  • कॉमन स्टॉकस (Common Stock )
  • प्रेफर्ड स्टॉकस (Preferred Stock)
  • लार्ज -कैप स्टॉकस (Large-cap stocks)
  • मिड-कैप स्टॉकस (Mid-Cap Stocks)
  • स्माल-कैप स्टॉकस (Small-Cap Stocks)
  • ग्रोथ स्टॉक्स (Growth Stocks)
  • ब्लू-चिप स्टॉक्स (Blue-chip stocks)

स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट Share Market Invest Hindi

PAN CARD (पैन कार्ड)

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे पहले आपके पास PAN CARD होना जरुरी है क्योकि डीमैट खाता खोलने के लिए, आपके नाम पर पैन कार्ड होना चाहिए। , PAN CARD का फुल फॉर्म PERMANENT ACCOUNT NUMBER होता है, और और भारत में किसी भी Financial transaction के लिए पैन नंबर आवश्यक होता है |

KYC DOCUMENT

KYC का FULL FORM है – Know your customer, और KYC के अंतर्गत आपको आधार कार्ड और अन्य ADDRESS PROOF के UPDATED KYC DOCUMENT मांगे जाते है |

Stock Market निवेश के लिए आपको कम से कम कितने पैसे की जरुरत होगी

जब भी कोई शेयर मर्मे invest करने की सोचता है तो सबसे पहले यही सवाल आता है की इसमें कम से कम कितने रुपये invest कर सकते है तो आपको बता दे की कि आपको स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए ना ही किसी तरह के कम से कम पैसे की कोई लिमिट है, आप 100 रूपये 500 रूपये, जो भी अमाउंट के शेयर खरीदना चाहे, खरीद सकते है, और किसी तरह के कम से कम पैसे की जरूरत हो, ऐसी कोई LIMIT नहीं है,

और बहुत से इन्वेस्टर ये सवाल भी करते है की DEMAT ACCOUNT या TRADING ACCOUNT में क्या कोई मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है तो बता दे की EMAT ACCOUNT में सिर्फ शेयर या स्टॉक जमा होते है, पैसे नहीं,

Sensex क्या है पूरी जानकारी Sensex In Hindi

Stock Market में निवेश करने के लिए 5 स्टेप्स 

1.  डॉक्यूमेंट कम्पलीट करे :- Stock Market में निवेश करने के लिए सबसे पहले पेन कार्ड की आवश्यकता होती है क्योकि डीमैट खाता खोलने के लिए, आपके नाम पर पैन कार्ड होना चाहिए इसके साथ सभी KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए |

2 . अच्छा स्टॉकब्रोकर देखे :- Stock Market में invest करना चाहते है तो कोई अच्छे सा ब्रोकर देखन पड़ेगा आज मार्केट में विभिन्न प्रकार के स्टॉकब्रोकर हैं, जिनमें फुल-सर्विस स्टॉकब्रोकर, डिस्काउंट ब्रोकर, और बैंक आधारित स्टॉकब्रोकर शामिल हैं। इनमें प्रत्येक के अपनी खूबियां और कमियां हैं कोई भी ब्रोकर देखते समय भुत सी चीजे देखनी पड़ती है है जैसे ;

  • ब्रोकरेज शल्क
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
  • एक्सपोज़र
  • ग्राहक सेवा
  • स्टॉक ब्रोकर का ऑफलाइन प्रदर्शन
  •  ट्रेडिंग रिसर्च और टिप्स
  •  ट्रेडिंग प्रोडक्ट की श्रृंखला

Share Market In Hindi शेयर मार्केट क्या है

3. अपनी इन्वेस्टमेंट की लिमिट और जोखिम की लिमिट सेलेक्ट करे :- जब कोई भी person इन्वेस्टमेंट करता है तो उसको अपनी इन्वेस्टमेंट और रिस्क लिमिट के बारे में पता होना चाहिए और Stock Market में ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको निम्नलिखित बातें पता होनी चाहिए: जैसे  Share Market Invest Hindi

  • निवेश का उद्देश्य
  • कैपिटल
  • निवेश की अवधि
  • जोखिम लेने की क्षमता
  • निवेश सेगमेंट (इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी, म्युचुअल फंड)

4. Stock Market में ट्रेडिंग शुरु करे :- जब ट्रेडिंग अकाउंट ओपन हो जाये और सब जानकारी मिल जाये उसके बाद ट्रेडिंग शुरु करे  ऐसे बहुत से मार्केटप्लेस है जंहा से ट्रेडिंग कर सकते है जैसे ;

  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
    • मोबाइल ट्रेडिंग ऐप
    • वेब आधारित ट्रेडिंग प्लेटफार्म
    • टर्मिनल  सॉफ्टवेयर
  • कॉल और ट्रेड
  • ब्रोकर शाखा या फ्रैंचाइज़ ऑफिस जाना

Nifty क्या होता है पूरी जानकारी Nifty Kya Hota Hai In Hindi

शेयर मार्केट ऐप में कैसे निवेश करें

आज शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आप कई ट्रेडिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेडिंग ऐप्स आपके स्टॉकब्रोकर द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

इन ऐप में कुछ विशेषताएं हैं जैसे:

  • मार्केट वॉच लिस्ट
  • चार्ट
  • तकनीकी संकेतक
  • हीट मैप्स
  • मार्केट डेप्थ
  • स्टॉक फंडामेंटल
  • ऑर्डर प्लेस करना

लेकिन ध्यान रखे की मोबाइल ट्रेडिंग ऐप को उपयोग करने से पहले उसका अच्छे से डेमो लें। यह डेमो इसलिए कि आप ऐप का उपयोग कैसे कर सकते हैं और यह सीख सकते हैं कि Stock Market में निवेश कैसे करें।

5. ट्रेडिंग गलतियों से सीखें :- यदि Stock Market में ट्रेडिंग करते है तो बहुत सी गलती है लेकिन गलती होने के बाद उसके बारे में रिसर्च करे जिस से दुबारा वह गलती दुबारा न हो Stock Market में निवेश करते समय की जाने वाली कुछ सामान्य गलतियाँ इस प्रकार हैं:

  • मार्केट की समझ के बिना ट्रेडिंग
  • आँख बंद करके बस दूसरों पर भरोसा करना
  • स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस रूल्स का पालन नहीं करना
  • भावुक होना
  • कोई निकास योजना नहीं

Stock Market में Stock कैसे खरीदेंगे और कैसे बेचेंगे

जब कोई भी शेयर में ट्रेडिंग शुरु करते है तो मन में यही सवाल रहता है की कैसे शेयर खरीदू या फिर कैसे शेयर सेल करू तो आपको बता दे की यह बिलकुल आसान है जब आप किसी ब्रोकर के पास अपना Dement और Trading अकाउंट खोल लेते है, तो आपका ब्रोकर आपको स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए trading Account का User ID और Password देगा, आप उस यूजर ID और पासवर्ड को स्टॉक ब्रोकर के सोफ्टवेयर में चाहे वो कंप्यूटर पर हो या मोबाइल पर Log  इन करते है

और यूजर ID और पासवर्ड की मदद से स्टॉक खरीदने और बेचने का आर्डर अपने ब्रोकर को देते है, और ब्रोकर आपका आर्डर स्टॉक एक्सचेंज (BSE या NSE) में भेजता है,और जैसे ही स्टॉक एक्सचेंज आर्डर को पूरा कर देता है, आपको उस स्टॉक खरीदने के आर्डर को पूरा हो जाने का एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाता है,

शेयर ट्रेडिंग की महत्वपूर्ण बातें Share Market Invest :

  • POA (Power of Attorney) दस्तावेज़ को अच्छी तरह से पढ़ें और विशिष्ट स्थानों पर हस्ताक्षर करें।सभी जगह हस्ताक्षर न करें।
  • कोई स्टॉक ब्रोकर को चुनने से पहले स्टॉकब्रोकर का बैकग्राउंड की जांच करें।
  • ब्रोकर कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट नोट प्राप्त करें, क्योंकि ब्रोकर आपको पहले इन नोट को प्रदान नहीं करता है।
  • दोनों एक्सचेंजों में ब्रोकर की रजिस्ट्रेशन संख्या की जांच करें और उन एक्सचेंजों की संबंधित वेबसाइटों पर उनकी सदस्यता आईडी की जांच करें।
  • स्टॉक मार्केट में हर समय नुकसान से बचने के लिए ‘स्टॉक मार्केट में शुरुआती ट्रेडर द्वारा हमेशा गलतियों से सिख ले |
  • दुसरे की टिप्स के उपर कम ध्यान देना चाहिए
  • मार्किट की अच्छे से रिसर्च करके पैसे लगाने चाहिए

Share (Stock) Market Hindi FAQ

Q. क्या मैं 1 Share खरीद सकता हूँ?
Ans . बेशक, आप 1 Share खरीद सकते हैं; Share की संख्या खरीदने की कोई निचली या ऊपरी सीमा नहीं है।

Q. Share कितना होता है?
Ans . एक Share कितना भी हो सकता है कंपनी पर निर्भर करता है |

Q. Stock Market में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
Ans . Share 1 रुपये से 90,000 रुपये प्रति Share की कीमत सीमा में उपलब्ध हैं। तो यह आप पर निर्भर करता है कि Share खरीदने के लिए आपके पास कितने पैसे हैं।

Q. लंबी अवधि के लिए Share कैसे खरीदें?
Ans . यह प्रक्रिया शेयर खरीदने से अलग नहीं है। आपको बस अपने Share और निवेश को लंबे समय तक बनाए रखना है। लंबा समय व्यक्तिपरक है। पूरी तरह से शोध करके उन शेयरों को चुनें जिन्हें आप सावधानी से खरीद रहे हैं।

Q. Stock Market में शुरआत कैसे करें?
Ans . आपको Share बाजार के मूल सिद्धांतों और प्रक्रियाओं को समझने की जरूरत है। आरंभ करने के लिए, निर्धारित करें कि आप शेयरों और निवेश लक्ष्यों में निवेश करने के लिए कितना तैयार हैं। फिर आप एक ब्रोकर के साथ रजिस्टर कर सकते हैं और अपना डीमैट और बिजनेस अकाउंट शुरू कर सकते हैं।

Q. Share Bazar Kya Hai पैसे कैसे कमाए?
Ans . जब भी आप Share अर्जित करते हैं, तो आपको मूल रूप से शेयर बाजार से धन उत्पन्न करने के लिए केवल मजबूत शेयरों का चयन करना चाहिए। आपको देखना चाहिए कि कंपनी हर साल अच्छी कमाई करती है या नहीं। केवल निरंतर लाभ और राजस्व विकास वाली कंपनी में ही निवेश करना चाहिए।

Q. Share मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans . ब्रोकर नियुक्त करें:
निवेश की पुस्तकें पढ़ें:
फाइनेंशियल आर्टिकल पढ़ें
मेंटर खोजें:
अध्ययन सफल निवेशक:
बाजार की निगरानी और विश्लेषण:
सेमिनार में भाग लें और कक्षाएं लें: .
अपनी गलतियों से सीखें:

Q. मैं फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीख सकता हूं?
Ans . यूट्यूब पर विडियो देख कर शेयर मार्किट सिख सकते है इसके साथ बुक पढ़ सकते है |

Q. अपना पहला Share कैसे खरीदें?
Ans . डीमैट और ट्रेडिंग खाता बनाना पड़ता है क्योकि Share खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होगी। क्योंकि इसके माध्यम से आप कोई भी Share खरीद या बेच सकते हैं. इसलिए अगर Share बाजार में आप Share खरीदना चाहते हैं तो आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग खाता होना आवश्यक है तभी जाकर आप Share बाजार से Share खरीद पाएंगे।

Q. एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
Ans . भारत में, ब्रोकरेज शुल्क ट्रांज़ैक्शन के कुल मूल्य के 0.01% से 0.5% के बीच होता है. उदाहरण के लिए, अगर शेयर की राशि रु. 10,000 है, और ब्रोकरेज शुल्क 0.1% है, तो कुल शुल्क रु. 10.

Q. Share बेचने के कितने दिन बाद पैसा मिलता है?

Ans . जब वह Share खरीदेंगे तो सेम डे पर डीमैट अकाउंट (Demat Account) में ट्रांसफर हो जाएगा. साथ ही शेयर बेचने पर उसी दिन या तुरंत अकाउंट में पैसे चले जाएंगे. मार्केट रेग्युलेटर SEBI की तरफ से जारी कंसल्‍टेशन पेपर में कहा गया कि अगर ‘T+0’ और तुरंत सेटलमेंट को लागू किया जाता है तो लिक्विडिटी की समस्‍या नहीं रहेगी

Q. एक कंपनी के कितने Share खरीद सकते हैं?

Ans . भारत में, कोई भी निवेशक किसी भी कंपनी के जितने चाहे, उतने Share खरीद सकता है। हालांकि, यदि कोई निवेशक किसी कंपनी के 5% से अधिक Share खरीदता है, तो उस पर SEBI के कुछ और नियम लागू होते हैं। इसके अलावा, Share खरीदने के लिए निवेशक के पास पर्याप्त धनराशि होनी चाहिए।

Q. क्या मैं 100 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकता हूं?
Ans . निवेश की कोई सीमा नहीं है। आप 1000 रुपये या 1,00,000 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। पूंजी में कोई सीमा नहीं है।

Q. Share खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ?
Ans . चार्ट पैटर्न देखे …
प्रमोटर होल्डिंग जरूर देखे …
MF / FII / FPI / insurance होल्डिंग …
कंपनी की पुरी जानकारी देखे (About Company) …
कंपनी का मेनेजमेंट कैसा है …
Conclusion.

Q. Share मार्केट किंग कौन है?
Ans .राकेश झुनझुनवाला

यदि आपको यह Share market investment Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top